चेन्नई: कर्नाटक के चिक्कबल्लापुर में राजमार्ग के किनारे एक लॉरी से टाटा सूमो की टक्कर हो गई. इस सड़क दुर्घटना में 13 लोग मारे गये. यह दुर्घटना नेशनल हाईवे 44 के बाहरी इलाके में चित्रवती में हुई. बताया जा रहा है कि मारे गये 13 लोग टाटा सूमो में सवार थे. मृतकों के अलावा तीन और घायलों की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है. सभी पीड़ितों और घायलों को चिक्कबल्लापुर जिले में ले जाया गया है. सूमो में कुछ 15 लोग यात्रा कर रहे थे.
बताया जा रहा है कि मृतकों में दो महिलाएं और 10 पुरुष शामिल हैं. पुलिस ने कहा कि पीड़ित मूल रूप से गोरंतला, आंध्र प्रदेश के रहने वाले हैं. फिलहाल वह बैंगलोर के होंगसेंड्रा में रहते थे. पुलिस ने बताया कि मौके पर पांच लोगों की मौत हो गई. घायलों में से सात लोग ने अस्पताल जाने के क्रम में दम तोड़ दिया. प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि टक्कर इतना जोरदार था कि सूमो के दरवाजे आपस में चिपक गये. पीड़ितों की रक्षा के लिए दरवाजों को तोड़ना पड़ा.
ये भी पढ़ें |
चिक्कबल्लापुर एसपी नागेश डीएल ने बताया कि पीड़ित टाटा सूमो में आंध्र प्रदेश से बैंगलोर तक यात्रा कर रहे थे।. उन्होंने आशंका जतायी कि घने कोहरे के कारण दुर्घटना होने की संभावना है. उन्होंने घटना स्थल का दौरा भी किया. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि 12 लोग मारे गए और तीन गंभीर रूप से घायल हो गए.