ETV Bharat / bharat

कन्हैयालाल हत्या मामला: मुंबई की लड़की को धमकी देने वाला जम्मू कश्मीर से गिरफ्तार

उदयपुर के दर्जी कन्हैया लाल की हत्या पर सोशल मीडिया में कमेंट करने पर मुंबई की एक 15 साल की लड़की को धमकाया गया. आरोपी को जम्मू कश्मीर से गिरफ्तार किया गया है (Kashmir resident arrested). उसे तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है.

Kashmir resident arrested
मुंबई की लड़की को धमकी देने वाला जम्मू कश्मीर से गिरफ्तार
author img

By

Published : Jul 12, 2022, 4:11 PM IST

Updated : Jul 12, 2022, 5:19 PM IST

श्रीनगर/मुंबई : राजस्थान के उदयपुर में दर्जी कन्हैया लाल (Kanhaiya Lal) की 28 जून की हत्या पर अपने विचार व्यक्त करते हुए वीडियो पोस्ट करने के बाद मुंबई की 15 वर्षीय लड़की को कथित रूप से जान से मारने और यौन उत्पीड़न की धमकी देने के आरोप में जम्मू कश्मीर के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी.

वीपी रोड पुलिस थाना के अधिकारी ने बताया कि फैयाज अहमद भट (30) को रविवार को केंद्र शासित प्रदेश के बडगाम से पुलिस की मदद से गिरफ्तार किया गया. उन्होंने कहा, 'लड़की को एक जुलाई को तीन नंबरों से जान से मारने और यौन उत्पीड़न की धमकी वाले फोन और व्हाट्सऐप संदेश मिले, जिसके बाद उसके माता-पिता ने अगले दिन शिकायत दर्ज कराई.'

फोन कर धमकाया, मैसेज भी किए : डीसीपी नीलोत्पल ने कहा, 'हमने मामले को बहुत गंभीरता से लिया और 2 जुलाई को प्राथमिकी दर्ज की. चूंकि इस लड़की ने सोशल मीडिया पर अपना मोबाइल फोन नंबर सार्वजनिक रूप से साझा किया है, इसलिए उसे उसके नंबर और व्हाट्सएप पर कॉल और टेक्स्ट के जरिए धमकी दी गई. मुंबई पुलिस की एक विशेष टीम ने भट को गिरफ्तार किया और भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) तथा सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया. व्यक्ति को तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है और आगे की जांच जारी है. लड़की फिलहाल पुलिस सुरक्षा में है. फेसबुक पर उसके एक लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. कन्हैया लाल की हत्या पर 1 जुलाई को पोस्ट की गई सामग्री को फेसबुक पर 1.4 मिलियन बार देखा गया.

कन्हैया लाल की 28 जून को उनकी सिलाई की दुकान के अंदर दो लोगों ने एक धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी थी, जिन्होंने दावा किया था कि वे इस्लाम के अपमान का बदला ले रहे थे. राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने इस मामले में अब तक सात लोगों को गिरफ्तार किया है.

पढ़ें- Udaipur Murder case: कन्हैया लाल हत्याकांड में एक और आरोपी गिरफ्तार...कोर्ट ने पुलिस अभिरक्षा में भेजा

श्रीनगर/मुंबई : राजस्थान के उदयपुर में दर्जी कन्हैया लाल (Kanhaiya Lal) की 28 जून की हत्या पर अपने विचार व्यक्त करते हुए वीडियो पोस्ट करने के बाद मुंबई की 15 वर्षीय लड़की को कथित रूप से जान से मारने और यौन उत्पीड़न की धमकी देने के आरोप में जम्मू कश्मीर के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी.

वीपी रोड पुलिस थाना के अधिकारी ने बताया कि फैयाज अहमद भट (30) को रविवार को केंद्र शासित प्रदेश के बडगाम से पुलिस की मदद से गिरफ्तार किया गया. उन्होंने कहा, 'लड़की को एक जुलाई को तीन नंबरों से जान से मारने और यौन उत्पीड़न की धमकी वाले फोन और व्हाट्सऐप संदेश मिले, जिसके बाद उसके माता-पिता ने अगले दिन शिकायत दर्ज कराई.'

फोन कर धमकाया, मैसेज भी किए : डीसीपी नीलोत्पल ने कहा, 'हमने मामले को बहुत गंभीरता से लिया और 2 जुलाई को प्राथमिकी दर्ज की. चूंकि इस लड़की ने सोशल मीडिया पर अपना मोबाइल फोन नंबर सार्वजनिक रूप से साझा किया है, इसलिए उसे उसके नंबर और व्हाट्सएप पर कॉल और टेक्स्ट के जरिए धमकी दी गई. मुंबई पुलिस की एक विशेष टीम ने भट को गिरफ्तार किया और भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) तथा सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया. व्यक्ति को तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है और आगे की जांच जारी है. लड़की फिलहाल पुलिस सुरक्षा में है. फेसबुक पर उसके एक लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. कन्हैया लाल की हत्या पर 1 जुलाई को पोस्ट की गई सामग्री को फेसबुक पर 1.4 मिलियन बार देखा गया.

कन्हैया लाल की 28 जून को उनकी सिलाई की दुकान के अंदर दो लोगों ने एक धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी थी, जिन्होंने दावा किया था कि वे इस्लाम के अपमान का बदला ले रहे थे. राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने इस मामले में अब तक सात लोगों को गिरफ्तार किया है.

पढ़ें- Udaipur Murder case: कन्हैया लाल हत्याकांड में एक और आरोपी गिरफ्तार...कोर्ट ने पुलिस अभिरक्षा में भेजा

Last Updated : Jul 12, 2022, 5:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.