तुमकुर: कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार कर रहे कर्नाटक के पूर्व उपमुख्यमंत्री और केपीसीसी के पूर्व अध्यक्ष डॉक्टर परमेश्वर पर शुक्रवार को एक बदमाश ने पथराव कर दिया, जिससे उनके सिर में गंभीर चोट लग गई. कोराटागेरे तालुक के भैरनहल्ली में चुनाव प्रचार में लगे परमेश्वर को समर्थकों के कंधों पर बिठाकर जश्न मनाया गया. इस दौरान जेसीबी से उन पर फूल बरसाए जा रहे थे.
इसी दौरान गुट के बदमाशों द्वारा फेंका गया एक पत्थर परमेश्वर के सिर पर जा लगा. सूत्रों ने बताया कि इस हमले में गंभीर रूप से घायल डॉक्टर परमेश्वर को तत्काल नजदीकी प्राथमिक उपचार केंद्र ले जाया गया. प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें आगे के इलाज के लिए तुमकुर के सिद्धार्थ मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया. जिसके बाद परमेश्वर तुमकुर के बाहरी इलाके सिद्धार्थ नगर में अपने घर चले गए और उन्हें विश्राम की सलाह दी गई.
इस हमले के बारे में टिप्पणी करते हुए उनके एक निजी चिकित्सक डॉ. चंद्रशेखर ने कहा कि परमेश्वर को सिद्धार्थनगर स्थित घर में स्थानांतरित कर दिया गया है और वहां उनका इलाज किया जा रहा है. सिर में गहरी चोट लगने की आशंका है. बताया जा रहा है कि इससे पहले भी, एक उपद्रवी ने डॉक्टर परमेश्वर पर पत्थर फेंका था, जब वह कोराटागेरे शहर में एक विशाल जुलूस में अपना नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए तालुक कार्यालय जा रहे थे.
उस हमले में सौभाग्य से उन्हें कोई चोट नहीं आई थी. लेकिन मौके पर मौजूद महिला पुलिस कांस्टेबल घायल हो गई थी. बता दें कि परमेश्वर तुमकुर जिले के कोराटागेरे निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस के उम्मीदवार हैं. कर्नाटक राज्य में विधानसभा चुनावों को लेकर हर प्रत्याशी पूरे जोर-शोर से चुनाव प्रचार में लगा हुआ है. राज्य में सिर्फ एक चरण में 10 मई को मतदान होंगे और इनका परिणाम 13 मई को घोषित किया जाएगा.