मुंबई : कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 में आखिरकार कांग्रेस ने राज्य पर कब्जा कर ही लिया. बीती 10 मई को राज्य की सभी 224 सीटों पर हुई वोटिंग का आज यानि 13 मई को रुझान लगभग आ गया है और कांग्रेस ने बीजेपी को उसके गढ़ में पस्त कर सत्ता अपने पाले में करने का कारनामा कर दिखाया है. वहीं, अब कांग्रेस की इस जीत का सबसे बड़ा हीरो उनके नेता राहुल गांधी को माना रहा है. पार्टी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर राहुल गांधी का एक वीडियो जारी किया है. इस वीडियो में राहुल गांधी की तस्वीरों पर ऑस्ट्रेलियाई सिंगर और सॉन्ग राइटर सिया का वर्ल्ड फेमस और पॉपुलर सॉन्ग I'm unstoppable बज रहा है. अब इस वीडियो के साथ कांग्रेस का कर्नाटक चुनाव में जीत का जश्न मनाने में जुट गई है.
-
I'm invincible
— Congress (@INCIndia) May 13, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
I'm so confident
Yeah, I'm unstoppable today 🔥 pic.twitter.com/WCfUqpNoIl
">I'm invincible
— Congress (@INCIndia) May 13, 2023
I'm so confident
Yeah, I'm unstoppable today 🔥 pic.twitter.com/WCfUqpNoIlI'm invincible
— Congress (@INCIndia) May 13, 2023
I'm so confident
Yeah, I'm unstoppable today 🔥 pic.twitter.com/WCfUqpNoIl
भारत जोड़ो यात्रा का दिखा असर?
बता दें, कर्नाटक में मिली जीत पर कांग्रेस ने राहुल गांधी का जो वीडियो जारी किया है, उसमें उन तस्वीरों की झलक नजर आ रही है, जो नेता की देशव्यापी भारत जोड़ो यात्रा के दौरान ली गई थी. गौरतलब है कि राहुल गांधी की कन्याकुमारी से शुरू हुई यह यात्रा कश्मीर में जाकर समाप्त हुई थी. 4 महीने में तकरीबन 3 हजार किमी से भी लंबी इस यात्रा को राहुल गांधी ने पैदल ही पूरा किया था.
यह यात्रा 7 सितंबर को शुरू हुई थी और 30 जनवरी को खत्म हुई थी. वहीं, इस यात्रा का चार महीने बाद कर्नाटक विधानसभा चुनाव में बड़ा इफेक्ट देखने को मिला है.
2024 में होगी कांटे की टक्कर
अब आगामी आम चुनाव 2024 में एक साल का वक्त बचा है. ऐसे में भारत जैसे विकासशील देश की ये दोनों दिग्गज पार्टी आम चुनाव में एक बार फिर आमने-सामने होंगी. अब देखना होगा कि आम चुनाव के लिए बीजेपी और कांग्रेस किस स्तर पर जाकर तैयार करती है.
ये भी पढे़ं : Karnataka Election Result : कांग्रेस की जीत पर आई मीम्स की बाढ़, सोशल मीडिया पर वायरल हुईं मजेदार तस्वीरें