बागलकोट: कर्नाटक के डॉक्टरों का कहना है कि उन्होंने एक मरीज के शरीर से 187 सिक्के बरामद किए हैं. कर्नाटक के बागलकोट के श्री कुमारेश्वर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के डॉक्टरों का कहना है कि उल्टी और पेट में तकलीफ की शिकायत के बाद यहां भर्ती एक मरीज के शरीर से उन्हें 187 सिक्के मिले हैं.
कर्नाटक के बागलकोट जिले में अजीब मामला आया है. यहां एक शख्स ने 187 सिक्के निगल लिए (karnataka man swallows 187 coins). एक निजी अस्पताल के डॉक्टरों ने सफल सर्जरी कर सिक्के निकाले. 58 साल के दयामप्पा हरिजन (Dyamappa Harijan) ने 187 सिक्के निगल लिए. इनमें एक, दो और पांच के सिक्के थे.
हनागल श्री कुमारेश्वर अस्पताल (Hanagal Shri Kumareshwar Hospital) के डॉक्टरों ने एंडोस्कोपी के जरिए सफल ऑपरेशन किया है. उनके पेट से 5 रुपये के 56 सिक्के, 2 रुपये के 51 सिक्के और 1 रुपये के 80 सिक्के निकाले गए.देखिए वीडियोपेट में दर्द उठा तो परिवार को बताया : दयामप्पा हरिजन के पेट में तेज दर्द उठा तो उन्होंने परिवार को इसकी जानकारी दी. बाद में उसे रायचूर के एक निजी अस्पताल में दिखाया गया. वहां से दयामप्पा को बागलकोट के श्री कुमारेश्वर अस्पताल लाया गया. एक्स-रे और एंडोस्कोपी के जरिए डायमप्पा की जांच करने वाले डॉक्टर हैरान रह गए.
ये भी पढ़ें- समारोह के दौरान डांस करते-करते गिर गई युवती, मौत
1.2 किलो वजन के सिक्के निगले : व्यक्ति को कोई खतरा नहीं था क्योंकि सिक्के आंतों के बजाय सीधे पेट में चले गए थे. दयामप्पा ने जो सिक्के निगले थे उनका कुल वजन करीब 1.2 किलो था. डॉक्टरों ने गैस्ट्रोटॉमी नामक सर्जरी कर सिक्के निकाले. डॉ ईश्वर कलबुर्गी, डॉ. प्रकाश कट्टीमनी, डॉ. अर्चना, डॉ रूपा हुलाकुंडे ने करीब एक घंटे की सर्जरी के बाद सिक्के निकालने में सफलता हासिल की. डॉक्टरों का कहना है कि मरीज की तबीयत में काफी सुधार है.