ETV Bharat / bharat

कर्नाटक में मंत्री के इस्तीफे की मांग : कांग्रेस ने सोमवार तक धरना देने विधायकों को जारी किया व्हिप

author img

By

Published : Feb 20, 2022, 4:35 AM IST

कर्नाटक के ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज मंत्री केएस ईश्वरप्पा (KS Eshwarappas) को बर्खास्त करने और राष्ट्रीय ध्वज पर उनके बयान के लिए देशद्रोह का मामला दर्ज करने की मांग को लेकर कांग्रेस का धरना जारी है. इसी को देखते हुए पार्टी ने अपने विधायकों से सोमवार तक के लिए व्हिप जारी कर दिया है.

Congress sit in continues in the house
सदन में कांग्रेस का धरना जारी (प्रतीकात्मक फोटो)

बेंगलुरु : कर्नाटक के ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज मंत्री केएस ईश्वरप्पा (KS Eshwarappas) को बर्खास्त करने और राष्ट्रीय ध्वज पर उनके बयान के लिए देशद्रोह का मामला दर्ज करने की मांग कर रहे कांग्रेस विधायकों के द्वारा विधानसभा और विधान परिषद में रात गुजारने के साथ ही धरना जारी है. इसी कड़ी में पार्टी ने व्हिप जारी कर सभी विधायकों सोमवार तक इसे जारी रखने के लिए कहा है.

कांग्रेस ने जारी किया व्हिप.
कांग्रेस ने जारी किया व्हिप.

कांग्रेस के विरोध की वजह से लगातार तीसरे दिन दोनों सदनों में कामकाज ठप होने के कारण सोमवार तक के लिए सदनों को स्थगित कर दिया गया. विपक्ष के मुख्य सचेतक अजय धर्म सिंह ने व्हिप जारी कर विधायकों से कहा है कि वे सोमवार तक धरने के मद्देनजर सदन में ही रात में सोने के साथ प्रदर्शन में हिस्सा लेने के लिए अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर दें. बता दें कि शुक्रवार रात भी विपक्ष के नेता सिद्धारमैया, पूर्व अध्यक्ष रमेश कुमार और अन्य नेता विधानसभा में धरना दे रहे हैं.

इस दौरान इन नेताओं ने आपस में अंत्याक्षरी खेलकर के अलावा भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरे टी20 मैच देखने का आनंद उठाया.

ये भी पढ़ें - Karnataka : कांग्रेस विधायकों ने विधानसभा में गुजारी रात, तिरंगे पर बयान देने वाले मंत्री के इस्तीफे की मांग

ये भी पढ़ें - कर्नाटक कांग्रेस विधायकों का रात भर धरना जारी, नेताओं ने देखा भारत-वेस्टइंडीज क्रिकेट मैच

बेंगलुरु : कर्नाटक के ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज मंत्री केएस ईश्वरप्पा (KS Eshwarappas) को बर्खास्त करने और राष्ट्रीय ध्वज पर उनके बयान के लिए देशद्रोह का मामला दर्ज करने की मांग कर रहे कांग्रेस विधायकों के द्वारा विधानसभा और विधान परिषद में रात गुजारने के साथ ही धरना जारी है. इसी कड़ी में पार्टी ने व्हिप जारी कर सभी विधायकों सोमवार तक इसे जारी रखने के लिए कहा है.

कांग्रेस ने जारी किया व्हिप.
कांग्रेस ने जारी किया व्हिप.

कांग्रेस के विरोध की वजह से लगातार तीसरे दिन दोनों सदनों में कामकाज ठप होने के कारण सोमवार तक के लिए सदनों को स्थगित कर दिया गया. विपक्ष के मुख्य सचेतक अजय धर्म सिंह ने व्हिप जारी कर विधायकों से कहा है कि वे सोमवार तक धरने के मद्देनजर सदन में ही रात में सोने के साथ प्रदर्शन में हिस्सा लेने के लिए अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर दें. बता दें कि शुक्रवार रात भी विपक्ष के नेता सिद्धारमैया, पूर्व अध्यक्ष रमेश कुमार और अन्य नेता विधानसभा में धरना दे रहे हैं.

इस दौरान इन नेताओं ने आपस में अंत्याक्षरी खेलकर के अलावा भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरे टी20 मैच देखने का आनंद उठाया.

ये भी पढ़ें - Karnataka : कांग्रेस विधायकों ने विधानसभा में गुजारी रात, तिरंगे पर बयान देने वाले मंत्री के इस्तीफे की मांग

ये भी पढ़ें - कर्नाटक कांग्रेस विधायकों का रात भर धरना जारी, नेताओं ने देखा भारत-वेस्टइंडीज क्रिकेट मैच

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.