ETV Bharat / bharat

Karnataka Election: कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए अब तक भरे गए 2,033 नामांकन पत्र - nomination filed

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए अब तक कुल 2,033 नामांकन पत्र भरे गए हैं. वहीं, केवल मंगलवार को 770 नामांकन पत्र जमा कराये गए हैं. इनमें से महिला उम्मीदवारों की संख्या पुरुषों से कम है. पुरुष और महिला उम्मीदवारों की संख्या जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 19, 2023, 1:10 PM IST

बेंगलुरू : कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र जमा करने की प्रक्रिया जारी है. इस क्रम में मंगलवार को भी राज्यभर में 770 नामांकनपत्र भरे गए. इनमें विभिन्न दलों और निर्दलीय उम्मीदवार शामिल थे. यह जानकारी राज्य चुनाव आयोग ने दी. उन्होंने बताया कि अब तक कुल 2,033 नामांकनपत्र जमा किए जा चुके हैं. कनकपुर निर्वाचन क्षेत्र से आर अशोक, गोकक से रमेश जरकिहोली, बेलगाम ग्रामीण निर्वाचन क्षेत्र से लक्ष्मी हेब्बलकर, गोविंदा करजोला, लक्ष्मण सावदी, महेश कुमाताल्ली, वाईएसवी दत्ता, शशिकला जोले, सुनील कुमार, सीसी पाटिल, मुरुगेश निरानी, बीसी नागेश, वरथुर प्रकाश, रामलिंगा रेड्डी सहित कई उम्मीदवारों ने मंगलवार को अपना नामांकनपत्र दाखिल किया.

कितने नामांकन पत्र दाखिल : 621 प्रत्याशियों ने मंगलवार को 770 नामांकनपत्र भरा. इनमें 703 पुरुष उम्मीदवार और 67 महिला उम्मीदवार शामिल हैं. मंगलवार को भाजपा प्रत्याशियों ने कुल 130 नामांकन पत्र जमा किए. कांग्रेस उम्मीदवारों ने 116, जेडीएस उम्मीदवारों ने 75, आप ने 61, बसपा ने 20 और माकपा ने एक नामांकन दाखिल किया. 206 निर्दलीय प्रत्याशियों ने नामांकनपत्र जमा कराया. गैर मान्यता प्राप्त पंजीकृत दलों द्वारा भी 161 नामांकनपत्र जमा कराये गए हैं.

पढ़ें : Karnataka Elections: टिकट बंटवारा, नामांकन प्रक्रिया और नेताओं का पार्टी छोड़ने का सिलसिला जारी

बेंगलुरू में नामांकन की प्रक्रिया जारी : बेंगलुरू में मंगलवार को नामांकन पत्र जमा करने का सिलसिला जारी रहा. बेंगलुरु में मंगलवार को 100 नामांकन पत्र जमा किए गए. मंत्री भैरती बसवराज, रामलिंगारेड्डी, सुरेश कुमार, महादेवपुर से मंजुला एस, कांग्रेस के जमीर अहमद खान, उमेश शेट्टी, रवींद्र और कई अन्य ने नामांकनपत्र दाखिल किया. भाजपा ने 14 नामांकनपत्र, कांग्रेस से 24 नामांकनपत्र, आप से 11 नामांकनपत्र, जद (एस) से नौ नामांकनपत्र बेंगलुरू के विभिन्न हिस्सों में जमा किए गए. वहीं, 22 प्रत्याशियों ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर पर्चा दाखिल किया. भाजपा से मंत्री शिवराम हेब्बर ने यल्लापुर विधानसभा क्षेत्र में नामांकनपत्र भरा. उन्होंने अपने घोषणापत्र में अपनी और पत्नी-बेटे की संपत्ति का ब्योरा भी दिया है. मंत्री शिवराम हेब्बार की कुल संपत्ति का मूल्य 21.16 करोड़ रुपये है.

बेंगलुरू : कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र जमा करने की प्रक्रिया जारी है. इस क्रम में मंगलवार को भी राज्यभर में 770 नामांकनपत्र भरे गए. इनमें विभिन्न दलों और निर्दलीय उम्मीदवार शामिल थे. यह जानकारी राज्य चुनाव आयोग ने दी. उन्होंने बताया कि अब तक कुल 2,033 नामांकनपत्र जमा किए जा चुके हैं. कनकपुर निर्वाचन क्षेत्र से आर अशोक, गोकक से रमेश जरकिहोली, बेलगाम ग्रामीण निर्वाचन क्षेत्र से लक्ष्मी हेब्बलकर, गोविंदा करजोला, लक्ष्मण सावदी, महेश कुमाताल्ली, वाईएसवी दत्ता, शशिकला जोले, सुनील कुमार, सीसी पाटिल, मुरुगेश निरानी, बीसी नागेश, वरथुर प्रकाश, रामलिंगा रेड्डी सहित कई उम्मीदवारों ने मंगलवार को अपना नामांकनपत्र दाखिल किया.

कितने नामांकन पत्र दाखिल : 621 प्रत्याशियों ने मंगलवार को 770 नामांकनपत्र भरा. इनमें 703 पुरुष उम्मीदवार और 67 महिला उम्मीदवार शामिल हैं. मंगलवार को भाजपा प्रत्याशियों ने कुल 130 नामांकन पत्र जमा किए. कांग्रेस उम्मीदवारों ने 116, जेडीएस उम्मीदवारों ने 75, आप ने 61, बसपा ने 20 और माकपा ने एक नामांकन दाखिल किया. 206 निर्दलीय प्रत्याशियों ने नामांकनपत्र जमा कराया. गैर मान्यता प्राप्त पंजीकृत दलों द्वारा भी 161 नामांकनपत्र जमा कराये गए हैं.

पढ़ें : Karnataka Elections: टिकट बंटवारा, नामांकन प्रक्रिया और नेताओं का पार्टी छोड़ने का सिलसिला जारी

बेंगलुरू में नामांकन की प्रक्रिया जारी : बेंगलुरू में मंगलवार को नामांकन पत्र जमा करने का सिलसिला जारी रहा. बेंगलुरु में मंगलवार को 100 नामांकन पत्र जमा किए गए. मंत्री भैरती बसवराज, रामलिंगारेड्डी, सुरेश कुमार, महादेवपुर से मंजुला एस, कांग्रेस के जमीर अहमद खान, उमेश शेट्टी, रवींद्र और कई अन्य ने नामांकनपत्र दाखिल किया. भाजपा ने 14 नामांकनपत्र, कांग्रेस से 24 नामांकनपत्र, आप से 11 नामांकनपत्र, जद (एस) से नौ नामांकनपत्र बेंगलुरू के विभिन्न हिस्सों में जमा किए गए. वहीं, 22 प्रत्याशियों ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर पर्चा दाखिल किया. भाजपा से मंत्री शिवराम हेब्बर ने यल्लापुर विधानसभा क्षेत्र में नामांकनपत्र भरा. उन्होंने अपने घोषणापत्र में अपनी और पत्नी-बेटे की संपत्ति का ब्योरा भी दिया है. मंत्री शिवराम हेब्बार की कुल संपत्ति का मूल्य 21.16 करोड़ रुपये है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.