ETV Bharat / bharat

karnataka Assembly Election 2023 : प्रधानमंत्री मोदी ने बेंगलुरु में विशाल रोड शो किया - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

कर्नाटक विधानसभा चुनावी के प्रचार के क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेंगलुरु में मेगा रोड शो किया. इस दौरान सड़क पर भारी संख्या में लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. वहीं लोगों ने पीएम पर पुष्पवर्षा की. इस दौरान सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए थे.

PM Modi mega roadshow in Bengaluru
बेंगलुरु में पीएम मोदी ने किया मेगा रोड शो
author img

By

Published : Apr 29, 2023, 8:31 PM IST

Updated : Apr 29, 2023, 8:44 PM IST

रोड शो करते पीएम नरेंद्र मोदी

बेंगलुरु : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने शनिवार को चुनावी राज्य कर्नाटक के उत्तर बेंगलुरु क्षेत्र में एक विशाल रोड शो किया, जहां भारी भीड़ देखने को मिली. मोदी राज्य में अपनी तीसरी जनसभा को संबोधित करने के बाद शाम करीब पांच बजे बेलगावी जिले के कुडाची से यहां पहुंचे. उन्होंने विशेष रूप से डिजाइन किए गए वाहन में सवार होकर रोड शो में हिस्सा लिया. रोड शो के दौरान भगवा टोपी पहने मोदी के साथ उत्तर बेंगलुरु के सांसद डी.वी. सदानंद गौड़ा और भाजपा विधान परिषद सदस्य सी. नारायणस्वामी थे.

प्रधानमंत्री की एक झलक पाने के लिए सड़क के दोनों ओर बड़ी संख्या में लोग उमड़ पड़े और उन पर पुष्पवर्षा की. सड़कों पर भाजपा के झंडे और पोस्टर लगे नजर आये और रोड शो के रास्ते में कलाकारों के एक समूह ने लोकप्रिय नृत्य 'डोलू कुनिता' का प्रदर्शन किया. लगभग 5.3 किलोमीटर लंबा रोड शो मगदी रोड, नाइस रोड जंक्शन से सुमनहल्ली सहित उत्तर बेंगलुरु के विभिन्न स्थानों से होकर गुजरा. रोड शो के चलते यातायात जाम देखा गया. हालांकि पुलिस ने पुलिस ने लोगों को यातायात परामर्श जारी कर कहा था कि वे उन सड़कों का इस्तेमाल करने से बचें, जहां से प्रधानमंत्री का काफिला गुजरेगा. रोड शो के रास्ते में व्यापक सुरक्षा इंतजाम किए गए थे.

मोदी शनिवार सुबह दिल्ली से बीदर पहुंचे. उन्होंने बीदर के हुमनाबाद, विजयपुरा शहर और बेलगावी जिले के कुडाची में जनसभाओं को संबोधित किया. प्रधानमंत्री शनिवार को बेंगलुरु में रात्रि विश्राम करेंगे और रविवार की सुबह राजभवन से निकलकर कोलार शहर, रामनगर जिले के चन्नापटना और हासन जिले के बेलूर में जनसभाएं करेंगे. मोदी दिल्ली वापस जाने से पहले रविवार को मैसूरु में रोड शो भी करेंगे. कर्नाटक की सभी 224 विधानसभा सीट के लिए 10 मई को मतदान होगा और मतगणना 13 मई को होगी.

ये भी पढ़ें - karnataka Assembly Election 2023: मोदी ने सिद्धारमैया पर साधा निशाना, कहा- दयनीय हालत में पहुंच गए हैं

(PTI)

रोड शो करते पीएम नरेंद्र मोदी

बेंगलुरु : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने शनिवार को चुनावी राज्य कर्नाटक के उत्तर बेंगलुरु क्षेत्र में एक विशाल रोड शो किया, जहां भारी भीड़ देखने को मिली. मोदी राज्य में अपनी तीसरी जनसभा को संबोधित करने के बाद शाम करीब पांच बजे बेलगावी जिले के कुडाची से यहां पहुंचे. उन्होंने विशेष रूप से डिजाइन किए गए वाहन में सवार होकर रोड शो में हिस्सा लिया. रोड शो के दौरान भगवा टोपी पहने मोदी के साथ उत्तर बेंगलुरु के सांसद डी.वी. सदानंद गौड़ा और भाजपा विधान परिषद सदस्य सी. नारायणस्वामी थे.

प्रधानमंत्री की एक झलक पाने के लिए सड़क के दोनों ओर बड़ी संख्या में लोग उमड़ पड़े और उन पर पुष्पवर्षा की. सड़कों पर भाजपा के झंडे और पोस्टर लगे नजर आये और रोड शो के रास्ते में कलाकारों के एक समूह ने लोकप्रिय नृत्य 'डोलू कुनिता' का प्रदर्शन किया. लगभग 5.3 किलोमीटर लंबा रोड शो मगदी रोड, नाइस रोड जंक्शन से सुमनहल्ली सहित उत्तर बेंगलुरु के विभिन्न स्थानों से होकर गुजरा. रोड शो के चलते यातायात जाम देखा गया. हालांकि पुलिस ने पुलिस ने लोगों को यातायात परामर्श जारी कर कहा था कि वे उन सड़कों का इस्तेमाल करने से बचें, जहां से प्रधानमंत्री का काफिला गुजरेगा. रोड शो के रास्ते में व्यापक सुरक्षा इंतजाम किए गए थे.

मोदी शनिवार सुबह दिल्ली से बीदर पहुंचे. उन्होंने बीदर के हुमनाबाद, विजयपुरा शहर और बेलगावी जिले के कुडाची में जनसभाओं को संबोधित किया. प्रधानमंत्री शनिवार को बेंगलुरु में रात्रि विश्राम करेंगे और रविवार की सुबह राजभवन से निकलकर कोलार शहर, रामनगर जिले के चन्नापटना और हासन जिले के बेलूर में जनसभाएं करेंगे. मोदी दिल्ली वापस जाने से पहले रविवार को मैसूरु में रोड शो भी करेंगे. कर्नाटक की सभी 224 विधानसभा सीट के लिए 10 मई को मतदान होगा और मतगणना 13 मई को होगी.

ये भी पढ़ें - karnataka Assembly Election 2023: मोदी ने सिद्धारमैया पर साधा निशाना, कहा- दयनीय हालत में पहुंच गए हैं

(PTI)

Last Updated : Apr 29, 2023, 8:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.