डोड्डाबल्लापुरा (बेंगलुरु ग्रामीण) : कर्नाटक में एक पिता ने अपने शराबी बेटे से परेशान होकर उसे आग के हवाले कर दिया. यह घटना शुक्रवार देर रात की है, जब रोज की तरह शराबी बेटा नशे में घर लौटा और उत्पात मचाने लगा. मृतक का नाम आदर्श (28) है. बेंगलुरु ग्रामीण जिले के डोड्डाबल्लापुर तालुक अंतर्गत वाणीगरहल्ली ग्राम निवासी जयारामय्या (58) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. यह जानकारी पुलिस अधिकारी ने दी.
पुलिस ने शनिवार को बताया कि आदर्श अपने पिता का इकलौता बेटा था. बेटा रोज शराब के नशे में घर लौटकर आता था. इतना ही नहीं, अपने माता-पिता पर चिल्लाता और उनसे मारपीट भी करता था. आदर्श के पिता जयारामय्या ने बेटे की शराब की लत छुड़ाने के लिए उसे नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती भी कराया था. केंद्र में कुछ दिन रहकर लौटने के बावजूद आदर्श ने दोबारा शराब की लत लगा ली. तीन दिन पहले, आदर्श शराब के नशे में धुत होकर घर लौटा और अपने पिता से झगड़ने लगा. उसके बाद आदर्श ने शराब पीने के लिए अपनी मां से पैसे मांगने लगा. लेकिन जब पैसे देने से इनकार कर दिया, तब आदर्श ने अपनी मां को भी नहीं छोड़ा और उनपर हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गई. जयारामय्या ने घायल पत्नी को अस्पताल में भर्ती कराया. उनका इलाज चल रहा है. इधर, अपने बेटे के जुल्म को सहने वाले पिता जयारामय्या ने आखिरकार अपने बेटे को जान से मार डाला.
पुलिस ने बताया कि शुक्रवार की रात को जब आदर्श फिर से नशे में घर लौटा, तब उसने अपने बेटे की पिटाई शुरू कर दी. आदर्श को ले जाकर उसे खेत के पास कटहल के पेड़ से बांध दिया और उस पर पेट्रोल छिड़ककर उसे आग के हवाले कर दिया. इस संबंध में डोड्डाबेलावंगला पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है. बेटे के हत्या आरोपी पिता जयारामय्या को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मामले में आगे की जांच जारी है.
बेंगलुरु ग्रामीण एसपी मल्लिकार्जुन बालादंडी ने मामले के बारे में कहा, "आदर्श की हत्या उसके पिता जयारामय्या ने की थी. जांच के मुताबिक, आदर्श शराब का आदी था. इस वजह से वह रोजाना नशे में धूत होकर घर आता था और माता-पिता को परेशान और मारपीट भी करता था. वारदात से कुछ दिन पहले ही वह नशे में धुत होकर घर आया और अपनी मां पर हमला कर दिया था, जिसकी वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था. इस घटना के चलते पिता ने तैश में आकर बेटे को पेड़ से बांध दिया और उस पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी."