ETV Bharat / bharat

karnataka Assembly Election 2023: मोदी ने सिद्धरमैया पर साधा निशाना, कहा- दयनीय हालत में पहुंच गए हैं

author img

By

Published : Apr 29, 2023, 4:41 PM IST

आज पीएम मोदी का कर्नाटक में तूफानी चुनावी प्रचार अभियान है. उन्होंने आज सुबह बीदर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस ने अब तक 91 बार मुझे गालियां दी हैं.

Etv Bharat PM Modi targets Siddaramaiah
Etv Bharat मोदी ने सिद्धरमैया पर साधा निशाना

विजयपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरमैया पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस नेता सक्रिय राजनीति से संन्यास लेने के नाम पर वोट मांग रहे हैं. प्रधानमंत्री ने कहा कि कर्नाटक के लोग 'थकी और हारी' हुई कांग्रेस को नहीं, बल्कि जोश से भरी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को चुनेंगे. मोदी ने विजयपुर में एक चुनावी रैली में कहा, 'कांग्रेस के एक नेता अपनी सेवानिवृत्ति के नाम पर वोट मांग रहे हैं. उनका सबसे बड़ा चुनावी मुद्दा है-'यह मेरा आखिरी चुनाव है. मुझे एक मौका दें. वे किस दयनीय स्थिति में पहुंच गए हैं.'

प्रधानमंत्री ने परोक्ष रूप से 75 वर्षीय सिद्धरमैया पर निशाना साधा, जिन्होंने हाल में घोषणा की थी कि यह उनका आखिरी चुनाव होगा और वह अब चुनाव नहीं लड़ेंगे। मोदी ने कहा, 'मैं जानता हूं कि कर्नाटक की जनता थकी और हारी हुई कांग्रेस को नहीं, बल्कि उत्साह से भरी भाजपा को चुनेगी.' उन्होंने कहा कि कर्नाटक के कोने-कोने से 'ई बैरिया निर्धारा, बहुमतदा भाजपा सरकार' (इस बार फैसला, बहुमत वाली भाजपा सरकार) का नारा गूंज रहा है.

कर्नाटक के विजयपुर में जन्मे 12वीं सदी के समाज सुधारक बसवेश्वर के अनुयायी प्रभावशाली लिंगायत समुदाय से जुड़ने की कोशिश में मोदी ने कहा कि उनकी पार्टी बसवेश्वर की शिक्षाओं का पालन करती है. प्रधानमंत्री ने कहा कि कर्नाटक में 2023 का विधानसभा चुनाव अगले 25 वर्षों में राज्य के निर्माण के बारे में है. मोदी ने रैली में कहा, 'भाजपा के पास कर्नाटक के विकास के लिए एक निश्चित रोडमैप है. कांग्रेस के पास न तो कोई रोडमैप है और न ही कोई उत्साह.'

पढ़ें: Karnataka Election 2023: कर्नाटक में पीएम मोदी का हमला, कांग्रेस ने अब तक मुझे 91 बार गालियां दी

कर्नाटक में मतदान 10 मई को होगा और मतगणना 13 मई को होगी.

पीटीआई-भाषा

विजयपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरमैया पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस नेता सक्रिय राजनीति से संन्यास लेने के नाम पर वोट मांग रहे हैं. प्रधानमंत्री ने कहा कि कर्नाटक के लोग 'थकी और हारी' हुई कांग्रेस को नहीं, बल्कि जोश से भरी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को चुनेंगे. मोदी ने विजयपुर में एक चुनावी रैली में कहा, 'कांग्रेस के एक नेता अपनी सेवानिवृत्ति के नाम पर वोट मांग रहे हैं. उनका सबसे बड़ा चुनावी मुद्दा है-'यह मेरा आखिरी चुनाव है. मुझे एक मौका दें. वे किस दयनीय स्थिति में पहुंच गए हैं.'

प्रधानमंत्री ने परोक्ष रूप से 75 वर्षीय सिद्धरमैया पर निशाना साधा, जिन्होंने हाल में घोषणा की थी कि यह उनका आखिरी चुनाव होगा और वह अब चुनाव नहीं लड़ेंगे। मोदी ने कहा, 'मैं जानता हूं कि कर्नाटक की जनता थकी और हारी हुई कांग्रेस को नहीं, बल्कि उत्साह से भरी भाजपा को चुनेगी.' उन्होंने कहा कि कर्नाटक के कोने-कोने से 'ई बैरिया निर्धारा, बहुमतदा भाजपा सरकार' (इस बार फैसला, बहुमत वाली भाजपा सरकार) का नारा गूंज रहा है.

कर्नाटक के विजयपुर में जन्मे 12वीं सदी के समाज सुधारक बसवेश्वर के अनुयायी प्रभावशाली लिंगायत समुदाय से जुड़ने की कोशिश में मोदी ने कहा कि उनकी पार्टी बसवेश्वर की शिक्षाओं का पालन करती है. प्रधानमंत्री ने कहा कि कर्नाटक में 2023 का विधानसभा चुनाव अगले 25 वर्षों में राज्य के निर्माण के बारे में है. मोदी ने रैली में कहा, 'भाजपा के पास कर्नाटक के विकास के लिए एक निश्चित रोडमैप है. कांग्रेस के पास न तो कोई रोडमैप है और न ही कोई उत्साह.'

पढ़ें: Karnataka Election 2023: कर्नाटक में पीएम मोदी का हमला, कांग्रेस ने अब तक मुझे 91 बार गालियां दी

कर्नाटक में मतदान 10 मई को होगा और मतगणना 13 मई को होगी.

पीटीआई-भाषा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.