त्रिशूर : करुवन्नूर सहकारी बैंक घोटाले के मामले में विरोध करने वाले सीपीएम के पूर्व सदस्य सुजेश कन्नत ( Sujesh Kannat) वापस अपने घर लौट आए हैं. वह शनिवार से लापता थे.
सत्तारूढ़ वाम दल के पूर्व शाखा सचिव सुजेश कन्नत, पार्टी नियंत्रित करुवन्नूर सहकारी बैंक में कथित 100 करोड़ रुपये के ऋण घोटाले के विरोध में सबसे आगे थे. सुजेत के लापता होने पर उनके परिवार ने रविवार को पुलिस से संपर्क किया और कहा कि वह शनिवार शाम को अपनी कार में घर से निकले थे उसके बाद से कोई संपर्क नहीं हुआ है. पुलिस ने परिवार से शिकायत मिलने के बाद जांच शुरू की थी.
ये भी पढ़ें - कांग्रेस के बाद, क्या केरल माकपा अब भाजपा पर लगा रही निशाना?
सुजेत के लापता होने पर उनके परिवार ने रविवार को पुलिस से संपर्क किया और कहा कि वह शनिवार शाम को अपनी कार में घर से निकले थे उसके बाद से कोई संपर्क नहीं हुआ है. पुलिस ने परिवार से शिकायत मिलने के बाद जांच शुरू की थी.
बता दें कि कन्नत और अन्य स्थानीय ग्राहकों सहित कई लोगों ने बैंक के कामकाज को लेकर गड़बड़ी की आशंका जताई थी. इसीक्रम में हाल ही में वहां एक ऑडिट किया गया था, जिसमें कथित तौर पर आरोप सही पाए गए थे. बैंक में निरीक्षण के दौरान यह भी पाया गया कि स्थानीय ग्राहकों द्वारा उनकी जानकारी के बिना गिरवी रखी गई संपत्ति पर ऋण स्वीकृत किया गया था और कुछ चुनिंदा खातों में कई बार ऋण राशि जमा की गई थी.