बेंगलुरु: कर्नाटक की सिद्धरमैया सरकार ने सत्ता संभालने के 20 दिन बाद शुक्रवार को विभिन्न जिलों के लिए प्रभारी मंत्रियों की नियुक्ति के लिए आदेश जारी कर दिया है. एक सरकारी आदेश के अनुसार, उप-मुख्यमंत्री डी के शिवकुमार बेंगलुरु सिटी जिला के प्रभारी होंगे, जबकि जी परमेश्वर को तुमकुरु, एच के पाटिल को गदग, के एच मुनियप्पा को बेंगलुरु ग्रामीण, रामलिंगा रेड्डी को रामनगर, के जे जॉर्ज को चिक्कमगलुरु, एमबी पाटिल को विजयपुरा, दिनेश गुंडू राव को दक्षिण कन्नड़ और एच सी महादेवप्पा को मैसुरु का जिम्मा सौंपा गया है.
आदेश में कहा गया है कि सतीश जारकीहोली को बेलगावी जिले की जिम्मेदारी दी गई है, वहीं प्रियांक खड़गे को कलबुर्गी, शिवानंद पाटिल को हावेरी, बी जेड जमीर अहमद खान को विजयनगर, ईश्वर खांद्रे को बीदर, एन चेलुवरायस्वामी को मांड्या, एस एस मल्लिकार्जुन को दावणगेरे जिले का प्रभार सौंपा गया है. इसके साथ ही कई अन्य मंत्रियों को भी विभिन्न जिलों की जिम्मेदारी दी गई है.
के वेंकटेश को चामराजनगर, शिवराज थंगदगी को कोप्पल, डी सुधाकर को चित्रदुर्ग, बी नागेंद्र बल्लारी व के एस राजन्ना को हसन, बी एस सुरेश को कोलार, लक्ष्मी हेब्बलकर को उडुपी, मंकल वैद्य को उत्तरा कन्नड़, मधु बंगारप्पा को शिवमोग्गा, डॉ एम सी सुधाकर को चिक्काबल्लापुरा और एन एस बोसेराजू को कोडागु की जिम्मेदारी दी गई है.
आदेश में आगे कहा गया है कि शरणबसप्पा दर्शनपुर को यादगीर, संतोष लाड को धारवाड़, डॉ शरण प्रकाश पाटिल को रायचूर और आर बी थिम्मापुर को बागलकोट जिले की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
(पीटीआई-भाषा)