ETV Bharat / bharat

कश्मीर: पुलवामा में सेना के एक अधिकारी का हथियार छीनकर भागा युवक, गिरफ्तार - snatching army officers weapon

दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के बेलो इलाके में एक अज्ञात व्यक्ति ने सीआरपी के एक अधिकारी का हथियार छीन लिया और फरार हो गया. पुलिस ने परिवार के सहयोग से उसे गिरफ्तार कर लिया है.

army officer's weapon snatched
सेना अधिकारी का हथियार छीना
author img

By

Published : Jan 1, 2023, 4:19 PM IST

Updated : Jan 1, 2023, 7:52 PM IST

आरोपी को पकड़ने के लिए चेकिंग अभियान

कश्मीर: दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के बेलो इलाके में एक अज्ञात व्यक्ति ने सीआरपी के एक अधिकारी का हथियार छीन लिया और फरार हो गया. घटना के बाद सेना ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है.

सेना के संसाधनों के अनुसार, CRPF 183 बटालियन कंपनी बेलो पर पेट्रोलिंग/नाका कर रही थी, इरफ़ान गनी पुत्र बशीर अहमद गनी ने असी बलीर का हथियार छीन लिया और मौके से भाग गया. अब 44RR ने सीआरपीएफ और एसओजी पुलवामा के साथ पूरे इलाके को घेर लिया.

पढ़ें: आर्मी चीफ मनोज पांडे ने LoC पर जवानों से की मुलाकात, बढ़ाया हौसला

इस मामले में कश्मीर के एडीजीपी ने कहा, 'पुलिस ने परिवार के सहयोग से करीब 25 साल के इरफान बशीर गनी को पुलवामा के नीचे से एके-47 राइफल सहित पकड़ लिया और उसे वापस लाया गया है. राइफल को उसने आज सीआरपीएफ जवानों से छीन लिया था. जांच चल रही है. हम परिवार की भूमिका की सराहना करते हैं.'

आरोपी को पकड़ने के लिए चेकिंग अभियान

कश्मीर: दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के बेलो इलाके में एक अज्ञात व्यक्ति ने सीआरपी के एक अधिकारी का हथियार छीन लिया और फरार हो गया. घटना के बाद सेना ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है.

सेना के संसाधनों के अनुसार, CRPF 183 बटालियन कंपनी बेलो पर पेट्रोलिंग/नाका कर रही थी, इरफ़ान गनी पुत्र बशीर अहमद गनी ने असी बलीर का हथियार छीन लिया और मौके से भाग गया. अब 44RR ने सीआरपीएफ और एसओजी पुलवामा के साथ पूरे इलाके को घेर लिया.

पढ़ें: आर्मी चीफ मनोज पांडे ने LoC पर जवानों से की मुलाकात, बढ़ाया हौसला

इस मामले में कश्मीर के एडीजीपी ने कहा, 'पुलिस ने परिवार के सहयोग से करीब 25 साल के इरफान बशीर गनी को पुलवामा के नीचे से एके-47 राइफल सहित पकड़ लिया और उसे वापस लाया गया है. राइफल को उसने आज सीआरपीएफ जवानों से छीन लिया था. जांच चल रही है. हम परिवार की भूमिका की सराहना करते हैं.'

Last Updated : Jan 1, 2023, 7:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.