तुमकुरु : पिछले सप्ताह लापता हुआ 'रुस्तूमा' नाम का एक पालतू तोता तुमकुरु के बांदेपल्ल्या इलाके में मिला है. मालिक अर्जुन ने तोता खोजने वालों को 85 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है. पिछले शनिवार (16 जुलाई) को तुमकुरु शहर के जयनगर इलाके से 'रुस्तूमा' नाम का एक अफ्रीकी ग्रे तोता लापता हो गया था.
पालतू तोते के मालिक अर्जुन ने प्यारे पक्षी को खोजने के लिए 50,000 रुपये के इनाम की घोषणा की थी. उसने तोते की भी तलाश की. लेकिन नहीं मिला. तुमकुरु के बांदेपाल्या गांव के एक व्यक्ति श्रीनिवास ने अपने घर के बाहर एक दुर्लभ तोता देखा था. उसने इस तोते को संभालकर रखा. इस बीच पड़ोसियों ने श्रीनिवास को बताया कि इस तोते के मालिक ने न सिर्फ इसके गुम होने के बारे में प्रचार किया है बल्कि इनाम की घोषणा भी की है.
ये भी पढ़ें- धर्मांतरण विरोधी कानून: कर्नाटक हाईकोर्ट का राज्य सरकार को नोटिस
यह खबर मीडिया में भी छाई हुई है. फिर उसने अर्जुन के मोबाइल नंबर पर कॉल किया और तोता लौटा दिया.मालिक अर्जुन ने प्यारे तोते के घोंसले में लौटने पर 85,000 रुपये का इनाम देने की पेशकश की. हालांकि, उन्हें बताया गया कि पहले 50 हजार रुपये दिए जाएंगे, लेकिन उन्होंने खुशी-खुशी राशि बढ़ा दी. वहीं, रुस्तम के वापस घोंसले में आने से घर में उत्साह है. तोते के लापता होने की जानकारी देने के लिए 35 हजार पर्चे बांटे गए.