ETV Bharat / bharat

कर्नाटक बाल तस्करी मामला: आरोपियों ने 6 साल में 250 से ज्यादा बच्चे बेचे, पुलिस पूछताछ में खुलासा - कर्नाटक बाल तस्करी मामला

कर्नाटक में बच्चों की तस्करी मामले में हाल ही में सात आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. इस मामले में पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है और मुख्य आरोपी महिला की निशानदेही पर बुधवार को तीन अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया. आरोपियों ने स्वीकार किया कि उन्होंने 6 सालों में 250 से ज्यादा बच्चों की तस्करी की. child trafficking cases, child trafficking cases in karnataka

Main accused in Karnataka child trafficking case
कर्नाटक बाल तस्करी मामले की मुख्य आरोपी
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 30, 2023, 8:08 PM IST

बेंगलुरु: कर्नाटक में बच्चों की तस्करी मामले में सीसीबी पुलिस ने अब तक 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ में चौंकाने वाली जानकारी सामने आई. बता दें कि आरआर नगर पुलिस थानाक्षेत्र में 20 दिन के बच्चे को बेचने की कोशिश करते समय पुलिस ने कन्नन रामास्वामी, हेमलता, महालक्ष्मी, शरण्या, साहसिनी, राधा और गोमती सहित 7 आरोपियों को पिछले शुक्रवार को गिरफ्तार किया था.

पुलिस ने उनके खिलाफ मामला दर्ज किया और कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. इसके बाद आरोपियों की निशानदेही पर बुधवार को मुरुगेश्वरी, फर्जी डॉक्टर केविन और बिचौलिए राम्या को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई. सीसीबी पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर नई जानकारी हासिल करने का प्रयास कर रही है. आरोपी कई वर्षों से कर्नाटक और अन्य राज्यों में बच्चों की तस्करी कर रहा था.

पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया है कि उन्होंने 6 साल में 250 से ज्यादा बच्चों को बेचा है. उन्होंने सिर्फ कर्नाटक में ही 50-60 बच्चे बेचे. पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने स्वीकार किया है कि उन्होंने बाकी बच्चों को तमिलनाडु में बेचा था. पुलिस ने बताया कि फिलहाल कर्नाटक में मामले की जानकारी जुटा रही सीसीबी को सिर्फ 10 बच्चों की बिक्री की जानकारी मिली है.

पुलिस ने बताया कि बाकी बच्चों को किसे दिया गया, इसकी जांच चल रही है. इस मामले की मुख्य आरोपी महालक्ष्मी, जो बेंगलुरु में बच्चे बेचने वाले रैकेट का संचालन करती थी, 2015-17 के दौरान एक कपड़ा फैक्ट्री में काम करती थी और 8,000 रुपये प्रति माह कमाती थी. वह बच्चे बेचने के व्यवसाय की ओर तब आकर्षित हुई, जब एक महिला ने कथित तौर पर उसे 20,000 रुपये देने की बात कही और उसे अपने अंडाणु ऐसे माता-पिता को देने के लिए कहा, जो बच्चा चाहते थे.

इतना पैसा देखने के बाद महालक्ष्मी ने अगले कुछ दिनों में अंडाणु दाता ढूंढने का फैसला किया. ऐसी महिलाओं से उसे कमीशन मिलता था. उसने यह रैकेट 2017 में शुरू किया था. अब सीसीबी घटना के बारे में पूरी जानकारी ले रही है. महालक्ष्मी समेत आरोपियों से पूछताछ जारी है.

बेंगलुरु: कर्नाटक में बच्चों की तस्करी मामले में सीसीबी पुलिस ने अब तक 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ में चौंकाने वाली जानकारी सामने आई. बता दें कि आरआर नगर पुलिस थानाक्षेत्र में 20 दिन के बच्चे को बेचने की कोशिश करते समय पुलिस ने कन्नन रामास्वामी, हेमलता, महालक्ष्मी, शरण्या, साहसिनी, राधा और गोमती सहित 7 आरोपियों को पिछले शुक्रवार को गिरफ्तार किया था.

पुलिस ने उनके खिलाफ मामला दर्ज किया और कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. इसके बाद आरोपियों की निशानदेही पर बुधवार को मुरुगेश्वरी, फर्जी डॉक्टर केविन और बिचौलिए राम्या को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई. सीसीबी पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर नई जानकारी हासिल करने का प्रयास कर रही है. आरोपी कई वर्षों से कर्नाटक और अन्य राज्यों में बच्चों की तस्करी कर रहा था.

पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया है कि उन्होंने 6 साल में 250 से ज्यादा बच्चों को बेचा है. उन्होंने सिर्फ कर्नाटक में ही 50-60 बच्चे बेचे. पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने स्वीकार किया है कि उन्होंने बाकी बच्चों को तमिलनाडु में बेचा था. पुलिस ने बताया कि फिलहाल कर्नाटक में मामले की जानकारी जुटा रही सीसीबी को सिर्फ 10 बच्चों की बिक्री की जानकारी मिली है.

पुलिस ने बताया कि बाकी बच्चों को किसे दिया गया, इसकी जांच चल रही है. इस मामले की मुख्य आरोपी महालक्ष्मी, जो बेंगलुरु में बच्चे बेचने वाले रैकेट का संचालन करती थी, 2015-17 के दौरान एक कपड़ा फैक्ट्री में काम करती थी और 8,000 रुपये प्रति माह कमाती थी. वह बच्चे बेचने के व्यवसाय की ओर तब आकर्षित हुई, जब एक महिला ने कथित तौर पर उसे 20,000 रुपये देने की बात कही और उसे अपने अंडाणु ऐसे माता-पिता को देने के लिए कहा, जो बच्चा चाहते थे.

इतना पैसा देखने के बाद महालक्ष्मी ने अगले कुछ दिनों में अंडाणु दाता ढूंढने का फैसला किया. ऐसी महिलाओं से उसे कमीशन मिलता था. उसने यह रैकेट 2017 में शुरू किया था. अब सीसीबी घटना के बारे में पूरी जानकारी ले रही है. महालक्ष्मी समेत आरोपियों से पूछताछ जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.