बेंगलुरू : कर्नाटक के गृह मंत्री बसवराज बोम्मई ने शिगगांव के अपने आवासीय परिसर को 50 बिस्तरों वाले कोविड केयर सेंटर में बदल दिया है.
बता दें कि देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर से स्थिति भयावह हो गई है. स्वास्थ्य व्यवस्थाएं चरमरा गई हैं. अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी देखी जा रही है जिससे मरीजों की मौत हो रही है. ऐसे में लोगों को सही समय पर इलाज मिल सके इसके लिए गृह मंत्री बसवराज बोम्मई ने इपने घर पर ही कोविड अस्पताल बना दिया है.
पढ़ें :- प्रधानमंत्री मोदी ने कोविड-19 की स्थिति, टीकाकरण अभियान की समीक्षा की
आंकड़ों के अनुसार, 24 घंटे में सर्वाधिक लोग महाराष्ट्र में ठीक हुए. इस अवधि में महाराष्ट्र में 53,249, इसके बाद कर्नाटक में 35,879, केरल में 31,319, उत्तर प्रदेश में 26,179, तमिलनाडु में 20,037, आंध्र प्रदेश में 19,177, पश्चिम बंगाल में 19,131, गुजरात में 15,365, हरियाणा में 14,577 और दिल्ली में 14,140 लोग स्वस्थ हुए.