बेंगलुरु : कर्नाटक के दावणगेरे जिले में नासिक से आने वाली प्याज पर रोक लगा दी गई है. जिला प्रशासन ने यह फैसला लिया है. दावणगेरे जिला प्रशासन अब केवल विभिन्न राज्यों के 15 से अधिक जिलों से प्याज का आयात करेगा. हालांकि, जिला प्रशासन की तरफ से खाद्य आपूर्ति पर कोई प्रतिबंध नहीं लगाया गया है.
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मामलों में वृद्धि के कारण सांगली, पुणे और नासिक से प्याज का आयात पिछले दो महीनों से रुका हुआ है.
दावणगेरे जिला प्रशासन ने महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मामलों में तेजी से वृद्धि को देखते हुए प्याज पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया. बता दें कि पिछले साल नासिक से आई प्याज लदी लॉरी के कारण दावणगेरे जिले में कोरोना वायरस फैला था, क्योंकि लॉरी का ड्राइवर कोरोना पॉजिटिव मिला था.
यह भी पढ़ें- संकट के लिए मोदी सरकार की जनविरोधी नीतियां जिम्मेदार: राहुल
इसके बाद लॉरी के साथ यात्रा करने वाले 60 से अधिक लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे. यही वजह है कि इस बार जिला प्रशासन सतर्क हो गया है और महाराष्ट्र से प्याज के आयात पर प्रतिबंध लगा दिया है.