ETV Bharat / bharat

जुबैर की गिरफ्तारी पर महबूबा बोलीं, सरकार पूरे देश में लागू कर रही कश्मीर मॉडल

ऑल्ट न्यूज के सह-संस्थापक मोहम्मद जुबैर की गिरफ्तारी पर जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. महबूबा ने कहा कि सरकार कश्मीर मॉडल पूरे देश में लागू कर रही है.

Mehbooba Mufti
पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती
author img

By

Published : Jun 28, 2022, 9:08 PM IST

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कहा है कि यह विडंबना है कि एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी7 बैठक में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की रक्षा की बात करते हैं तो दूसरी तरफ ऑल्ट न्यूज़ फैक्ट चेक के सह-संस्थापक मोहम्मद जुबैर (Zubair) को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

सुनिए महबूबा मुफ्ती ने क्या कहा

महबूबा ने कहा कि अनुच्छेद 370 हटने के बाद कश्मीर में केंद्र सरकार द्वारा अपनाई गई प्रक्रिया अब पूरे देश में विरोधियों और पत्रकारों के खिलाफ इस्तेमाल की जा रही है. श्रीनगर में अपने आवास पर मीडिया से बात करते हुए महबूबा ने कहा कि यह कहना दुर्भाग्यपूर्ण है कि भारत, जो दुनिया में अपनी लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए जाना जाता था उसे अब भाजपा सरकार चीन जैसी व्यवस्था की ओर ले जा रही है. मुफ्ती ने कहा कि जुबैर को उसकी सच्ची पत्रकारिता पर रिपोर्टिंग करने के लिए पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

उन्होंने कहा कि जुबैर को दिल्ली पुलिस ने 27 जून को 2020 के एक मामले में तलब किया था. इस मामले में हाई कोर्ट ने गिरफ्तारी से रोक लगा रखी है लेकिन पुलिस ने उसके खिलाफ नया केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी दिल्ली पुलिस के IFSO (इंटेलिजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रेटेजिक ऑपरेशंस) के एक विशेष प्रकोष्ठ द्वारा की गई. जुबैर को धारा 153 और 295ए के तहत गिरफ्तार किया गया है.

पढ़ें- Alt News के संस्थापक जुबैर की गिरफ्तारी का एडिटर्स गिल्ड और एमनेस्टी ने किया विरोध

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कहा है कि यह विडंबना है कि एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी7 बैठक में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की रक्षा की बात करते हैं तो दूसरी तरफ ऑल्ट न्यूज़ फैक्ट चेक के सह-संस्थापक मोहम्मद जुबैर (Zubair) को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

सुनिए महबूबा मुफ्ती ने क्या कहा

महबूबा ने कहा कि अनुच्छेद 370 हटने के बाद कश्मीर में केंद्र सरकार द्वारा अपनाई गई प्रक्रिया अब पूरे देश में विरोधियों और पत्रकारों के खिलाफ इस्तेमाल की जा रही है. श्रीनगर में अपने आवास पर मीडिया से बात करते हुए महबूबा ने कहा कि यह कहना दुर्भाग्यपूर्ण है कि भारत, जो दुनिया में अपनी लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए जाना जाता था उसे अब भाजपा सरकार चीन जैसी व्यवस्था की ओर ले जा रही है. मुफ्ती ने कहा कि जुबैर को उसकी सच्ची पत्रकारिता पर रिपोर्टिंग करने के लिए पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

उन्होंने कहा कि जुबैर को दिल्ली पुलिस ने 27 जून को 2020 के एक मामले में तलब किया था. इस मामले में हाई कोर्ट ने गिरफ्तारी से रोक लगा रखी है लेकिन पुलिस ने उसके खिलाफ नया केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी दिल्ली पुलिस के IFSO (इंटेलिजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रेटेजिक ऑपरेशंस) के एक विशेष प्रकोष्ठ द्वारा की गई. जुबैर को धारा 153 और 295ए के तहत गिरफ्तार किया गया है.

पढ़ें- Alt News के संस्थापक जुबैर की गिरफ्तारी का एडिटर्स गिल्ड और एमनेस्टी ने किया विरोध

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.