ETV Bharat / bharat

कर्नाटक: लॉज में दंपति से मारपीट मामले में दो गिरफ्तार, चार की तलाश जारी, वीडियो वायरल

Haveri couple beating case : कर्नाटक के हावेरी से एक प्रेमी जोड़ी के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. बता दें, बदमाशों ने एक लॉज के कमरे में घुसकर कपल की पिटाई कर दी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. पढ़े पूरी खबर...

Haveri couple beating case
कर्नाटक के हावेरी से एक प्रेमी जोड़ी के साथ मारपीट
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 11, 2024, 3:26 PM IST

Updated : Jan 11, 2024, 3:39 PM IST

हावेरी : कर्नाटक के हावेरी से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक कपल की जमकर पिटाई कर दी गई. बदमाशों ने एक लॉज के कमरे में घुसकर कपल की पिटाई की. इस प्रेमी जोड़े का कसूर सिर्फ इतना था कि ये दोनों अलग-अलग धर्म से थे. तकरीबन छह बदमाशों ने इस कपल के साथ कमरे में मारपीट की और महिला के साथ यौन शोषण भी किया. मारपीट की घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें साफ देखा गया है कि बदमाशों के द्वारा कपल के साथ जमकर मारपीट की जा रही है.

  • A group of six to seven #Muslim men verbally abused and thrashed an interfaith couple, who were staying at a hotel in #Karnataka’s #Haveri district.

    The incident took place on January 7. The matter came to light after the victims narrated their ordeal to the police, and… pic.twitter.com/XbcNcubaVa

    — Hate Detector 🔍 (@HateDetectors) January 11, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बता दें, कपल के साथ हुए इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. एसपी के मुताबिक, 8 जनवरी को पांच या छह युवकों का एक समूह हनागल तालुक के एक निजी होटल में घुस गया और वहां ठहरे एक जोड़े के साथ मारपीट की. होटल में काम करने वाले स्टाफ ने इसकी शिकायत की. उनकी शिकायत के आधार पर बदमाशों के खिलाफ पुलिस ने FIR दर्ज तर कार्रवाई शुरू कर दी है. महिला का बयान भी ले लिया गया है.

  • Couple assaulted in Haveri, Karnataka | Haveri SP says, "We weren't told about rape earlier. We came to know about this only through media report about the video by the woman. We have booked a case under the appropriate section, investigation is ongoing. As of now we have…

    — ANI (@ANI) January 11, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इस मामले को लेकर 6 युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. फिलहाल दो को गिरफ्तार कर लिया गया है और 4 की तलाश जारी है. जिला पुलिस अधीक्षक अंशुकुमार ने बताया कि मामले को गंभीरता से लिया गया है और जांच तेज कर दी गयी है. वहीं इधर कर्नाटक में मोरल पुलिसिंग के इस मामले को लेकर लोगों ने नाराजगी जताई है.

वहीं, कर्नाटक के हावेरी में प्रेमी जोड़े पर हमला मामले में हावेरी एसपी का कहना है कि हमें पहले बलात्कार के बारे में नहीं बताया गया था. हमें इस बारे में महिला द्वारा वीडियो के बारे में मीडिया रिपोर्ट के माध्यम से पता चला. हमने उचित धारा के तहत मामला दर्ज किया है, जांच जारी है. फिलहाल हमने घटना में शामिल दो को गिरफ्तार किया लिया है.

वहीं, कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री ने बसवराज एस बोम्मई ने इस घटना की निंदा करते हुए अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर ए पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि

हावेरी जिले के हंगल में एक लॉज में कुछ बदमाशों द्वारा नैतिक पुलिसिंग के नाम पर एक जोड़े पर हमला बेहद निंदनीय है. पुलिस को उन सभी लोगों को गिरफ्तार करना चाहिए जो नैतिक पुलिसिंग में शामिल थे और उन्हें उनके कृत्य के लिए दंडित करना चाहिए. लड़की के साथ मारपीट करने के बाद उसे एक सुनसान जगह पर ले जाया गया और कथित तौर पर उसका यौन उत्पीड़न किया गया. इस घटना ने यह अहसास करा दिया है कि राज्य सरकार अस्तित्व में है भी या नहीं? मुख्यमंत्री सिद्धारमैया जो नैतिक पुलिसिंग के बारे में बहुत बात करते हैं, इस विशेष घटना पर चुप क्यों हैं. क्या इसलिए कि उपद्रवी अल्पसंख्यक समुदाय से थे? राज्या के मुख्यमंत्री इस घटना पर अपना रुख स्पष्ट करें.

  • Couple assaulted in Haveri, Karnataka | Haveri SP says, "We weren't told about rape earlier. We came to know about this only through media report about the video by the woman. We have booked a case under the appropriate section, investigation is ongoing. As of now we have…

    — ANI (@ANI) January 11, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये भी पढ़ें-

हावेरी : कर्नाटक के हावेरी से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक कपल की जमकर पिटाई कर दी गई. बदमाशों ने एक लॉज के कमरे में घुसकर कपल की पिटाई की. इस प्रेमी जोड़े का कसूर सिर्फ इतना था कि ये दोनों अलग-अलग धर्म से थे. तकरीबन छह बदमाशों ने इस कपल के साथ कमरे में मारपीट की और महिला के साथ यौन शोषण भी किया. मारपीट की घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें साफ देखा गया है कि बदमाशों के द्वारा कपल के साथ जमकर मारपीट की जा रही है.

  • A group of six to seven #Muslim men verbally abused and thrashed an interfaith couple, who were staying at a hotel in #Karnataka’s #Haveri district.

    The incident took place on January 7. The matter came to light after the victims narrated their ordeal to the police, and… pic.twitter.com/XbcNcubaVa

    — Hate Detector 🔍 (@HateDetectors) January 11, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बता दें, कपल के साथ हुए इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. एसपी के मुताबिक, 8 जनवरी को पांच या छह युवकों का एक समूह हनागल तालुक के एक निजी होटल में घुस गया और वहां ठहरे एक जोड़े के साथ मारपीट की. होटल में काम करने वाले स्टाफ ने इसकी शिकायत की. उनकी शिकायत के आधार पर बदमाशों के खिलाफ पुलिस ने FIR दर्ज तर कार्रवाई शुरू कर दी है. महिला का बयान भी ले लिया गया है.

  • Couple assaulted in Haveri, Karnataka | Haveri SP says, "We weren't told about rape earlier. We came to know about this only through media report about the video by the woman. We have booked a case under the appropriate section, investigation is ongoing. As of now we have…

    — ANI (@ANI) January 11, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इस मामले को लेकर 6 युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. फिलहाल दो को गिरफ्तार कर लिया गया है और 4 की तलाश जारी है. जिला पुलिस अधीक्षक अंशुकुमार ने बताया कि मामले को गंभीरता से लिया गया है और जांच तेज कर दी गयी है. वहीं इधर कर्नाटक में मोरल पुलिसिंग के इस मामले को लेकर लोगों ने नाराजगी जताई है.

वहीं, कर्नाटक के हावेरी में प्रेमी जोड़े पर हमला मामले में हावेरी एसपी का कहना है कि हमें पहले बलात्कार के बारे में नहीं बताया गया था. हमें इस बारे में महिला द्वारा वीडियो के बारे में मीडिया रिपोर्ट के माध्यम से पता चला. हमने उचित धारा के तहत मामला दर्ज किया है, जांच जारी है. फिलहाल हमने घटना में शामिल दो को गिरफ्तार किया लिया है.

वहीं, कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री ने बसवराज एस बोम्मई ने इस घटना की निंदा करते हुए अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर ए पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि

हावेरी जिले के हंगल में एक लॉज में कुछ बदमाशों द्वारा नैतिक पुलिसिंग के नाम पर एक जोड़े पर हमला बेहद निंदनीय है. पुलिस को उन सभी लोगों को गिरफ्तार करना चाहिए जो नैतिक पुलिसिंग में शामिल थे और उन्हें उनके कृत्य के लिए दंडित करना चाहिए. लड़की के साथ मारपीट करने के बाद उसे एक सुनसान जगह पर ले जाया गया और कथित तौर पर उसका यौन उत्पीड़न किया गया. इस घटना ने यह अहसास करा दिया है कि राज्य सरकार अस्तित्व में है भी या नहीं? मुख्यमंत्री सिद्धारमैया जो नैतिक पुलिसिंग के बारे में बहुत बात करते हैं, इस विशेष घटना पर चुप क्यों हैं. क्या इसलिए कि उपद्रवी अल्पसंख्यक समुदाय से थे? राज्या के मुख्यमंत्री इस घटना पर अपना रुख स्पष्ट करें.

  • Couple assaulted in Haveri, Karnataka | Haveri SP says, "We weren't told about rape earlier. We came to know about this only through media report about the video by the woman. We have booked a case under the appropriate section, investigation is ongoing. As of now we have…

    — ANI (@ANI) January 11, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Jan 11, 2024, 3:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.