नई दिल्ली : कर्नाटक में भाजपा ने पूरी तैयारी कर ली है. पार्टी के कार्यकर्ता पिछले कई महीने से राज्य में जमीनी स्तर पर हर गांव और हर बूथ पर पहुंचने का काम कर रहे हैं. वहां पर विजय संकल्प यात्रा चल रही है और वहां भाजपा को जनता का व्यापक जनसमर्थन मिल रहा है. भाजपा कर्नाटक में दोबारा प्रचंड बहुमत से डबल इंजन की सरकार बनाने जा रही है. उक्त बातें भाजपा के राज्य प्रभारी और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहीं. उन्होंने कहा कि जब सिद्धारमैया की सरकार थी तब वहां पर घोटाले ही घोटाले होते थे. लेकिन हमारी सरकार ने बीएस येदियुरप्पा और बसवराज बोम्मई के नेतृत्व में काफी काम किया है. पार्टी के वरिष्ठ नेता येदियुरप्पा पर सवाल पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि येदियुरप्पा जी हमारी पार्टी की सर्वोच्च संस्था पार्लियामेंट बोर्ड के सदस्य हैं और चुनाव में वो पार्टी के लिए काफी सक्रिय हैं. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी का जो सहयोग कर्नाटक के लिए रह है वो भी काफी महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि कर्नाटक की जनता को कोई भ्रम नहीं है और भाजपा कार्यकर्ता वहां पूरी तरह से एकजुट है.
भाजपा के राज्य प्रभारी और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि वहां डबल इंजन की सरकार के माध्यम से जो विकास हुआ है वो सराहनीय है. उन्होंने कहा कि वहां की सड़कें बनी हैं, नलजल योजना दी गई, कर्नाटक में एफडीआई सबसे अधिक है. उन्होंने दावा किया कि कर्नाटक में हर तरफ विकास है. उन्होंने कहा कि राज्य में भाजपा के प्रति कोई एंटी इनकंबेंसी नहीं है. विपक्ष के आरोप पर बोलते हुए उन्होंने दावा किया कि संगठन में भी नेताओं के बीच में कोई मतभेद नहीं है.
उन्होंने कहा कि सिद्धरमैया सरकार के दौरान अनाज घोटाला, पुलिस भर्ती घोटाला के अलावा अन्य कई घोटाले हुए. भाजपा नेता ने कहा कि बीजेपी वहां गौरव बढ़ाने का काम कर रही है, वहां पर पीएफआई पर प्रतिबंध लगाने के साथ ही सरकार ने एससी-एसटी और लिंगायत सभी के लिए आरक्षण का कोटा बढ़ाया है.
इस सवाल के जवाब में कि क्या येदियुरप्पा के पद से हटने के बाद लिंगायत समुदाय उसी उत्साह के साथ भाजपा का साथ देगी जैसा पहले था. इस पर राज्य के प्रभारी अरुण सिंह ने कहा कि मात्र लिंगायत ही नहीं समुदायों का पहले से ज्यादा वोट हमें मिलेगा. इस प्रश्न पर कि बोम्मई सरकार में रहे मंत्री पर और केंद्र के भ्रष्टाचार के आरोप में भेदभावपूर्ण फैसले के आरोप कांग्रेस लगा रही है, इस पर उन्होंने कहा कि जिस तरह से आज डीके शिवकुमार खुलेआम पैसे बांट रहे हैं, ये क्या है, क्या ये खुलेआम भ्रष्टाचार नहीं कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि ये खुलेआम भ्रष्टाचार ही तो है जो सड़क पर भी दिख रहा है, लोगों को प्रलोभन देने की कोशिश की जा रही है. लेकिन जनता भाजपा का साथ देगी और दोबारा वहां बीजेपी की सरकार बनेगी.
ये भी पढ़ें - Karnataka Assembly Polls 2023 : 10 मई को वोटिंग, 13 को मतगणना, आचार संहिता लागू