ETV Bharat / bharat

'प्रिय' तोता हुआ लापता तो परिवार ने ढूंढने के लिए की 50,000 नकद इनाम की घोषणा - लापता तोता ढूंढने परिवार 50 हजार रुपये इनाम घोषणा कर्नाटक

कर्नाटक के एक परिवार का तोता हाल ही में लापता हो गया जिसके बाद परिवार के लोग उसके बिना रह नहीं पा रहे हैं. इसके चलते उन्होंने परिवार के लोगों से न सिर्फ तोते को ढूंढने की अपील की है, बल्कि उसे ढूंढकर लाने वाले को 50 हजार रुपये नकद इनाम देने की भी घोषणा की है.

family announced rs 50000 reward missing parrot
लापता तोता ढूंढने परिवार 50 हजार रुपये इनाम घोषणा
author img

By

Published : Jul 19, 2022, 8:59 PM IST

तुमकुरु: कर्नाटक के तुमकुरु जिले में एक परिवार ने तोता पाला हुआ था, जो हाल ही में खो गया. इससे परेशान परिवार ने तोता ढूंढने वाले को 50 हजार रुपये नकद इनाम की घोषणा की है. एक पशु कार्यकर्ता और पक्षी के मालिक रवि के अनुसार, उनके परिवार ने तुमकुरु जिले के जयनगर इलाके में अपने घर पर दो अफ्रीकी ग्रे तोतों का पालन-पोषण किया. लेकिन 'रुस्तूमा' नाम का एक तोता 16 जुलाई से लापता है.

तोता ढंढकर लाने वाले के लिए परिवार ने की 50 हजार रुपये इनाम की घोषणा

परिवार ने पोस्टर छपवाए और आसपास के इलाकों में चस्पा किए हैं, जिसमें कहा गया है कि यह 'गलती से उड़ गया है. मैं यहां के लोगों से अनुरोध करता हूं कि वे बालकनियों, छतों और पेड़ों की शाखाओं पर अपने परिवेश का निरीक्षण करें. यह दूर नहीं जा सकता.' परिवार के सदस्यों का 'रुस्तूमा' से गहरा नाता है. उन्होंने कहा, 'हम दर्द सह नहीं पाए हैं. मैं सभी से जानकारी देने का अनुरोध करता हूं या अगर कोई पक्षी वापस लौटाता है, तो उसे मौके पर ही 50,000 रुपये नकद दिए जाएंगे.'

यह भी पढ़ें- आखिर ऐसा क्या है इस तोते में, जिसको ढूंढकर लाने वाले को मिलेगा 5100 इनाम

उन्होंने कहा, 'मैं पशु अधिकार संगठनों के लिए काम कर रहा हूं. तोते के साथ हमारे परिवार का खास लगाव है. हम इसे बहुत याद कर रहे हैं. हमने पक्षी के साथ शानदार समय बिताया है.' परिवार हर साल दोनों तोतों का जन्मदिन धूमधाम से मनाता रहा है. तोते के साथ परिवार का जुड़ाव और खोए हुए तोते को खोजने और वापस पाने के उनके प्रयास ने राज्य में लोगों और पशु प्रेमियों को भावुक कर दिया है.

तुमकुरु: कर्नाटक के तुमकुरु जिले में एक परिवार ने तोता पाला हुआ था, जो हाल ही में खो गया. इससे परेशान परिवार ने तोता ढूंढने वाले को 50 हजार रुपये नकद इनाम की घोषणा की है. एक पशु कार्यकर्ता और पक्षी के मालिक रवि के अनुसार, उनके परिवार ने तुमकुरु जिले के जयनगर इलाके में अपने घर पर दो अफ्रीकी ग्रे तोतों का पालन-पोषण किया. लेकिन 'रुस्तूमा' नाम का एक तोता 16 जुलाई से लापता है.

तोता ढंढकर लाने वाले के लिए परिवार ने की 50 हजार रुपये इनाम की घोषणा

परिवार ने पोस्टर छपवाए और आसपास के इलाकों में चस्पा किए हैं, जिसमें कहा गया है कि यह 'गलती से उड़ गया है. मैं यहां के लोगों से अनुरोध करता हूं कि वे बालकनियों, छतों और पेड़ों की शाखाओं पर अपने परिवेश का निरीक्षण करें. यह दूर नहीं जा सकता.' परिवार के सदस्यों का 'रुस्तूमा' से गहरा नाता है. उन्होंने कहा, 'हम दर्द सह नहीं पाए हैं. मैं सभी से जानकारी देने का अनुरोध करता हूं या अगर कोई पक्षी वापस लौटाता है, तो उसे मौके पर ही 50,000 रुपये नकद दिए जाएंगे.'

यह भी पढ़ें- आखिर ऐसा क्या है इस तोते में, जिसको ढूंढकर लाने वाले को मिलेगा 5100 इनाम

उन्होंने कहा, 'मैं पशु अधिकार संगठनों के लिए काम कर रहा हूं. तोते के साथ हमारे परिवार का खास लगाव है. हम इसे बहुत याद कर रहे हैं. हमने पक्षी के साथ शानदार समय बिताया है.' परिवार हर साल दोनों तोतों का जन्मदिन धूमधाम से मनाता रहा है. तोते के साथ परिवार का जुड़ाव और खोए हुए तोते को खोजने और वापस पाने के उनके प्रयास ने राज्य में लोगों और पशु प्रेमियों को भावुक कर दिया है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.