बेंगलुरु (कर्नाटक): कर्नाटक के ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज मंत्री केएस ईश्वरप्पा (KS Eshwarappas) को बर्खास्त करने और राष्ट्रीय ध्वज पर उनके बयान के लिए देशद्रोह का मामला दर्ज करने की मांग कर रहे दूसरे दिन भी कांग्रेस विधायकों ने शुक्रवार को विधानसभा और विधान परिषद में रात गुजारी. इस दौरान रात में विधायकों ने भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए दूसरे टी20 क्रिकेट मैच को देखा. इसके बाद भोजन कर सभी विधायक सदन में लगे बिस्तर में सो गए.
बता दें कि गुरुवार को कांग्रेस ने इस मुद्दे को लेकर अंतिम निर्णय होने तक विधानसभा में 'दिन-रात' विरोध प्रदर्शन करने का फैसला किया था. कांग्रेस विधायकों के विरोध प्रदर्शन के चलते दोनों सदनों की कार्यवाही प्रभावित हुई. वहीं सदन को सोमवार तक के लिए स्थगित किए जाने के बाद भी कांग्रेस सदस्य सदन में ही रुके रहे.विपक्ष और कांग्रेस विधायक दल के नेता सिद्धारमैया, पूर्व अध्यक्ष रमेश कुमार और अन्य लोग विधान सौध में विरोध प्रदर्शन में शामिल हैं.
ये भी पढ़ें - Karnataka : कांग्रेस विधायकों ने विधानसभा में गुजारी रात, तिरंगे पर बयान देने वाले मंत्री के इस्तीफे की मांग
हालांकि राष्ट्रीय ध्वज के संबंध में अपने बयान को लेकर ग्रामीण विकास और पंचायत राज मंत्री के इस्तीफे की मांग को लेकर कांग्रेस के हंगामे के बाद विधानसभा सोमवार तक के लिए स्थगित कर दी गई. कार्यवाही शुक्रवार की सुबह 10 बजे शुरू होनी थी, लेकिन लगभग दो घंटे की देरी के बाद शुरू हुई क्योंकि सदन के वेल में कांग्रेस विधायकों द्वारा नारेबाजी की जा रही थी. अंत में स्पीकर विश्वेश्वर हेगड़े कागेरी ने सदन की कार्यवाही सोमवार सुबह तक के लिए स्थगित कर दी.