बेंगलुरु: कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने पहले चरण के उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. 224 निर्वाचन क्षेत्रों में से 189 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी गई है. इसमें 52 नए चेहरों को टिकट दिया गया है. लिंगायत 51, ओक्कालिगा 41, ओबीसी 32, एससी 30, एसटी 16 और 9 डॉक्टर, सेवानिवृत्त आईएएस, आईपीएस अधिकारी, 8 महिला, पांच वकील, तीन शिक्षक, 9 पोस्ट ग्रेजुएट घोषित किए गए हैं. गौरतलब है कि पार्टी ने इस सूची में प्रवासियों को बरकरार रखा है.
टिकट वाले प्रवासी उम्मीदवार:
गोकक-रमेश जराकीहोली
अथानी- महेश कुमातल्ली
कागावाड़- श्रीमंत पाटिल
मुस्की- प्रताप गौड़ा पाटिल
यल्लापुर-मुंडागोडु-हेब्बार
हिरेकेरूर - बीसी पाटिल
चिक्काबल्लापुर- डॉ. के. सुधाकर
केआर पुरा- भैरती बसवराज
यशवंतपुर- एसटी सोमशेखर
आरआर नगर- मुनिरत्न
महालक्ष्मी लेआउट- गोपालालय
होसकोटे- एमटीबी नागराज
के.आर.पेटे- नारायण गौड़ा
लगभग सभी प्रवासियों को टिकट दे दिया गया है. राज्य में मई 2018 में चुनाव हुए थे और बीजेपी ने 104 सीटों पर जीत हासिल की थी. कांग्रेस ने 80 सीटें जीतीं. जेडीएस को 37 सीटों पर जीत मिली थी. बीजेपी को सत्ता से बाहर रखने के लिए कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन की सरकार बनी थी. बीजेपी भले ही सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी, लेकिन सरकार नहीं बना पाई. इसलिए कांग्रेस और जेडीएस ने गठबंधन सरकार बनाई. बाद में, बीजेपी ने ऑपरेशन लोटस लॉन्च किया. यह सफल भी रहा. लिहाजा इस बार भी चुनाव में लगभग सभी प्रवासियों के टिकट की घोषणा कर अपनी बात रखी है.
ये भी पढ़ें- karnataka Election : पूर्व उप मुख्यमंत्री लक्ष्मण सावदी ने भाजपा छोड़ने की घोषणा की
बता दें कि बीजेपी की ओर से उम्मीदवारों की सूची जारी करने के बाद कई नेताओं के सूर बदल गए हैं. कुछ नेता बगावत की धमकी भी दी है. जानकारी के अनुसार कई मौजूदा विधायकों के टिकट काटे गए हैं. वहीं एक मौजूदा मंत्री के भी टिकट काट दिए गए. इससे कई नेता नाराज हैं.