किशनगंज: बिहार के सीमावर्ती किशनगंज जिले में शिक्षा विभाग का नया कारनामा उजागर हुआ है. यहां सातवीं कक्षा के अर्धवार्षिक परीक्षा में एक प्रश्न पूछा गया जिसे देखकर सभी हैरान हैं. बिहार शिक्षा बोर्ड द्वारा सरकारी स्कूलों के कक्षा 7 के प्रश्न पत्र में दावा किया गया है कि कश्मीर भारत का हिस्सा नहीं है, बल्कि एक अलग देश (Kashmir Separate Nation In Kishanganj School Exam) है. छात्रों से परीक्षा में यह प्रश्न पूछा गया कि पांच देशों- चीन, नेपाल, इंग्लैंड, कश्मीर और भारत के लोगों को क्या कहा जाता है.
ये भी पढ़ें- OMG! उर्दू के टीचर से जंचवा दी साइकोलॉजी की कॉपियां, समझ से परे प्रिंसिपल की दलील
कश्मीर को बताया अगल राष्ट्र: बता दें कि जिले के माध्यमिक विद्यालयों में सर्व शिक्षा अभियान के तहत परीक्षा आयोजित की जा रही है. जो राज्य में बिहार शिक्षा परियोजना परिषद (बीईपीसी) द्वारा देखी जाती है. ऐसा नहीं है कि यह पहली बार हुआ है, इससे पूर्व 2017 में भी इस तरह का मामला प्रकाश में आया था और इसी प्रश्न को तब भी पूछा गया था. तब काफी हाय तौबा मची थी और मानवीय भूल बताया गया था.
पहले भी हो चुके हैं इस तरह के कारनामें: इस पूरे मामले पर आशा लता मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक का कहना है कि ऐसा नहीं होना चाहिए और शिक्षक द्वार भी इस तरह की भूल का बार-बार होना सही नहीं है. एक शिक्षक ने कहा कि कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है. वहीं पूरा मामला सामने आने के बाद बीजेपी के नेता गर्म हैं. भाजपा जिला अध्यक्ष सुशांत गोप ने कहा कि 'कश्मीर के लिए भारत के कितनी मां की गोद सूनी हो चुकी है और एक साजिश के तहत बिहार में इस तरह का कृत्य किया जा रहा है.'
बीजेपी हुई आक्रामक: बीजेपी युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष अंकित सिंह ने कहा कि पूरे मामले से केंद्रीय शिक्षा मंत्री को अवगत करवाया जाएगा और जिसने भी इस तरह का प्रश्न सेट किया है, उस पर कार्रवाई होनी चाहिए. वहीं पूरे मामले पर जिला शिक्षा पदाधिकारी से जब बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने कैमरा पर कुछ भी कहने से इंकार कर दिया.
ये भी पढ़ें- शिक्षा विभाग का कारनामा: बायट के पूर्व प्राचार्य पर नहीं हुई आज तक कार्रवाई, दो-दो बार हुआ प्रपत्र 'क' का गठन