बेंगलुरु : असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा द्वारा ऐसे सभी संस्थानों को अपने कार्यालय खोलने की अनुमति दी गई थी जिनके सभी कर्मचारियों का टीकाकरण हो गया है. सरमा के बाद अब कर्नाटक के डिप्टी सीएम डॉ सीएन अश्वथ नारायण ने कहा है कि 18 साल से ऊपर के लोगों के टीकाकरण अभियान के आधार पर यह तय किया जाएगा कि कपंनियों के कार्यलयों को कब खोला जाए.
उन्होंने कहा, 'फिलहाल स्कूल-कॉलेज बंद हैं.18 साल से ऊपर के लोगों के टीकाकरण अभियान के आधार पर यह तय किया जाएगा कि आगे कैसे बढ़ना है... हालांकि, सरकार ने इस पर कुछ भी तय नहीं किया है, हम चर्चा के बाद इस पर विचार करेंगे.
डिप्टी सीएम ने कहा कि फिलहाल कंपनियां बिना कर्मचारियों के काम कर रही हैं. या फिर उनकी कर्मी घर से काम कर रहे हैं.
वहीं दूसरी ओर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने उन सभी संस्थानों को अपने कार्यालय खोलने की अनुमति दी थी, जिनके सभी कर्मचारियों का टाकीकरण हो गया है.
पढ़ें - असम में कार्यालय खोलने को लेकर अहम निर्णय, अन्य राज्य के लिए बन सकता है नजीर
उन्होंने हाल ही में कहा था 'राज्य के सरकारी और निजी कार्यालय (government and private offices) जिनके सभी कर्मचारियों का टीकाकरण (Vaccination of all employees) हो चुका है, वह एक जुलाई से अपने सामान्य समय के अनुसार पूरे स्टॉफ के साथ अपने कार्यों का संपादन कर सकते हैं.'