ETV Bharat / bharat

करतारपुर : सीएम चन्नी ने इमरान खान को कहा शुक्रिया, भाजपा ने मोदी को दिया श्रेय - गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब

पंजाब के मुख्यमंत्री सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने अपनी कैबिनेट के साथ श्री करतारपुर साहिब के दर्शन किए. भारत लौटने के बाद उन्होंने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का शुक्रिया अदा किया. साथ ही उन्होंने भारत और पाकिस्तान से करतारपुर जाने के लिए परमिशन प्रक्रिया को आसान बनाने का आग्रह किया.

करतारपुर साहिब
करतारपुर साहिब
author img

By

Published : Nov 18, 2021, 9:31 PM IST

चंडीगढ़ : सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव की जयंती गुरुपर्व के अवसर पर करतारपुर कॉरिडोर को तीन दिनों के लिए खोला गया है. पाकिस्तान स्थित गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब में मत्था टेकने लिए श्रद्धालुओं का जत्था करतारपुर कॉरिडोर के रास्ते पहुंच रहा हैं. गुरुवार को दूसरे दिन श्री करतारपुर साहिब में राजनीतिक लोगों का जमावड़ा लगा रहा. पंजाब के विधायकों और मंत्रियों ने करतारपुर कॉरिडोर का रुख किया.

सबसे पहले पंजाब भाजपा के अध्यक्ष अश्विनी शर्मा और भाजपा नेता हरजीत ग्रेवाल अपने समर्थकों और कार्यकर्ताओं के साथ करतारपुर साहिब पहुंचे. इसके बाद पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी अपने मंत्रियों और कांग्रेस विधायकों के साथ श्री करतारपुर साहिब पहुंचे और ऐतिहासिक गुरुद्वारे में मत्था टेका.

पंजाब के कैबिनेट मंत्री मनप्रीत सिंह बादल, राणा गुरजीत सिंह, महेंद्र सिंह केपी, विजय इंद्र सिंगला, विधायक बरिंदरमीत सिंह परिवार समेत श्री करतारपुर साहिब के दर्शन किए.

प्रधानमंत्री को करतारपुर कॉरिडोर खोलने का श्रेय

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अश्विनी शर्मा ने पाकिस्तान स्थित गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब के दर्शन करने के बाद लौटते समय कहा कि करतारपुर कॉरिडोर खोलने का श्रेय देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाता है, जिन्होंने संगत की भावनाओं को देखते हुए करतारपुर कॉरिडोर खोला.

सीएम चन्नी ने इमरान खान को कहा शुक्रिया

सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने अपने परिवार के साथ श्री करतारपुर साहिब के दर्शन किए. भारत लौटने के बाद उन्होंने कहा, मैं पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का शुक्रिया अदा करता हूं. हमारी मांग है कि व्यापार के लिए भी पाकिस्तान के बॉर्डर को खोला जाना चाहिए.

सीएम चन्नी ने बॉर्डर पर परमिशन को आसान करने की वकालत भी की. उन्होंने कहा, 'अभी करतारपुर जाने के लिए परमिशन लेने की प्रक्रिया बेहद मुश्किल है. हमारी मांग है कि परमिशन के तरीके को और आसान बनाया जाना चाहिए.'

वीआईपी कल्चर से परेशान हुए आम लोग

वहीं, श्री करतारपुर साहिब पर पहुंचे श्रद्धालुओं में वीआईपी कल्चर को लेकर रोष देखने को मिला. उन्होंने कहा कि सरकार वीआईपी कल्चर को बढ़ावा दे रही है. वीआईपी लोग बिना किसी रोक-टोक से करतारपुर साहिब जा रहे हैं, जिससे आम संगत को परेशानी उठानी पड़ रही है.

यह भी पढ़ें- पंजाब के मंत्रियों के साथ सीएम चन्नी ने करतारपुर साहिब में टेका मत्था

वीआईपी कल्चर को लेकर अकाली दल के नेता प्रेम सिंह चंदूमाजरा ने कहा कि आम जनता भी जा रही है और किसी के लिए कोई पक्ष-पात नहीं है, सभी जाएं और दर्शन करें.

चंडीगढ़ : सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव की जयंती गुरुपर्व के अवसर पर करतारपुर कॉरिडोर को तीन दिनों के लिए खोला गया है. पाकिस्तान स्थित गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब में मत्था टेकने लिए श्रद्धालुओं का जत्था करतारपुर कॉरिडोर के रास्ते पहुंच रहा हैं. गुरुवार को दूसरे दिन श्री करतारपुर साहिब में राजनीतिक लोगों का जमावड़ा लगा रहा. पंजाब के विधायकों और मंत्रियों ने करतारपुर कॉरिडोर का रुख किया.

सबसे पहले पंजाब भाजपा के अध्यक्ष अश्विनी शर्मा और भाजपा नेता हरजीत ग्रेवाल अपने समर्थकों और कार्यकर्ताओं के साथ करतारपुर साहिब पहुंचे. इसके बाद पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी अपने मंत्रियों और कांग्रेस विधायकों के साथ श्री करतारपुर साहिब पहुंचे और ऐतिहासिक गुरुद्वारे में मत्था टेका.

पंजाब के कैबिनेट मंत्री मनप्रीत सिंह बादल, राणा गुरजीत सिंह, महेंद्र सिंह केपी, विजय इंद्र सिंगला, विधायक बरिंदरमीत सिंह परिवार समेत श्री करतारपुर साहिब के दर्शन किए.

प्रधानमंत्री को करतारपुर कॉरिडोर खोलने का श्रेय

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अश्विनी शर्मा ने पाकिस्तान स्थित गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब के दर्शन करने के बाद लौटते समय कहा कि करतारपुर कॉरिडोर खोलने का श्रेय देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाता है, जिन्होंने संगत की भावनाओं को देखते हुए करतारपुर कॉरिडोर खोला.

सीएम चन्नी ने इमरान खान को कहा शुक्रिया

सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने अपने परिवार के साथ श्री करतारपुर साहिब के दर्शन किए. भारत लौटने के बाद उन्होंने कहा, मैं पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का शुक्रिया अदा करता हूं. हमारी मांग है कि व्यापार के लिए भी पाकिस्तान के बॉर्डर को खोला जाना चाहिए.

सीएम चन्नी ने बॉर्डर पर परमिशन को आसान करने की वकालत भी की. उन्होंने कहा, 'अभी करतारपुर जाने के लिए परमिशन लेने की प्रक्रिया बेहद मुश्किल है. हमारी मांग है कि परमिशन के तरीके को और आसान बनाया जाना चाहिए.'

वीआईपी कल्चर से परेशान हुए आम लोग

वहीं, श्री करतारपुर साहिब पर पहुंचे श्रद्धालुओं में वीआईपी कल्चर को लेकर रोष देखने को मिला. उन्होंने कहा कि सरकार वीआईपी कल्चर को बढ़ावा दे रही है. वीआईपी लोग बिना किसी रोक-टोक से करतारपुर साहिब जा रहे हैं, जिससे आम संगत को परेशानी उठानी पड़ रही है.

यह भी पढ़ें- पंजाब के मंत्रियों के साथ सीएम चन्नी ने करतारपुर साहिब में टेका मत्था

वीआईपी कल्चर को लेकर अकाली दल के नेता प्रेम सिंह चंदूमाजरा ने कहा कि आम जनता भी जा रही है और किसी के लिए कोई पक्ष-पात नहीं है, सभी जाएं और दर्शन करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.