ETV Bharat / bharat

Karnataka Assembly Election: देश की राजनीति में नया बदलाव लाएंगे कर्नाटक विधानसभा चुनाव: सलमान खुर्शीद - कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सभी राजनीतिक दलों के नेता कर्नाटक के दौरे पर हैं. रविवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने गुलबर्गा का दौरा किया. यहां ईटीवी भारत के संवाददाता ने उनसे खास बातचीत की.

Senior Congress leader Salman Khurshid
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद
author img

By

Published : May 8, 2023, 6:09 PM IST

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद से खास बातचीत

गुलबर्गा: कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 10 मई को होने जा रहे हैं. इस बीच कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने गुलबर्गा का दौरा किया. इस मौके पर उन्होंने ईटीवी भारत के संवाददाता से बात करते हुए कहा कि यह राजनीति में एक नया बदलाव लाने वाला है. कर्नाटक में कांग्रेस के उम्मीदवार प्रचंड बहुमत से जीतेंगे. सलमान खुर्शीद ने कहा कि राज्य में भारतीय जनता पार्टी की सरकार विकास कार्य करने में विफल रही है. बीजेपी कर्नाटक में 40 प्रतिशत कमीशन के साथ काम कर रही है.

उन्होंने कहा कि कर्नाटक की जनता इस बार भारी बहुमत से कांग्रेस पार्टी को सफल करेगी, क्योंकि भाजपा सरकार केवल जाति की राजनीति करती है. कांग्रेस पार्टी ने अल्पसंख्यकों के विकास के लिए अनेक योजनाएं लागू कीं, जिससे अल्पसंख्यकों को सुविधाएं भी मिलीं. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार लोगों के विकास के लिए काम करने के बजाय जनविरोधी नीतियों को लागू कर लोगों के लिए समस्याएं पैदा कर रही है. कर्नाटक में बीजेपी ने हिजाब, अजान और हलाल के नाम पर नफरत फैलाने की कोशिश की है.

सलमान खुर्शीद ने कहा कि पूरे देश में महंगाई बढ़ती जा रही है. देश में मजदूर और गरीब परेशान हैं. इसलिए लोग इस बार देश के विकास के लिए कांग्रेस पार्टी से जुड़ रहे हैं. इस बार का कर्नाटक विधानसभा चुनाव देश की राजनीति में एक नया बदलाव लाने जा रहा है. खासकर गुलबर्गा राष्ट्रीय एकता का शहर है. यहां हिंदू-मुस्लिम एकता देखी जा सकती है. यह कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का निर्वाचन क्षेत्र है.

पढ़ें: Karnataka Assembly election 2023 : प्रचार के आखिरी दिन प्रियंका गांधी ने बेंगलुरु में रोड शो किया

खुर्शीद ने कहा कि यहां की राजनीति पर पूरा देश नजर रख रहा है. उन्होंने कहा कि कर्नाटक के लोग मल्लिकार्जुन खड़गे की विकास परियोजनाओं की कभी उपेक्षा नहीं करेंगे. दिवंगत कमर सलाम की पत्नी कनीज फातिमा गुलबर्गा उत्तर से कांग्रेस पार्टी की उम्मीदवार हैं. स्वर्गीय कमर सलाम ने यहां कई विकास कार्य किए हैं. कांग्रेस उम्मीदवार कनीज फातिमा और पूरे कर्नाटक में कांग्रेस उम्मीदवार भारी बहुमत से जीतेंगे.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद से खास बातचीत

गुलबर्गा: कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 10 मई को होने जा रहे हैं. इस बीच कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने गुलबर्गा का दौरा किया. इस मौके पर उन्होंने ईटीवी भारत के संवाददाता से बात करते हुए कहा कि यह राजनीति में एक नया बदलाव लाने वाला है. कर्नाटक में कांग्रेस के उम्मीदवार प्रचंड बहुमत से जीतेंगे. सलमान खुर्शीद ने कहा कि राज्य में भारतीय जनता पार्टी की सरकार विकास कार्य करने में विफल रही है. बीजेपी कर्नाटक में 40 प्रतिशत कमीशन के साथ काम कर रही है.

उन्होंने कहा कि कर्नाटक की जनता इस बार भारी बहुमत से कांग्रेस पार्टी को सफल करेगी, क्योंकि भाजपा सरकार केवल जाति की राजनीति करती है. कांग्रेस पार्टी ने अल्पसंख्यकों के विकास के लिए अनेक योजनाएं लागू कीं, जिससे अल्पसंख्यकों को सुविधाएं भी मिलीं. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार लोगों के विकास के लिए काम करने के बजाय जनविरोधी नीतियों को लागू कर लोगों के लिए समस्याएं पैदा कर रही है. कर्नाटक में बीजेपी ने हिजाब, अजान और हलाल के नाम पर नफरत फैलाने की कोशिश की है.

सलमान खुर्शीद ने कहा कि पूरे देश में महंगाई बढ़ती जा रही है. देश में मजदूर और गरीब परेशान हैं. इसलिए लोग इस बार देश के विकास के लिए कांग्रेस पार्टी से जुड़ रहे हैं. इस बार का कर्नाटक विधानसभा चुनाव देश की राजनीति में एक नया बदलाव लाने जा रहा है. खासकर गुलबर्गा राष्ट्रीय एकता का शहर है. यहां हिंदू-मुस्लिम एकता देखी जा सकती है. यह कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का निर्वाचन क्षेत्र है.

पढ़ें: Karnataka Assembly election 2023 : प्रचार के आखिरी दिन प्रियंका गांधी ने बेंगलुरु में रोड शो किया

खुर्शीद ने कहा कि यहां की राजनीति पर पूरा देश नजर रख रहा है. उन्होंने कहा कि कर्नाटक के लोग मल्लिकार्जुन खड़गे की विकास परियोजनाओं की कभी उपेक्षा नहीं करेंगे. दिवंगत कमर सलाम की पत्नी कनीज फातिमा गुलबर्गा उत्तर से कांग्रेस पार्टी की उम्मीदवार हैं. स्वर्गीय कमर सलाम ने यहां कई विकास कार्य किए हैं. कांग्रेस उम्मीदवार कनीज फातिमा और पूरे कर्नाटक में कांग्रेस उम्मीदवार भारी बहुमत से जीतेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.