कलबुर्गी (कर्नाटक) : कर्नाटक में विधानसभा चुनाव 2023 के लिए सभी पार्टियां अपने-अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर रही हैं. बुधवार देर रात भारतीय जनता पार्टी ने अपनी दूसरी सूची जारी की. जिसमें सात मौजूदा विधायकों को जगह नहीं मिली. इससे पहले पहली सूची में 52 नये उम्मीदवारों को मौका दिया गया है. इस टिकट बंटवारे के बाद भाजपा के पुराने नेताओं में रोष देखा जा रहा है. मंगलवार को पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टर ने टिकट बंटवारे को लेकर आलाकमान को विचार करने की सलाह दे डाली.
वहीं, बुधवार को जेवारगी विधानसभा सीट से 2008 में पूर्व मुख्यमंत्री एन धर्मसिंह को हरा कर पहली बार भाजपा को जीत दिलाने वाले पूर्व विधायक डोड्डप्पा गौड़ा पाटिल नरीबोला ने भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने बुधवार को इसकी घोषणा की. भाजपा ने इस बार जेवारगी विधानसभा सीट से शिवराज पाटिल रादवेदगी को टिकट दिया है. वह कलबुर्गी ग्रामीण के भाजपा जिलाध्यक्ष हैं.
डोड्डप्पा गौड़ा ने जेवारगी में बुधवार को एक सभा बुलाई. इस सभा में उन्होंने भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने का ऐलान किया. उन्होंने कहा कि मैं टिकट नहीं मिलने के कारण ऐसा कर रहा हूं. उन्होंने कहा कि मैंने कोई धोखा, चोरी या लूट नहीं की है. मैंने लोगों के लिए 24 घंटे काम किया है. उन्होंने कहा कि कुछ लोगों की ईर्ष्या के कारण पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया. उन्होंने कहा कि मैंने जेवारगी निर्वाचन क्षेत्र में 21 साल से पार्टी को खड़ा करने के लिए काम कर रहा हूं. मैंने जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं के साथ काम किया है. जब कार्यकर्ता आहत हैं तो मैं पार्टी में क्यों रहूं?
उन्होंने कहा कि मैं भाजपा के कर्नाटक राज्य और राष्ट्रीय नेताओं को दिखाऊंगा कि मेरी ताकत क्या है. हालांकि, अभी उन्होंने इस बात का खुलासा नहीं किया कि वह किसी और पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ेंगा या निर्दलिय ही मैदान में उतरेंगे. उन्होंने कहा कि इसका फैसला कार्यकर्ताओं से बातचीत के बाद किया जायेगा. उन्होंने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वह उनकी ताकत दिखाने में मदद करें. चर्चा है कि डोड्डप्पा गौड़ा जेडीएस में शामिल होंगे.
जेडीएस से केदारलिंगैया हिरेमथ के कांग्रेस में शामिल होने के बाद जेडीएस ने जेवारगी के लिए किसी उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है. बताया जाता है कि जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी ने मंगलवार रात डोड्डप्पा गौड़ा से फोन कर बात की थी. कयास लगाये जा रहे हैं कि कुमारस्वामी आज कलबुर्गी पहुंचेंगे जिसके बाद डोड्डप्पा गौड़ा जेडीएस की सदस्या ग्रहण करेंगे.