बेंगलुरु : कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई और एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने बेंगलुरु में मुलाकात की. दोनों नेताओं की भेंट को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई हैं. इस मुलाकात को लेकर तरह-तरह के अलकलें लगाई जा रही हैं.
गौरतलब है कि कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के करीब एक सप्ताह बाद बसवराज बोम्मई ने बुधवार को अपने मंत्रिमंडल का विस्तार किया था, जिसमें 29 मंत्रियों को शामिल किया गया था.
राज्यपाल थावरचंद गहलोत ने राजभवन में नए मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिला था. बोम्मई ने अपने मंत्रिमंडल में पुराने चेहरों को ही तरजीह दी है और 23 ऐसे विधायकों को मंत्री बनाया है, जो पूर्ववर्ती बीएस येदियुरप्पा मंत्रिमंडल में भी मंत्री थे, जबकि छह नए चेहरों को शामिल किया गया है.
पढ़ें : बसवराज बोम्मई बने कर्नाटक के नए सीएम, राज्यपाल ने दिलाई शपथ
हालांकि, पूर्ववर्ती येदियुरप्पा सरकार में तीन उप मुख्यमंत्रियों के उलट बोम्मई सरकार में किसी को भी उप मुख्यमंत्री नहीं बनाया गया है.