बेंगलुरु : स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ के के सुधाकर ने कहा कोरोना की दूसरी लहर खतरनाक साबित हो रही है. इसमें वायरस का नया रूप सामने आया है. इसको देखते हुए सोमवार को मंत्रिमंडल की बैठक होगी.
उन्होंने कहा कि सोमवार को मंत्रिमंडल की बैठक के बाद राज्य में संक्रमण को रोकने के लिए और भी सख्त कदम उठाए जाएंगे.
मंत्री सुधाकर ने कहा कि पिछले तीन दिनों में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. फिलहाल राज्य में अभी तक अस्पतालों में बिस्तर की कमी नहीं हुई है लेकिन आने वाले दिनों में मरीज और बढ़ सकते हैं. ऐसी स्थिति को ध्यान में रखते हुए सीएम येदियुरप्पा ने प्रधानमंत्री से ऑक्सीजन प्रदान करने का भी अनुरोध किया है. उन्होंने कहा कि महामारी से लड़ने सभी को सहयोग करना चाहिए.
पढ़ें :- ऑक्सीजन संकट से जूझते रहे अस्पताल, सियासत जारी
वहीं, गृह मंत्री बसवराज बोम्मई ने कोरोना नियम का पालन करने के लिए कहा है. उन्होंने कहा कि लोगों को जिम्मेदारी समझने की जरूरत है. यदि नियमों का उल्लंघन करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.