ETV Bharat / bharat

सीडी कांड में कर्नाटक के मंत्री ने दी सफाई, कहा- मेरा महिला से कोई वास्ता नहीं - कर्नाटक के जल संसाधन मंत्री रमेश जारकीहोली

कर्नाटक के जल संसाधन मंत्री रमेश जारकीहोली पर कथित यौन शोषण का आरोप लगा है. एक सामाजिक कार्यकर्ता दिनेश कल्लहल्ली ने इस बारे में बेंगलुरु के पुलिस आयुक्त के पास शिकायत दर्ज कराई. हालांकि जारकीहोली ने आरोप को गलत करार दिया है. उन्होंने इस संबंध में जांच की मांग की है.

कर्नाटक के जल संसाधन मंत्री रमेश जारकीहोली
कर्नाटक के जल संसाधन मंत्री रमेश जारकीहोली
author img

By

Published : Mar 3, 2021, 8:42 AM IST

बेंगलुरु : कर्नाटक के जल संसाधन मंत्री रमेश जारकीहोली पर कथित यौन शोषण का आरोप लगा है. एक सीडी में कथित तौर पर मंत्री एक महिला से यौन संबंध बनाने के लिए कहते देखे गए हैं.

यह सीडी मंगलवार को समाचार चैनलों को जारी की गई. एक सामाजिक कार्यकर्ता दिनेश कल्लहल्ली ने इस बारे में बेंगलुरु के पुलिस आयुक्त के पास शिकायत दर्ज कराई और पीड़िता के लिए सुरक्षा की मांग की.

इस पर मंत्री ने कहा कि 'यह फेक वीडियो है. मैं महिला और शिकायतकर्ता को नहीं जानता. मैं मैसूर में था और चामुंडेश्वरी मंदिर गया था.'

उन्होंने कहा कि 'मुझे यह भी नहीं पता कि वह वीडियो किस बारे में है, क्योंकि मैंने उस महिला से कभी बात नहीं की. मैं कथित वीडियो के बारे में स्पष्टीकरण देने के लिए अपने आलाकमान से मिलने जा रहा हूं. इस संबंध में मैंने मुख्यमंत्री येदियुप्पा से बात भी की है.' उन्होंने कहा कि इस मुद्दे की जांच होनी चाहिए.

शिकायत दर्ज करने के बाद कल्लहल्ली ने संवाददाताओं को बताया कि इस सीडी में मंत्री दिख रहे हैं, जो एक महिला से यौन संबंध बनाने के लिए कह रहे हैं.

उन्होंने कहा कि 'शिकायत मैंने दर्ज कराई है क्योंकि पीड़िता काफी डरी हुई है. वह अपनी जिंदगी पर खतरा महसूस कर रही है.'

रमेश जारकीहोली राज्य के सबसे प्रभावशाली राजनीतिक परिवार से संबंध रखते हैं और बेलगावी जिले के एक बड़े चीनी कारोबारी हैं.

पढ़ें- उत्तर प्रदेश : इंसाफ का इंतजार कर रहे बेटी के आंसू...

बता दें कि रमेश कांग्रेस और जेडीएस के 17 दलबदलुओं में से एक हैं, जिनके दलबदल के चलते 2019 में राज्य की कांग्रेस-जेडीएस सरकार गिर गई थी.

बेंगलुरु : कर्नाटक के जल संसाधन मंत्री रमेश जारकीहोली पर कथित यौन शोषण का आरोप लगा है. एक सीडी में कथित तौर पर मंत्री एक महिला से यौन संबंध बनाने के लिए कहते देखे गए हैं.

यह सीडी मंगलवार को समाचार चैनलों को जारी की गई. एक सामाजिक कार्यकर्ता दिनेश कल्लहल्ली ने इस बारे में बेंगलुरु के पुलिस आयुक्त के पास शिकायत दर्ज कराई और पीड़िता के लिए सुरक्षा की मांग की.

इस पर मंत्री ने कहा कि 'यह फेक वीडियो है. मैं महिला और शिकायतकर्ता को नहीं जानता. मैं मैसूर में था और चामुंडेश्वरी मंदिर गया था.'

उन्होंने कहा कि 'मुझे यह भी नहीं पता कि वह वीडियो किस बारे में है, क्योंकि मैंने उस महिला से कभी बात नहीं की. मैं कथित वीडियो के बारे में स्पष्टीकरण देने के लिए अपने आलाकमान से मिलने जा रहा हूं. इस संबंध में मैंने मुख्यमंत्री येदियुप्पा से बात भी की है.' उन्होंने कहा कि इस मुद्दे की जांच होनी चाहिए.

शिकायत दर्ज करने के बाद कल्लहल्ली ने संवाददाताओं को बताया कि इस सीडी में मंत्री दिख रहे हैं, जो एक महिला से यौन संबंध बनाने के लिए कह रहे हैं.

उन्होंने कहा कि 'शिकायत मैंने दर्ज कराई है क्योंकि पीड़िता काफी डरी हुई है. वह अपनी जिंदगी पर खतरा महसूस कर रही है.'

रमेश जारकीहोली राज्य के सबसे प्रभावशाली राजनीतिक परिवार से संबंध रखते हैं और बेलगावी जिले के एक बड़े चीनी कारोबारी हैं.

पढ़ें- उत्तर प्रदेश : इंसाफ का इंतजार कर रहे बेटी के आंसू...

बता दें कि रमेश कांग्रेस और जेडीएस के 17 दलबदलुओं में से एक हैं, जिनके दलबदल के चलते 2019 में राज्य की कांग्रेस-जेडीएस सरकार गिर गई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.