ETV Bharat / bharat

Karnataka News: बेंगलुरु में टमाटर से लदे पिकअप ट्रक को जबरन ले गए बदमाश, तीन के खिलाफ FIR - देश में टमाटर की कीमत

टमाटर के दाम पूरे देश में कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. इसके चलते अब टमाटर चोरी की वारदात भी सामने आने लगी हैं. कर्नाटक के बेंगलुरु में दो दिन पहले ही टमाटर से लदे एक पिकअप ट्रक को तीन आरोपियों ने जबरन जब्त कर लिया. पुलिस ने पीड़ित किसान की शिकायत पर मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है.

Hijack pickup truck full of tomatoes
टमाटर से भरा पिकअप ट्रक हाईजैक
author img

By

Published : Jul 10, 2023, 7:03 PM IST

बेंगलुरु: पिछले कुछ दिनों में टमाटर पूरे देश में लाल हो रखा है. देश के कई कुछ राज्यों में टमाटर की कीमत 130 से 150 रुपये के बीच है. इसी के चलते अब चोरी की घटनाएं भी सामने आने लगी हैं. ताजा मामला कर्नाटक के बेंगलुरु में सामने आया है, जहां तीन व्यक्तियों ने टमाटर से लदे एक पिकअप ट्रक को जबरन कब्जे में ले लिया. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपियों ने चालक पर झूठा आरोप लगाया कि उसने उनके वाहन को टक्कर मारी.

बताया जा रहा है कि यह घटना दो दिन पहले हुई, जिसके बाद बेंगलुरु के आरएमसी यार्ड पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया. पुलिस ने बताया कि दो दिन पहले, चित्रदुर्ग के हिरियुर के एक किसान ने अपने उगाए हुए 250 किलोग्राम से ज्यादा टमाटर एक पिकअप ट्रक पर लादे और कोलार की ओर जा रहा था. आरएमसी के पास, कार में सवार तीन आरोपियों ने वाहन को यह बोल कर रोक लिया कि पिकअप ट्रक ने उनकी कार को टक्कर मारी है.

पुलिस ने बताया कि बाद में आरोपियों ने ड्राइवर की पिटाई की और हंगामा किया. पीड़ित ने पुलिस को बताया कि आरोपियों ने गाड़ी में सवार किसान पर भी हमला किया. आरोपियों ने नुकसान के लिए पैसे की मांग की और मोबाइल फोन से पैसे ट्रांसफर करने को कहा. इसके बाद में गाड़ी में टमाटर देखकर उन्होंने गाड़ी को जबरन ले जाने की योजना बना ली. पुलिस ने कहा, वे ड्राइवर और किसान को बेंगलुरु के चिक्काजाला के पास छोड़कर टमाटर से भरा वाहन लेकर भाग गए.

फिलहाल घटना को लेकर आरएमसी यार्ड पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. बता दें कि हाल ही में हसन जिले के एक खेत से 2.5 लाख रुपये के टमाटर चोरी हो गए थे. बेलूर तालुक के गोनी सोमनहल्ली में टमाटर चोरी हुए थे. किसान ने बताया था कि 2 एकड़ खेत में लगी सब्जी रातोंरात वाहन सवार चोरों ने चोरी कर ली.

बेंगलुरु: पिछले कुछ दिनों में टमाटर पूरे देश में लाल हो रखा है. देश के कई कुछ राज्यों में टमाटर की कीमत 130 से 150 रुपये के बीच है. इसी के चलते अब चोरी की घटनाएं भी सामने आने लगी हैं. ताजा मामला कर्नाटक के बेंगलुरु में सामने आया है, जहां तीन व्यक्तियों ने टमाटर से लदे एक पिकअप ट्रक को जबरन कब्जे में ले लिया. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपियों ने चालक पर झूठा आरोप लगाया कि उसने उनके वाहन को टक्कर मारी.

बताया जा रहा है कि यह घटना दो दिन पहले हुई, जिसके बाद बेंगलुरु के आरएमसी यार्ड पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया. पुलिस ने बताया कि दो दिन पहले, चित्रदुर्ग के हिरियुर के एक किसान ने अपने उगाए हुए 250 किलोग्राम से ज्यादा टमाटर एक पिकअप ट्रक पर लादे और कोलार की ओर जा रहा था. आरएमसी के पास, कार में सवार तीन आरोपियों ने वाहन को यह बोल कर रोक लिया कि पिकअप ट्रक ने उनकी कार को टक्कर मारी है.

पुलिस ने बताया कि बाद में आरोपियों ने ड्राइवर की पिटाई की और हंगामा किया. पीड़ित ने पुलिस को बताया कि आरोपियों ने गाड़ी में सवार किसान पर भी हमला किया. आरोपियों ने नुकसान के लिए पैसे की मांग की और मोबाइल फोन से पैसे ट्रांसफर करने को कहा. इसके बाद में गाड़ी में टमाटर देखकर उन्होंने गाड़ी को जबरन ले जाने की योजना बना ली. पुलिस ने कहा, वे ड्राइवर और किसान को बेंगलुरु के चिक्काजाला के पास छोड़कर टमाटर से भरा वाहन लेकर भाग गए.

फिलहाल घटना को लेकर आरएमसी यार्ड पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. बता दें कि हाल ही में हसन जिले के एक खेत से 2.5 लाख रुपये के टमाटर चोरी हो गए थे. बेलूर तालुक के गोनी सोमनहल्ली में टमाटर चोरी हुए थे. किसान ने बताया था कि 2 एकड़ खेत में लगी सब्जी रातोंरात वाहन सवार चोरों ने चोरी कर ली.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.