ETV Bharat / bharat

कर्नाटक भाजपा एकजुट, येदियुरप्पा के नेतृत्व में अच्छा काम कर रही राज्य सरकार : अरुण सिंह - Arun Singh

कर्नाटक में नेतृत्त्व परिवर्तन की अटकलों के बीच राज्य के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा को हटाने की बात से इनकार करने के कुछ दिन बाद भाजपा महासचिव अरुण सिंह बुधवार को राज्य के दौरे पर पहुंचे हैं. इस दौरान अरुण सिंह ने कहा कि पार्टी की राज्य इकाई एकजुट है और मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा (Chief Minister B. S. Yediyurappa) के नेतृत्व में राज्य सरकार अच्छा काम कर रही है. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर...

अरुण सिंह
अरुण सिंह
author img

By

Published : Jun 16, 2021, 5:52 PM IST

Updated : Jun 16, 2021, 7:36 PM IST

बेंगलुरु : कर्नाटक भाजपा के राष्ट्रीय प्रभारी महासचिव अरुण सिंह (Arun Singh) ने बुधवार को कहा कि पार्टी की राज्य इकाई एकजुट है और मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा (Chief Minister B. S. Yediyurappa) के नेतृत्व में राज्य सरकार अच्छा काम कर रही है. राज्य के तीन दिवसीय दौरे पर आए सिंह ने येदियुरप्पा को हटाने के लेकर कुछ वर्गों के में चल रही अटकलों के बीच नेतृत्व में बदलाव को लेकर प्रत्यक्ष रूप से कोई बयान नहीं दिया और कहा कि वह इस मुद्दे पर पहले ही बोल चुके हैं.

सिंह ने एक सवाल के जवाब में कहा, 'हमारे पार्टी कार्यकर्ता, मंत्री और विधायक एकजुट हैं . किसी तरह का कोई मतभेद नहीं है.' सिंह ने शहर में आने पर पत्रकारों से कहा कि उन्होंने पार्टी विधायकों से कहा है कि वे मीडिया में कोई बयान न दें और अगर उनकी कुछ चिंताएं हैं तो व्यक्तिगत रूप से नेतृत्व से बात करें.

उन्होंने विधायकों से कहा, 'अपने निर्वाचन क्षेत्र में काम करें. अपने लोगों के लिये काम करें और पार्टी के कार्यों को आगे ले जाएं.' सिंह ने कहा कि येदियुरप्पा के नेतृत्व में अच्छा काम हो रहा है. नेतृत्व में बदलाव के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि 'इस पर मुझे जो कहना था, कई बार कह चुका हूं. बार-बार इस बारे में पूछने का कोई मतलब नहीं है.'

सिंह ने हाल ही में मुख्यमंत्री को बदलने से इनकार कर दिया था और कहा था कि येदियुरप्पा शीर्ष पद पर बने रहेंगे. पिछले कुछ समय से अटकलें लगाई जा रही हैं कि सत्तारूढ़ भाजपा का एक वर्ग येदियुरप्पा हटाने की कोशिश कर रहा है.

कांग्रेस ने अरुण सिंह के कर्नाटक दौरे पर निशाना साधा
भाजपा महासचिव और कर्नाटक के प्रभारी अरुण सिंह के राज्य के दौरे पर निशाना साधते हुए कांग्रेस ने बुधवार को कहा कि लोगों की सेवा करने की बजाय वह पार्टी में अंदरूनी कलह को सुलझाने आए हैं.

सिंह के दौरे से पहले कर्नाटक कांग्रेस ने ट्वीट किया कि अरुण सिंह, आप यहां 'प्लेटफॉर्म पंचायत बैठक' के लिए आ रहे हैं, लेकिन आपके पास लोगों की शिकायतें सुनने का समय नहीं है? सत्ता में आने के पहले दिन से ही, यह सरकार अपनी उपलब्धियों के कारण नहीं, बल्कि अंतर्कलह की वजह से सुर्खियों में रही है.

विपक्षी दल ने आरोप लगाया कि जब राज्य में गंभीर समस्याएं थीं तब भारतीय जनता पार्टी की अंदरूनी कलह चरम पर थी.

बेंगलुरु : कर्नाटक भाजपा के राष्ट्रीय प्रभारी महासचिव अरुण सिंह (Arun Singh) ने बुधवार को कहा कि पार्टी की राज्य इकाई एकजुट है और मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा (Chief Minister B. S. Yediyurappa) के नेतृत्व में राज्य सरकार अच्छा काम कर रही है. राज्य के तीन दिवसीय दौरे पर आए सिंह ने येदियुरप्पा को हटाने के लेकर कुछ वर्गों के में चल रही अटकलों के बीच नेतृत्व में बदलाव को लेकर प्रत्यक्ष रूप से कोई बयान नहीं दिया और कहा कि वह इस मुद्दे पर पहले ही बोल चुके हैं.

सिंह ने एक सवाल के जवाब में कहा, 'हमारे पार्टी कार्यकर्ता, मंत्री और विधायक एकजुट हैं . किसी तरह का कोई मतभेद नहीं है.' सिंह ने शहर में आने पर पत्रकारों से कहा कि उन्होंने पार्टी विधायकों से कहा है कि वे मीडिया में कोई बयान न दें और अगर उनकी कुछ चिंताएं हैं तो व्यक्तिगत रूप से नेतृत्व से बात करें.

उन्होंने विधायकों से कहा, 'अपने निर्वाचन क्षेत्र में काम करें. अपने लोगों के लिये काम करें और पार्टी के कार्यों को आगे ले जाएं.' सिंह ने कहा कि येदियुरप्पा के नेतृत्व में अच्छा काम हो रहा है. नेतृत्व में बदलाव के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि 'इस पर मुझे जो कहना था, कई बार कह चुका हूं. बार-बार इस बारे में पूछने का कोई मतलब नहीं है.'

सिंह ने हाल ही में मुख्यमंत्री को बदलने से इनकार कर दिया था और कहा था कि येदियुरप्पा शीर्ष पद पर बने रहेंगे. पिछले कुछ समय से अटकलें लगाई जा रही हैं कि सत्तारूढ़ भाजपा का एक वर्ग येदियुरप्पा हटाने की कोशिश कर रहा है.

कांग्रेस ने अरुण सिंह के कर्नाटक दौरे पर निशाना साधा
भाजपा महासचिव और कर्नाटक के प्रभारी अरुण सिंह के राज्य के दौरे पर निशाना साधते हुए कांग्रेस ने बुधवार को कहा कि लोगों की सेवा करने की बजाय वह पार्टी में अंदरूनी कलह को सुलझाने आए हैं.

सिंह के दौरे से पहले कर्नाटक कांग्रेस ने ट्वीट किया कि अरुण सिंह, आप यहां 'प्लेटफॉर्म पंचायत बैठक' के लिए आ रहे हैं, लेकिन आपके पास लोगों की शिकायतें सुनने का समय नहीं है? सत्ता में आने के पहले दिन से ही, यह सरकार अपनी उपलब्धियों के कारण नहीं, बल्कि अंतर्कलह की वजह से सुर्खियों में रही है.

विपक्षी दल ने आरोप लगाया कि जब राज्य में गंभीर समस्याएं थीं तब भारतीय जनता पार्टी की अंदरूनी कलह चरम पर थी.

Last Updated : Jun 16, 2021, 7:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.