ETV Bharat / bharat

कर्नाटक सरकार ने जेएसडब्ल्यू स्टील को 3,667 एकड़ जमीन बेचने के निर्णय पर रोक लगाई - जिंदल समूह

सत्तारूढ़ भाजपा के भीतर से विरोध और अदालतों में लंबित चल रहे मामलों को देखते हुये कर्नाटक सरकार के मंत्रिमंडल ने बल्लारी जिले में जेएसडब्ल्यू स्टील लि. को 3,667 एकड़ जमीन बेचने के निर्णय को बृहस्पतिवार को स्थगित कर दिया.

कर्नाटक कैबिनेट
कर्नाटक कैबिनेट
author img

By

Published : May 27, 2021, 2:33 PM IST

Updated : May 27, 2021, 9:48 PM IST

बेंगलुरु : सत्तारूढ़ भाजपा के भीतर से विरोध और अदालतों में लंबित चल रहे मामलों को देखते हुये कर्नाटक सरकार के मंत्रिमंडल ने बल्लारी जिले में जेएसडब्ल्यू स्टील लि. को 3,667 एकड़ जमीन बेचने के निर्णय को बृहस्पतिवार को स्थगित कर दिया.

कानून और संसदीय कार्य मंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा, 'पिछली मंत्रिमंडल की बैठक में जेएसडब्ल्यू स्टील को जमीन बेचने के निणर्य पर आज की कैबिनेट बैठक में पुष्टि नहीं हुई है, इसलिए इस मामले पर लिया गया पिछला फैसला अभी रुका रहेगा.'

पढ़ें - जिंदल भूमि आवंटन मामला : सीएम येदियुरप्पा को लीगल नोटिस

मंत्रिमंडल बैठक के बाद उन्होंने मीडियाकर्मियों से बातचीत में यहां कहा कि मंत्रिमंडल के इस निर्णय पर फिलहाल रोक के बाद पिछले मंत्रिमंडल की बैठक में लिए गए निर्णय को लागू नहीं किया जाएगा.
उन्होंने स्पष्टीकरण देते हुए कहा, 'बहुत सारे मामले अदालतों में है और उच्चतम न्यायालय में भी इस मामले को लेकर अपील की गई है. उच्च अदालत में भी एक जनहित याचिका दायर की गई है, जिसके आधार पर कई नोटिस भी जारी हो रखे है. इस स्थिति को देखते हुए इस संबंध में कुछ दिन बाद निर्णय लेंगे.'

इससे पहले 26 अप्रैल को मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में जेएसडब्लू स्टील को बल्लारी जिले में 3,667 एकड़ जमीन बेचने के निर्णय पर सहमति व्यक्त की गई थी. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने हालांकि विपक्ष में रहते हुए पूर्व राज्य सरकार के इसी निर्णय का जमकर विरोध किया था.

बेंगलुरु : सत्तारूढ़ भाजपा के भीतर से विरोध और अदालतों में लंबित चल रहे मामलों को देखते हुये कर्नाटक सरकार के मंत्रिमंडल ने बल्लारी जिले में जेएसडब्ल्यू स्टील लि. को 3,667 एकड़ जमीन बेचने के निर्णय को बृहस्पतिवार को स्थगित कर दिया.

कानून और संसदीय कार्य मंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा, 'पिछली मंत्रिमंडल की बैठक में जेएसडब्ल्यू स्टील को जमीन बेचने के निणर्य पर आज की कैबिनेट बैठक में पुष्टि नहीं हुई है, इसलिए इस मामले पर लिया गया पिछला फैसला अभी रुका रहेगा.'

पढ़ें - जिंदल भूमि आवंटन मामला : सीएम येदियुरप्पा को लीगल नोटिस

मंत्रिमंडल बैठक के बाद उन्होंने मीडियाकर्मियों से बातचीत में यहां कहा कि मंत्रिमंडल के इस निर्णय पर फिलहाल रोक के बाद पिछले मंत्रिमंडल की बैठक में लिए गए निर्णय को लागू नहीं किया जाएगा.
उन्होंने स्पष्टीकरण देते हुए कहा, 'बहुत सारे मामले अदालतों में है और उच्चतम न्यायालय में भी इस मामले को लेकर अपील की गई है. उच्च अदालत में भी एक जनहित याचिका दायर की गई है, जिसके आधार पर कई नोटिस भी जारी हो रखे है. इस स्थिति को देखते हुए इस संबंध में कुछ दिन बाद निर्णय लेंगे.'

इससे पहले 26 अप्रैल को मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में जेएसडब्लू स्टील को बल्लारी जिले में 3,667 एकड़ जमीन बेचने के निर्णय पर सहमति व्यक्त की गई थी. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने हालांकि विपक्ष में रहते हुए पूर्व राज्य सरकार के इसी निर्णय का जमकर विरोध किया था.

Last Updated : May 27, 2021, 9:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.