उडुपी: चुनावी राज्य कर्नाटक में गुरुवार को कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी के साथ उडुपी दौरे के दौरान एक हैरान करने वाला वाकया हुआ. उडुपी जिला कांग्रेस ने कापू तालुक के उचिला महालक्ष्मी मंदिर हॉल में आयोजित एक संवाद कार्यक्रम में राहुल गांधी को एक बड़े आकार की अंजल मछली भेंट की. राहुल को उस मछली को पकड़ने में मजा आ रहा था. इस बीच मछुआरिनों ने राहुल गांधी के साथ फोटो भी खिंचवाई.
फिर संवाद कार्यक्रम के बाद राहुल गांधी को सीधे महालक्ष्मी मंदिर लाया गया. हाथ में मछली लिए राहुल ने पूछा कि क्या मैं बिना हाथ धोए मंदिर में प्रवेश कर सकता हूं? तभी आसपास मौजूद कांग्रेस नेताओं और मोगावीरा नेताओं ने कहा कि कोई आपत्ति नहीं है, उन्हें अंदर आने की अनुमति दी गई. हालांकि, राहुल गांधी ने मंदिर के दरवाजे के बाहर खड़े होकर कुछ पल सोचा. बाद में साथ आए लोग राहुल को मंदिर के अंदर ले गए.
मंदिर में जाने के बाद राहुल गांधी के साथ पुजारी ने विशेष पूजा की और बाद में उन्होंने उनको प्रसाद दिया. बता दें कि बीते दिन ही राहुल गांधी ने कर्नाटक में कांग्रेस पार्टी की पांचवीं चुनावी गारंटी की घोषणा की थी. इस गारंटी के अनुसार अगर कांग्रेस पार्टी की सरकार राज्य में बनती है तो पार्टी बसों से सार्वजनिक परिवहन को पूरे राज्य में महिलाओं के लिए मुफ्त कर देगी. इसके साथ ही राहुल ने कहा कि उनकी पार्टी की सरकार बनने पर मछुआरा समुदाय को 10 लाख रुपये का बीमा दिया जाएगा.
पढ़ें: Modi Surname Defamation Case: मोदी सरनेम मानहानि केस में गुजरात हाईकोर्ट में कल होगी सुनवाई
राहुल गांधी ने घोषणा की कि महिला मछुआरों को एक लाख रुपये का ब्याजमुक्त कर्ज और प्रतिदिन 500 लीटर तक के डीजल पर 25 रुपये प्रति लीटर की सब्सिडी दी जाएगी. राहुल गांधी ने इस दौरान कहा कि मछलियों की संख्या कम हो रही है, लागत बढ़ने से मछलियों की कीमत बढ़ रही है. इसलिए हम आप लोगों की मदद करना चाहते हैं.