ETV Bharat / bharat

कर्नाटक: लिंगायत महंत आत्महत्या मामले में 3 गिरफ्तार - रामनगर के एसपी संतोष बाबू

लिंगायत महंत की आत्महत्या के मामले में मठ के एक महंत समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उक्त जानकारी रामनगर के एसपी संतोष बाबू (Ramnagar SP Santosh Babu) ने दी.

3 arrested in suicide case
आत्महत्या मामले में 3 गिरफ्तार
author img

By

Published : Oct 30, 2022, 10:52 PM IST

रामनगर : कर्नाटक के लिंगायत महंत की आत्महत्या के मामले में मठ के एक महंत समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. रामनगर के एसपी संतोष बाबू (Ramnagar SP Santosh Babu) ने यह जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि कंचुगल बंदे मठ के लिंगायत संत बसवलिंग स्वामी (45) को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में कन्नूर मठ के मृत्युंजय स्वामी, मठ में काम करने वाले अधिवक्ता महादेवैया और डोड्डाबल्लापुर की एक 21 वर्षीय महिला को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है.

उन्होंने बताया कि मठ को लेकर दोनों महंतों के बीच मनमुटाव था. इसी के तहत कन्नूर स्वामी, लड़की और अन्य लोगों ने साजिश रचकर वीडियो बनाया था. उन्होंने कहा कि जांच के बाद ही पता चलेगा कि नाराजगी की वजह क्या है. फिलहाल तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

ये भी पढे़ं - पुलिस जांच में खुलासा : हनी ट्रैप कर लिंगायत संत को खुदकुशी के लिए किया गया मजबूर

रामनगर : कर्नाटक के लिंगायत महंत की आत्महत्या के मामले में मठ के एक महंत समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. रामनगर के एसपी संतोष बाबू (Ramnagar SP Santosh Babu) ने यह जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि कंचुगल बंदे मठ के लिंगायत संत बसवलिंग स्वामी (45) को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में कन्नूर मठ के मृत्युंजय स्वामी, मठ में काम करने वाले अधिवक्ता महादेवैया और डोड्डाबल्लापुर की एक 21 वर्षीय महिला को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है.

उन्होंने बताया कि मठ को लेकर दोनों महंतों के बीच मनमुटाव था. इसी के तहत कन्नूर स्वामी, लड़की और अन्य लोगों ने साजिश रचकर वीडियो बनाया था. उन्होंने कहा कि जांच के बाद ही पता चलेगा कि नाराजगी की वजह क्या है. फिलहाल तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

ये भी पढे़ं - पुलिस जांच में खुलासा : हनी ट्रैप कर लिंगायत संत को खुदकुशी के लिए किया गया मजबूर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.