हुबली: कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने पूर्व सीएम जगदीश शेट्टार को लेकर अपनी प्रतिक्रया दी है. उन्होंने कहा कि पूर्व सीएम जगदीश शेट्टार इस हिस्से के प्रमुख नेता हैं. उनके नेतृत्व में पार्टी ने कई मौकों पर अहम फैसले लिए हैं. यह सही है कि इनसे पार्टी को नुकसान होगा. डैमेज कंट्रोल के लिए हम रणनीति बनाने जा रहे हैं. उन्होंने रविवार को शहर स्थित अपने आवास पर बोलते हुए कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में परिवर्तन लाने का प्रयास किया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि येदियुरप्पा हमारे लिए एक आदर्श हैं. इसी तरह, ईश्वरप्पा ने चुनावी राजनीति से संन्यास लेने की घोषणा की. शेट्टार से कहा गया था कि उन्हें बड़ा पद दिया जाएगा. पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली स्तर पर पद देने का वादा किया था. मैंने कल चर्चा की और आश्वस्त किया. हालांकि, शेट्टार का इस्तीफा दर्दनाक है.
सीएम बोम्मई ने कहा कि बीजेपी ने सबसे ज्यादा सीटें लिंगायत समुदाय को दी हैं. भारतीय जनता पार्टी सभी समुदायों को एक साथ लाने की कोशिश कर रही है. बीजेपी की प्रदेश अध्यक्ष नलिना कुमार कटील ने बेंगलुरु के मल्लेश्वर में राज्य बीजेपी कार्यालय में बोलते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार के खिलाफ पार्टी में कोई साजिश नहीं थी. उन्हें पार्टी में बनाए रखने की तमाम कोशिशों के बावजूद उन्होंने पार्टी छोड़ने का ऐलान कर दिया है.
नलिना ने कहा कि जगदीश शेट्टार पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं, उन्हें पार्टी में बनाए रखने की पूरी कोशिश की गई. हाईकमान के नेताओं ने उनकी सभी मांगों पर बातचीत की. प्रदेश के तमाम नेताओं ने उनसे चर्चा की. हमने सोचा था कि वह पार्टी में होंगे. टिकट न मिलने पर खफा होना स्वाभाविक है. हालांकि सभी सीनियर्स ने बात की थी.
पढ़ें: Karnataka Assembly Election 2023 : येदियुरप्पा ने भाजपा छोड़ने के फैसले के लिए शेट्टार की आलोचना की
नलिना ने कहा कि शेट्टार से कई स्तर की बातचीत भी हो चुकी है. चूंकि शेट्टार, जो पूर्व सीएम हैं, पार्टी छोड़ रहे हैं, इसलिए भाजपा को झटका नहीं लगेगा. हमें भरोसा था कि वह हमारे साथ रहेगा। पार्टी ने शेट्टार को पूरा सम्मान और जिम्मेदारी दी थी.