ETV Bharat / bharat

ये हैं कर्नाटक की सबसे हाई प्रोफाइल सीटें, डीके शिवकुमार, बोम्मई और प्रियांक जीते, जानें अन्य वीआईपी सीटों पर कौन आगे, कौन पीछे - ये हैं कर्नाटक की सबसे बड़ी टक्कर वाली सीटें

कर्नाटक में सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती जारी है. रुझान आने भी शुरू हो गए हैं. कुछ घंटों बाद वहां की स्थिति स्पष्ट होने लगेगा कि कौन आगे हैं और कौन पिछड़ रहा है. दोपहर तक कर्नाटक का सीन क्लियर हो जायेगा.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 13, 2023, 8:42 AM IST

Updated : May 13, 2023, 1:18 PM IST

शिगगांव: सीएम बसवराज बोम्मई बनाम यासिर पठान : कर्नाटक के सीएम बसवराज बेम्मई को कांग्रेस के यासिर अहमद पठान और जेडीएस के शशिधर चन्नबसप्पा यलीगर चुनौती दे रहे हैं. इस सीट पर फिलहाल बोम्मई आगे चल रहे हैं. उन्हें अभी तक 5795, 58.87 प्रतिशत वोट मिले हैं. बोम्मई के लगातार तीन बार से शिग्गांव से जीत रहे हैं. यह इस समय राज्य की सबसे हाई प्रोफाइल सीट है.

Karnataka Assembly Election 2023
शिगगांव

वरुणा : सिद्धारमैया बनाम सोमन्ना : वरुणा पारंपरिक रूप से सिद्धारमैया परिवार की सीट रही है. इस सीट पर सिद्धारमैया घोषित रूप से अपना अंतिम चुनाव लड़ रहे हैं. उन्हें चुनौती देने के लिए भाजपा ने बोम्मई सरकार में मंत्री रहे दिग्गज नेता वी सोमन्ना को टिकट दिया है. वहीं, जेडीएस ने भारती शंकर को टिकट दिया है.

कनकपुरा: शिवकुमार बनाम आर अशोक : डीके शिवकुमार ने कनकपुरा सीट से जीत हासिल कर रही है. चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, शिवकुमार को 50484 वोट मिले. उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी आर अशोक को 8530 वोट मिले. प्रतिशत में देखें तो डीके शिवकुमार को 71.63 प्रतिशत वोट मिले. जबकि वी सोमन्ना को 12.1 प्रतिशत वोट मिले. शिवकुमार के खिलाफ बीजेपी से आर अशोक और जेडीएस से बी नागराजू किस्मत आजमा रहे हैं. कनकपुरा सीट से शिवकुमार लगातार जीत दर्ज कर रहे हैं, लेकिन बीजेपी ने उनके खिलाफ अपने बड़े नेता आर अशोक को उतारकर सियासी चक्रव्यूह रचा है.

karnataka Assembly Election 2023
कनकपुरा

हुबली-धारवाड़ सेंट्रल: शेट्टार बनाम महेश : लिंगायत नेता जगदीश शेट्टार इस बार कांग्रेस के टिकट पर इस सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. वह इस सीट से पीछे चल रहे हैं. उनका मुकाबला भाजपा के महेश तेंगिनाकाई से है. महेश तेंगिनाकाई को अब तक 12000 से अधिक वोट मिल चुके हैं. जबकि शेट्टार को 7000 से अधिक वोट मिले हैं. बीजेपी से टिकट नहीं मिलने की वजह से वह कांग्रेस में शामिल हो गए थे. शेट्टार लगातार इस सीट पर जीत दर्ज करते आए हैं. उनके खिलाफ इस सीट से बीजेपी के महेश तेंगिनाकाई अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.

Karnataka Assembly Election 2023
हुबली धारवाड़

चन्नापटना: कुमारस्वामी बनाम योगेश्वर : चन्नापटना विधानसभा सीट से जेडीएस प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री कुमारस्वामी मैदान में हैं. इस सीट पर आगे चल रहे हैं. उन्हें अब तक 4630 वोट मिले हैं. उनके खिलाफ बीजेपी से सीपी योगेश्वर हैं. उन्हें 4537 वोट मिले हैं. कांग्रेस से गंगाधर एस ताल ठोक रहे हैं. यह सीट जेडीएस की गढ़ मानी जाती है. कुमारस्वामी इस सीट से लगातार जीत दर्ज कर रहे हैं.

चित्तापुर: प्रियांक खड़गे बनाम मणिकांत : कर्नाटक की हाई प्रोफाइल सीटों में चित्तापुर का नाम भी आता है. चित्तापुर सीट से कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे प्रियांक खड़गे मैदान में उतरे हैं. वह 9937 वोट पा चुके हैं. उनका मुकाबला भाजपा के मणिकांत राठौड़ से हैं. राठौड़ को 7444 वोट मिले हैं. प्रियांक हैट्रिक लगाने के मकसद से ताल ठोक रहे हैं. यह सीट कांग्रेस की सबसे मजबूत सीटों में से एक है.

karnataka Assembly Election 2023
चितापुर

देवनहल्ली सीट: एच मुनियप्पा बनाम पिला मुनीशमप्पा : इस सीट से कांग्रेस के एच मुनियप्पा और बीजेपी के पिला मुनीशमप्पा के बीच कांटे की टक्कर होने की संभावना है.

कोरातागेरे: जी परमेश्वर बनाम अनिल कुमार : कर्नाटक के डिप्टी सीएम जी परमेश्वर को कांग्रेस ने कोरातागेरे (एससी) विधानसभा सीट से टिकट दिया है. इनके खिलाफ बीजेपी ने रिटायर्ड आईएएस अनिल कुमार को मैदान में उतारा है.

karnataka Assembly Election 2023
कोरतागेरे

अथणी: सावदी बनाम कुमाथल्ली : कर्नाटक की अथड़ी विधानसभा सीट पर निगाहें लगी हुई हैं, क्योंकि बीजेपी के दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री लक्ष्मण सावदी इस बार कांग्रेस के टिकट पर चुनावी मैदान में उतरे हैं. सावदी के खिलाफ बीजेपी से महेश कुमाथल्ली ओर जेडीएस से शशिकांत पदसालगी किस्मत आजमा रहे हैं. कुमाथल्ली पिछला चुनाव कांग्रेस के टिकट पर जीते थे, लेकिन उन्होंने बाद में बीजेपी का दामन थाम लिया था. इस तरह से पिछला चुनाव लड़ चुके दोनों नेता एक दूसरे के खिलाफ किस्मत आजमा रहे हैं.

शिकारीपुरा: येदियुरप्पा की विरासत बचेगी? : शिकारीपुरा विधानसभा सीट पर सभी की नजर है. यह सीट पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के दिग्गज नेता येदियुरप्पा की रही है, जहां से इस बार उनके बेटे बीवाई विजयेंद्र चुनावी मैदान में उतरे हैं. विजयेंद्र के खिलाफ कांग्रेस से जेबी मलातेश उतरे हैं. येदियुरप्पा इस सीट से आठ बार जीत चुके हैं और इस बार उनकी विरासत संभालने विजयेंद्र उतरे हैं.

शिगगांव: सीएम बसवराज बोम्मई बनाम यासिर पठान : कर्नाटक के सीएम बसवराज बेम्मई को कांग्रेस के यासिर अहमद पठान और जेडीएस के शशिधर चन्नबसप्पा यलीगर चुनौती दे रहे हैं. इस सीट पर फिलहाल बोम्मई आगे चल रहे हैं. उन्हें अभी तक 5795, 58.87 प्रतिशत वोट मिले हैं. बोम्मई के लगातार तीन बार से शिग्गांव से जीत रहे हैं. यह इस समय राज्य की सबसे हाई प्रोफाइल सीट है.

Karnataka Assembly Election 2023
शिगगांव

वरुणा : सिद्धारमैया बनाम सोमन्ना : वरुणा पारंपरिक रूप से सिद्धारमैया परिवार की सीट रही है. इस सीट पर सिद्धारमैया घोषित रूप से अपना अंतिम चुनाव लड़ रहे हैं. उन्हें चुनौती देने के लिए भाजपा ने बोम्मई सरकार में मंत्री रहे दिग्गज नेता वी सोमन्ना को टिकट दिया है. वहीं, जेडीएस ने भारती शंकर को टिकट दिया है.

कनकपुरा: शिवकुमार बनाम आर अशोक : डीके शिवकुमार ने कनकपुरा सीट से जीत हासिल कर रही है. चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, शिवकुमार को 50484 वोट मिले. उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी आर अशोक को 8530 वोट मिले. प्रतिशत में देखें तो डीके शिवकुमार को 71.63 प्रतिशत वोट मिले. जबकि वी सोमन्ना को 12.1 प्रतिशत वोट मिले. शिवकुमार के खिलाफ बीजेपी से आर अशोक और जेडीएस से बी नागराजू किस्मत आजमा रहे हैं. कनकपुरा सीट से शिवकुमार लगातार जीत दर्ज कर रहे हैं, लेकिन बीजेपी ने उनके खिलाफ अपने बड़े नेता आर अशोक को उतारकर सियासी चक्रव्यूह रचा है.

karnataka Assembly Election 2023
कनकपुरा

हुबली-धारवाड़ सेंट्रल: शेट्टार बनाम महेश : लिंगायत नेता जगदीश शेट्टार इस बार कांग्रेस के टिकट पर इस सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. वह इस सीट से पीछे चल रहे हैं. उनका मुकाबला भाजपा के महेश तेंगिनाकाई से है. महेश तेंगिनाकाई को अब तक 12000 से अधिक वोट मिल चुके हैं. जबकि शेट्टार को 7000 से अधिक वोट मिले हैं. बीजेपी से टिकट नहीं मिलने की वजह से वह कांग्रेस में शामिल हो गए थे. शेट्टार लगातार इस सीट पर जीत दर्ज करते आए हैं. उनके खिलाफ इस सीट से बीजेपी के महेश तेंगिनाकाई अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.

Karnataka Assembly Election 2023
हुबली धारवाड़

चन्नापटना: कुमारस्वामी बनाम योगेश्वर : चन्नापटना विधानसभा सीट से जेडीएस प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री कुमारस्वामी मैदान में हैं. इस सीट पर आगे चल रहे हैं. उन्हें अब तक 4630 वोट मिले हैं. उनके खिलाफ बीजेपी से सीपी योगेश्वर हैं. उन्हें 4537 वोट मिले हैं. कांग्रेस से गंगाधर एस ताल ठोक रहे हैं. यह सीट जेडीएस की गढ़ मानी जाती है. कुमारस्वामी इस सीट से लगातार जीत दर्ज कर रहे हैं.

चित्तापुर: प्रियांक खड़गे बनाम मणिकांत : कर्नाटक की हाई प्रोफाइल सीटों में चित्तापुर का नाम भी आता है. चित्तापुर सीट से कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे प्रियांक खड़गे मैदान में उतरे हैं. वह 9937 वोट पा चुके हैं. उनका मुकाबला भाजपा के मणिकांत राठौड़ से हैं. राठौड़ को 7444 वोट मिले हैं. प्रियांक हैट्रिक लगाने के मकसद से ताल ठोक रहे हैं. यह सीट कांग्रेस की सबसे मजबूत सीटों में से एक है.

karnataka Assembly Election 2023
चितापुर

देवनहल्ली सीट: एच मुनियप्पा बनाम पिला मुनीशमप्पा : इस सीट से कांग्रेस के एच मुनियप्पा और बीजेपी के पिला मुनीशमप्पा के बीच कांटे की टक्कर होने की संभावना है.

कोरातागेरे: जी परमेश्वर बनाम अनिल कुमार : कर्नाटक के डिप्टी सीएम जी परमेश्वर को कांग्रेस ने कोरातागेरे (एससी) विधानसभा सीट से टिकट दिया है. इनके खिलाफ बीजेपी ने रिटायर्ड आईएएस अनिल कुमार को मैदान में उतारा है.

karnataka Assembly Election 2023
कोरतागेरे

अथणी: सावदी बनाम कुमाथल्ली : कर्नाटक की अथड़ी विधानसभा सीट पर निगाहें लगी हुई हैं, क्योंकि बीजेपी के दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री लक्ष्मण सावदी इस बार कांग्रेस के टिकट पर चुनावी मैदान में उतरे हैं. सावदी के खिलाफ बीजेपी से महेश कुमाथल्ली ओर जेडीएस से शशिकांत पदसालगी किस्मत आजमा रहे हैं. कुमाथल्ली पिछला चुनाव कांग्रेस के टिकट पर जीते थे, लेकिन उन्होंने बाद में बीजेपी का दामन थाम लिया था. इस तरह से पिछला चुनाव लड़ चुके दोनों नेता एक दूसरे के खिलाफ किस्मत आजमा रहे हैं.

शिकारीपुरा: येदियुरप्पा की विरासत बचेगी? : शिकारीपुरा विधानसभा सीट पर सभी की नजर है. यह सीट पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के दिग्गज नेता येदियुरप्पा की रही है, जहां से इस बार उनके बेटे बीवाई विजयेंद्र चुनावी मैदान में उतरे हैं. विजयेंद्र के खिलाफ कांग्रेस से जेबी मलातेश उतरे हैं. येदियुरप्पा इस सीट से आठ बार जीत चुके हैं और इस बार उनकी विरासत संभालने विजयेंद्र उतरे हैं.

Last Updated : May 13, 2023, 1:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.