बेंगलुरु: पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार (Jagdish Shettar) ने स्वार्थ की वजह से कांग्रेस में शामिल होने के लिए भाजपा छोड़ दी, उन्हें भाजपा के लाखों कार्यकर्ताओं का श्राप लगेगा. इसका असर 13 मई को चुनाव परिणाम में दिखाई देगा. उक्त बातें केंद्रीय मंत्री भगवंत खुबा (Union Minister Bhagwant Khuba) ने मीडिया से बात करते हुए कहीं. उन्होंने कहा कि शेट्टार इस बात का उदाहरण है कि पार्टी ने सामान्य कार्यकर्ताओं को मान्यता दी है और उच्च पद दिए हैं. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पिछले चार दशकों से पार्टी कार्यकर्ताओं के प्रयासों से शेट्टार को सरकार में शीर्ष पद दिए गए. अब उन्होंने पार्टी के साथ विश्वासघात किया है और कार्यकर्ताओं को अलग-थलग कर दूसरी पार्टी में शामिल हो गए.
उन्होंने कहा कि भाजपा दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी है. पार्टी के सिद्धांतों पर विश्वास करते हुए करोड़ों कार्यकर्ताओं ने अपने परिवारों को भूलकर देश को सबसे पहले और खुद को सबसे पहले रखने के लिए कड़ी मेहनत की और पार्टी को मजबूत बनाया है. खुबा ने कहा कि शेट्टार को राजनीति में भाजपा का प्रतिनिधित्व करने के कई अवसर मिले. लेकिन अब जब युवाओं को अवसर देने की मंशा से चुनाव क्षेत्र छोड़ने की बात आती है तो वे इसके लिए पार्टी की आलोचना कर रहे हैं.
केंद्रीय मंत्री खुबा ने कहा कि अपने राजनीतिक जीवन के 30 साल के दौरान मुख्यमंत्री सहित उच्च पदों पर रहे शेट्टार सेवा के लिए खड़े हो सकते थे. वह राज्य के लोगों के साथ विश्वासघात कर रहे हैं और सिर्फ एक विधायक की सीट के लिए देश की सेवा करना भूल रहे हैं. उन्होंने कहा कि हुबली धारवाड़ के कार्यकर्ताओं को लग रहा है इतने वर्षों से उनका इस्तेमाल सिर्फ स्वार्थ के लिए किया जा रहा है. कार्यकर्ता और जनता इस विश्वासघात को कभी माफ नहीं करेगी. उन्होंने कहा कि शेट्टार कांग्रेस पार्टी में शामिल हो रहे हैं जो विकास विरोधी, विभाजनकारी राजनीति के लिए जानी जाती है. उन्होंने कहा कि बीजेपी द्वारा लिंगायतों को नजरअंदाज करने की खबरें सच्चाई से कोसों दूर हैं. उन्होंने कहा कि पार्टी ने विधानसभा चुनाव में लिंगायत समुदाय को प्राथमिकता दी है. खुबा ने कहा कि लिंगायत समुदाय सहित सभी वर्ग हमारे साथ हैं. राज्य की सभी 224 विधानसभा सीटों पर बीजेपी को समर्थन मिलेगा और नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पार्टी एक बार फिर सत्ता में आएगी.
इसी क्रम में राज्य भाजपा के मुख्य प्रवक्ता एमजी महेश ने कहा कि बीजेपी शुरू से ही युवाओं और नई पीढ़ी को मौका देकर प्रयोग करती रही है. जगदीश शेट्टार को पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया, पार्टी के वरिष्ठ नेता बीबी शिवप्पा को विपक्ष की यह सीट नहीं दी गई और शेट्टार को यह पद दिया गया. उन्होंने कहा कि जहां भी नई पीढ़ी को आगे लाना संभव हो तो इसके लिए युवा भाजपा ही मंच है. उन्होंने कहा कि बीजेपी में 100 शेट्टार तैयार करने की ताकत है. पत्रकार वार्ता में प्रदेश अनुसूचित जाति मोर्चा के अध्यक्ष एमएलसी चलवादी नारायण स्वामी उपस्थित थे.
ये भी पढ़ें - Karnataka Politics: शेट्टार के पार्टी छोड़ने पर बोले सीएम बसवराज बोम्मई- हमने उन्हें पार्टी में बड़ा पद देने का किया वादा