गडग : केंद्रीय चुनाव आयोग के नियमों के मुताबिक, अगर सरकारी कर्मचारी चुनाव लड़ना चाहते हैं तो उन्हें किसी भी लाभ के पद पर नहीं होना चाहिए. अगर उम्मीदवार किसी सरकारी पद पर है तो उसे अपने पद से इस्तीफा देना होगा. इस मामले में कर्नाटक के शिरहट्टी रिजर्व विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी डॉ. चंद्रू लमानी मुश्किल में फंस गये हैं. उन्होंने सरकारी डॉक्टर के रूप में काम कर रहे थे. चंद्रू लमानी ने 31 जुलाई, 2021 को इस्तीफा दे दिया है. लेकिन उनका इस्तीफा सरकार द्वारा स्वीकार नहीं किया गया है. वह अब तक सरकारी कर्मचारी हैं.
जिलाधिकारी वैशाली एम ने कहा कि वह अभी सरकारी कर्मचारी हैं. उन्होंने बताया कि उनके खिलाफ लोकायक्त की जांच चल रही है. इसलिए उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया जा सकता. विभाग के सूत्रों का कहना है कि अपने खिलाफ लगे आरोपों से बचने के लिए उन्होंने इस्तीफा दे दिया था. इतना ही नहीं उनके ऊपर सामान्य सिद्धांतों (1) (2) (3) और कर्नाटक राज्य सिविल सेवा नियम 2021 के उप-नियम 3 के उप-नियम 5 का उल्लंघन का मामला भी दर्ज किया गया है.
साथ ही चुनाव आचार संहिता के आदेश का पालन न कर नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में चंद्रू लमानी के खिलाफ लक्ष्मेश्वर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. शिरहट्टी पब्लिक हॉस्पिटल के डॉक्टर चंद्र लमानी पर आरोप है कि उन्होंने एक एक सरकारी कर्मचारी के साथ अशोभनीय व्यवहार किया है. जिसमें उनके खिलाफ कार्रवाई करने का अनुरोध किया गया है.
कार्यवाहक विधायक ने टिकट देने को कहा : शिरहट्टी आरक्षित क्षेत्र के प्रत्याशी डॉ. चंद्रू लमानी को बी फॉर्म जारी करने में कानूनी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सरकारी डॉक्टर डॉ. चंद्र लमानी पर 2019 में भ्रष्टाचार के आरोप में लोकायुक्त के पास शिकायत की गई थी. चंद्रू के खिलाफ विभागीय स्तर पर जांच चल रही है. तकनीकी कारणों से इस्तीफा अभी तक स्वीकार नहीं किया गया है. इस कारण डॉ. चंद्रू लमानी बी फॉर्म नहीं दे पा रहे हैं.
सिटिंग विधायक रामप्पा लमानी ने शिरहट्टी के भाजपा प्रत्याशी डॉ. चंद्रू लमानी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. चंद्रू लमानी पर कई आरोप हैं. इस पृष्ठभूमि में विधायक रामप्पा लमानी ने उन्हें टिकट देने की मांग की है. इसी सिलसिले में उन्होंने हाल ही में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नलिन कुमार कतील, पार्टी के राष्ट्रीय संगठन सचिव बी.एल. संतोष और सीएम बसवराज ने बोम्मई से शिकायत की थी.
पढ़ें : मैं भाजपा के साथ रहना चाहता हूं, अमित शाह से मिलना चाहूंगा : मुकुल रॉय