बेंगलुरु: पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर ने कहा कि अगर हम बहुमत से चुने जाते हैं तो कांग्रेस पार्टी का मुख्य उद्देश्य सिलिकॉन सिटी में बुनियादी ढांचे का विकास करना है. इस चुनाव में राजनीति के अलावा भी कई चुनौतियां हैं. कांग्रेस ऐसी चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार है. शहर में ट्रैफिक जाम सहित कई समस्याएं हैं. शशि थरूर ने कर्नाटक में बेंगलुरु के क्वींस रोड केपीसीसी कार्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन में बोलते हुए राज्य में चल रहे चुनाव के बारे में बताया.
उन्होंने कहा कि मैंने पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं से बातचीत की. मेरी टैक्स पेयर्स से बातचीत हुई थी. यहां मैंने पहले कृष्णा बेयरे गौड़ा के लिए प्रचार किया था. इस बार भी मैं पार्टी की ओर से प्रचार करूंगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में चुनाव से पहले सीएम के बारे में घोषणा करने का रिवाज नहीं है. सीएम के चयन की एक प्रक्रिया होती है. हमारा मकसद पहले चुनाव जीतना है. चुनाव के बाद आलाकमान विधायकों की राय पर विचार करने के बाद तय करेगा कि मुख्यमंत्री कौन होगा.
शशि थरूर ने कहा कि सिद्धारमैया और डीकेएस के बीच सीएम की लड़ाई की बात करें तो स्वाभाविक है कि नेताओं के बीच प्रतिद्वंद्विता है. यह सभी राज्यों में है. इसी तरह कर्नाटक में भी कॉम्पिटिशन है. हमारा मकसद पहले चुनाव जीतना है. अगले पीएम कैंडिडेट के सवाल के बारे में उन्होंने बताया कि बाद में कोई सीएम बनेगा, थरूर ने कहा कि फिलहाल पीएम पद का मुद्दा अप्रासंगिक है.
पढ़ें: Karnataka assembly elections : कर्नाटक में उम्मीदवारों के चयन में काफी सावधानी बरत रहे राहुल गांधी
उन्होंने कहा कि पहले कर्नाटक में एक मुख्यमंत्री बनाते हैं. तो चलिए पीएम के बारे में बाद में बात करते हैं. अमूल उत्पादों के बारे में पूछे गए सवालों के बारे में उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस राज्य में सत्ता में आती है तो केएमएफ के विकास के लिए काम करेगी.