मैसूरु (कर्नाटक) : मैसूरु पुलिस आतंकी हमले के संकेत मिलने के बाद हाई अलर्ट पर है. यह संकेत एक गिरफ्तार आतंकवादी ने दिए. आतंकवादी ने बेंगलुरु और मैसूरु में आतंकी हमले के संकेत दिए थे.
बता दें कि दिल्ली पुलिस ने हाल ही में पाकिस्तान की इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI) के समर्थन से भारत में आतंकी हमलों की साजिश रचने के आरोप में छह संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार किया था. पूछताछ के दौरान गिरफ्तार उग्रवादियों में से एक ने बेंगलुरु और मैसूरु में आतंकी हमले की योजना बनाने का संकेत दिया.
बेंगलुरु पुलिस पहले से ही हाई अलर्ट पर है. अब केंद्रीय खुफिया विभाग ने मैसूरु पुलिस और राज्य के खुफिया कर्मियों को सतर्क रहने की सलाह दी है. इस प्रकार मैसूरु शहर के सबसे संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है, और खुफिया एजेंसियों के अधिकारी सादे कपड़ों (बिना वर्दी) में निगरानी कर रहे हैं.
पढ़ें :- छह संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार, दिल्ली, यूपी समेत कई जगहों पर थी ब्लास्ट की साजिश
गौर हो दिल्ली पुलिस ने पाक प्रशिक्षित दो आतंकियों समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया था. पुलिस के मुताबिक, पकड़े गए आतंकी दिल्ली, यूपी, महाराष्ट्र व अन्य जगहों पर ब्लास्ट करने की साजिश रच रहे थे. पाकिस्तान में ट्रेनिंग ले चुके दो आतंकियों से विस्फोटक और फायर आर्म्स भी बरामद हुए थे. इनकी पहचान ओसामा और जावेद के रूप में हुई. रेकी अभी शुरू नहीं हुई थी, लेकिन उन्हें बताया गया था कि ऐसी जगहों को चिन्हित करें जहां पर ब्लास्ट किया जाना था.