ETV Bharat / bharat

Karnataka Assembly Election: कर्नाटक के कल्याण क्षेत्र में ज्यादा सीटें जीतने भाजपा और कांग्रेस ने ताकत झोंकी

कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कल्याण क्षेत्र से अधिक से अधिक सीटें जीतने के लिए सत्ताधारी भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों ने अपना पूरा जोर लगा दिया है. इसी कड़ी में पीएम मोदी के अलावा कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी रोड शो कर चुकी हैं. वहीं दोनों पार्टियों के कई अन्य नेता यहां प्रचार के लिए आने वाले हैं.

author img

By

Published : May 4, 2023, 9:26 PM IST

BJP and Congress threw power
भाजपा और कांग्रेस ने ताकत झोंकी
देखें वीडियो

कलबुर्गी (कर्नाटक) : राज्य में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान का दिन नजदीक आने के साथ ही चुनावी सरगर्मी जोरों पर हैं. इस बार बीजेपी ने कर्नाटक के कल्याण क्षेत्र में ज्यादा सीटें जीतने का दांव लगाया है. हालांकि, कांग्रेस भी इसको लेकर रणनीति बना रही है ताकि किसी भी कारण से बीजेपी की यह मंशा पूरी न हो सके. इसी कड़ी में एआईसीसी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के गृह जिले कलबुर्गी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक में रोड शो किया. इस दौरान उन्होंने कालाबुरागी दक्षिण और उत्तर निर्वाचन क्षेत्रों के उम्मीदवारों की ओर से वोट मांगे. वहीं रास्ते में खड़े भाजपा नेताओं, कार्यकर्ताओं और जनता ने खुले वाहन से सवार पीएम मोदी पर पर फूल फेंके. प्रधानमंत्री मोदी ने 6 किमी का रोड शो किया. इसके बाद कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने भी कलबुर्गी शहर में रोड शो किया. उन्होंने करीब साढ़े तीन किलोमीटर का रोड शो कर कांग्रेस के लिए जमीन तैयार की.

इस दौरान एआईसीसी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने राज्य में सत्ताधारी भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा सरकार 40 प्रतिशत भ्रष्ट है. उन्होंने राज्य सरकार को हटाने और कांग्रेस पार्टी को सत्ता में लाने की लोगों से अपील की. वहीं दूसरी तरफ एआईसीसी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम मोदी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुबह से शाम तक रोने की आदत हो गई है. उनका कहना है कि कांग्रेस नेताओं ने 91 बार व्यक्तिगत रूप से मेरा अपमान किया है, लेकिन उन्होंने कांग्रेस नेता सोनिया गांधी के लिए विधवा, इतालवी लड़की शब्द का इस्तेमाल किया. इतना ही नहीं पार्टी आलाकमान के खिलाफ उन्होंने इस तरह के शब्दों का इस्तेमाल किया, इसके बावजूद हममें से कोई भी मोदी की तरह नहीं रो रहा है. हम जानते हैं कि यह युद्ध है. उन्होंने कहा कि अगर आप बैठकर रोएंगे तो काम आगे नहीं बढ़ेगा.

बता दें कि कांग्रेस विधायक प्रियांक खड़गे ने परोक्ष रूप से पीएम मोदी की आलोचना करते हुए कहा कि आप डबल इंजन की सरकार कहते हैं, यह डबल इंजन की नहीं बल्कि ट्रबल इंजन की सरकार है. जब प्रधानमंत्री कालबुर्गी आए तो उन्होंने कहा कि बंजारा का बेटा एक दिल्ली में बैठा है. उनके जैसा नालायक बेटा होगा तो घर कैसे चलेगा, खड़गे ने परोक्ष रूप से मोदी की आलोचना की.

चुनावी सरगर्मी के बीच बीजेपी के चुनाव प्रचारक अमित शाह कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के रोड शो के तुरंत बाद वोट के लिए प्रचार करेंगे. साथ ही कलबुर्गी शहर के एक निजी होटल में रुकने वाले अमित शाह बीजेपी नेताओं के साथ बैठक करेंगे और चुनावी रणनीति बनाएंगे. अमित शाह के बाद कांग्रेस आलाकमान सोनिया गांधी भी कलबुर्गी का दौरा करेंगी और प्रचार करेंगी. कुल मिलाकर, कांग्रेस, भाजपा के नेता कल्याण कर्नाटक में पूरी ताकत से जुटे हुए हैं. यहा की 41 सीटों पर दोनों पार्टियों के नेता ज्यादातर सीटों पर जीत हासिल करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें - Karnataka Assembly Election 2023 : बीजेपी नेता ईश्वरप्पा ने कांग्रेस का घोषणा पत्र जलाया, खड़गे बोले- यह जनता का अपमान

देखें वीडियो

कलबुर्गी (कर्नाटक) : राज्य में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान का दिन नजदीक आने के साथ ही चुनावी सरगर्मी जोरों पर हैं. इस बार बीजेपी ने कर्नाटक के कल्याण क्षेत्र में ज्यादा सीटें जीतने का दांव लगाया है. हालांकि, कांग्रेस भी इसको लेकर रणनीति बना रही है ताकि किसी भी कारण से बीजेपी की यह मंशा पूरी न हो सके. इसी कड़ी में एआईसीसी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के गृह जिले कलबुर्गी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक में रोड शो किया. इस दौरान उन्होंने कालाबुरागी दक्षिण और उत्तर निर्वाचन क्षेत्रों के उम्मीदवारों की ओर से वोट मांगे. वहीं रास्ते में खड़े भाजपा नेताओं, कार्यकर्ताओं और जनता ने खुले वाहन से सवार पीएम मोदी पर पर फूल फेंके. प्रधानमंत्री मोदी ने 6 किमी का रोड शो किया. इसके बाद कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने भी कलबुर्गी शहर में रोड शो किया. उन्होंने करीब साढ़े तीन किलोमीटर का रोड शो कर कांग्रेस के लिए जमीन तैयार की.

इस दौरान एआईसीसी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने राज्य में सत्ताधारी भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा सरकार 40 प्रतिशत भ्रष्ट है. उन्होंने राज्य सरकार को हटाने और कांग्रेस पार्टी को सत्ता में लाने की लोगों से अपील की. वहीं दूसरी तरफ एआईसीसी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम मोदी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुबह से शाम तक रोने की आदत हो गई है. उनका कहना है कि कांग्रेस नेताओं ने 91 बार व्यक्तिगत रूप से मेरा अपमान किया है, लेकिन उन्होंने कांग्रेस नेता सोनिया गांधी के लिए विधवा, इतालवी लड़की शब्द का इस्तेमाल किया. इतना ही नहीं पार्टी आलाकमान के खिलाफ उन्होंने इस तरह के शब्दों का इस्तेमाल किया, इसके बावजूद हममें से कोई भी मोदी की तरह नहीं रो रहा है. हम जानते हैं कि यह युद्ध है. उन्होंने कहा कि अगर आप बैठकर रोएंगे तो काम आगे नहीं बढ़ेगा.

बता दें कि कांग्रेस विधायक प्रियांक खड़गे ने परोक्ष रूप से पीएम मोदी की आलोचना करते हुए कहा कि आप डबल इंजन की सरकार कहते हैं, यह डबल इंजन की नहीं बल्कि ट्रबल इंजन की सरकार है. जब प्रधानमंत्री कालबुर्गी आए तो उन्होंने कहा कि बंजारा का बेटा एक दिल्ली में बैठा है. उनके जैसा नालायक बेटा होगा तो घर कैसे चलेगा, खड़गे ने परोक्ष रूप से मोदी की आलोचना की.

चुनावी सरगर्मी के बीच बीजेपी के चुनाव प्रचारक अमित शाह कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के रोड शो के तुरंत बाद वोट के लिए प्रचार करेंगे. साथ ही कलबुर्गी शहर के एक निजी होटल में रुकने वाले अमित शाह बीजेपी नेताओं के साथ बैठक करेंगे और चुनावी रणनीति बनाएंगे. अमित शाह के बाद कांग्रेस आलाकमान सोनिया गांधी भी कलबुर्गी का दौरा करेंगी और प्रचार करेंगी. कुल मिलाकर, कांग्रेस, भाजपा के नेता कल्याण कर्नाटक में पूरी ताकत से जुटे हुए हैं. यहा की 41 सीटों पर दोनों पार्टियों के नेता ज्यादातर सीटों पर जीत हासिल करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें - Karnataka Assembly Election 2023 : बीजेपी नेता ईश्वरप्पा ने कांग्रेस का घोषणा पत्र जलाया, खड़गे बोले- यह जनता का अपमान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.