ETV Bharat / bharat

Kargil Vijay Diwas 2022: करगिल के 'शेरशाह' कैप्टन विक्रम बत्रा के बिना अधूरी है उस जंग की कहानी

author img

By

Published : Jul 26, 2022, 1:57 PM IST

26 जुलाई को हर साल करगिल विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है. करगिल जंग की कहानी उसके नायकों के बगैर अधूरी है और करगिल के सबसे बड़े नायकों में से एक थे कैप्टन विक्रम बत्रा, जिनकी कहानी फिल्मी पर्दे से लेकर जाबांजी के किस्सों तक में सुनाई जाती है. करगिल के इस शेरशाह के किस्से किसी में भी जोश भरने के लिए काफी है. कैप्टन विक्रम बत्रा की कहानी जानने के लिए पढ़ें

Kargil Vijay Diwas 2022
Kargil Vijay Diwas 2022

पालमपुर/शिमला: आज कारगिल विजय दिवस (Kargil Vijay Diwas 2022) है. दुनिया की इस सबसे मुश्किल जंग को आज 23 साल बीत चुके हैं. देश अपने उन रणबांकुरों को याद कर रहा है जिन्होंने देश की रक्षा के लिए सर्वोच्च बलिदान दे दिया. कारगिल जंग में कई नायकों के किस्से हम हमेशा सुनते आए हैं, उन्हीं में से एक हैं शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा, जिनके जिक्र के बिना करगिल की जीत की कहानी हमेशा अधूरी रहेगी. क्योंकि जब-जब कारगिल की बात होगी कैप्टन विक्रम बत्रा (captain vikram batra) का जिक्र होना लाजमी हो जाएगा. कारगिल के उस शेरशाह के किस्से ही ऐसे हैं, जिन्हें सुनकर आपमें जोश भर जाएगा.

फिल्मी पर्दे पर भी दिखा कारगिल का शेरशाह- साल 2021 में बॉलीवुड फिल्म 'शेरशाह' रिलीज हुई थी. जिसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा ने विक्रम बत्रा का किरदार निभाया था. वैसे शेरशाह सिर्फ एक फिल्म का नाम नहीं है, असल में ये कहानी उस रियल नायक की है जिसके बिना करगिल के जंग की कहानी अधूरी है. इससे पहले भी करगिल युद्ध पर बनी फिल्म LOC KARGIL में भी विक्रम बत्रा का किरदार अभिषेक बच्चन ने निभाया था. 'ये दिल मांगे मोर' की पंच लाइन आपने किसी टीवी एड में जरूर सुनी होगी या आपकी जुबां पर भी ये अल्फाज जरूर आए होंगे. लेकिन साल 1999 के करगिल युद्ध में ये पंच लाइन देश के उस नायक की पहचान बन गई जिसकी कहानी आज भी करगिल की वादियों में जिंदा है. 26 जुलाई को देश में करगिल जीत की याद में विजय दिवस का जश्न मनाया जा रहा है लेकिन इस जश्न में जोश उस जंग के हीरो की कहानी भरती है जिसे देश, करगिल और दुश्मन पाकिस्तान शेरशाह (Shershah of Kargil war) के नाम से जानता है.

विक्रम बत्रा के जिक्र के बैगर अधूरी है करगिल की कहानी.
विक्रम बत्रा के जिक्र के बैगर अधूरी है करगिल की कहानी.

करगिल का शेरशाह, मां-बाप का दुलारा लव- विक्रम बत्रा का जन्म 9 सितंबर 1974 को हिमाचल के पालमपुर में हुआ था. घुग्गर गांव के स्कूल टीचर जीएल बत्रा और मां कमलकांता बत्रा दो बेटियों के बाद एक बेटा चाहते थे. भगवान ने दोगुनी खुशियां उनकी झोली में डाल दीं और कमलकांता बत्रा ने जुड़वां बेटों को जन्म दिया, जो माता-पिता के लिए लव-कुश थे. विक्रम बड़े थे जिन्हें लव और छोटे भाई विशाल को कुश कहकर बुलाते थे. मां भी टीचर थी तो बत्रा ब्रदर्स की पढ़ाई की शुरुआत घर से ही शुरू हो गई थी. डीएवी स्कूल पालमपुर में पढ़ाई के बाद कॉलेज की पढ़ाई के लिए वो चंडीगढ़ चले गए. स्कूल और कॉलेज के उनके साथी और टीचर आज भी उनकी मुस्कान, दिलेरी और उनके मिलनसार स्वभाव को याद करते हैं.

लाखों की सैलरी ठुकरा दी- विक्रम बत्रा का सेलेक्शन मर्चेंट नेवी में हांगकांग की एक शिपिंग कंपनी में हुआ था, ट्रेनिंग के लिए बुलावा भी आ चुका था लेकिन उन्होंने सेना की वर्दी को चुना. मर्चेंट नेवी की लाखों की तनख्वाह देश के लिए जान न्योछावर करने के जज्बे के सामने बौनी साबित हुई. विक्रम के पिता जीएल बत्रा कहते हैं कि गणतंत्र दिवस परेड में NCC कैडेट के रूप में हिस्सा लेना विक्रम का सेना की तरफ झुकाव का पहला कदम था. मर्चेंट नेवी के लाखों के पैकेज को छोड़ विक्रम बत्रा ने कुछ बड़ा करने की ठानी और 1995 में IMA की परीक्षा पास की.

करगिल युद्ध में विक्रम बत्रा का कोड नेम शेरशाह था.
करगिल युद्ध में विक्रम बत्रा का कोड नेम शेरशाह था.

"तिरंगा लहराकर आऊंगा या तिरंगे में लिपटकर"- विक्रम बत्रा यारों के यार थे वो दोस्तों के साथ वक्त बिताने का कोई मौका नहीं छोड़ते थे. करगिल की जंग से कुछ वक्त पहले विक्रम बत्रा अपने घर आए थे. तब उन्होंने अपने दोस्तों को एक कैफे में पार्टी दी थी. बातचीत के दौरान उनके एक दोस्त ने कहा कि तुम अब फौजी हो अपना ध्यान रखना. जिसपर विक्रम बत्रा का जवाब था ''चिंता मत करो, मैं तिरंगा लहराकर आऊंगा या फिर तिरंगे में लिपटकर आऊंगा लेकिन आऊंगा जरूर''.


करगिल के 'शेरशाह' का दिल मांगे मोर- करगिल की जंग में विक्रम बत्रा का कोड नेम शेरशाह (Shershah of Kargil) था और इसी कोडनेम की बदौलत पाकिस्तानी उन्हें शेरशाह कहकर बुलाते थे. 5140 की चोटी जीतने के लिए रात के अंधेरे में पहाड़ की खड़ी चढ़ाई से दुश्मन की निगाहों से बचते हुए जाना था. विक्रम बत्रा ने अपने साथियों के साथ पहाड़ी पर कब्जा जमाए पाकिस्तानियों को धूल चटाई और उस पोस्ट पर कब्जा किया. जीत के बाद वायरलेस से बेस पर संदेश पहुंचाना था तो वायरलेस पर विक्रम बत्रा की आवाज गूंजी 'ये दिल मांगे मोर'.

कैप्टन विक्रम बत्रा 24 साल में हुए थे शहीद.
कैप्टन विक्रम बत्रा 24 साल में हुए थे शहीद.

लेफ्टिनेंट से कैप्टन बने विक्रम बत्रा- करगिल युद्ध के दौरान पाकिस्तानियों ने ऊंची-ऊंची चोटियों पर कब्जा कर लिया था जहां से भारतीय फौज पर निशाना लगाना आसान था. करगिल युद्ध जीतने के लिए इन चोटियों पर वापस कब्जा करना जरूरी था. विक्रम बत्रा को उनके सीओ ने 5140 की चोटी पर कब्जा करने की जिम्मेदारी सौंपी, जिसे उन्होंने बखूबी निभाया. विक्रम बत्रा उस वक्त देश के रियल हीरो बन गए जब उन्होंने करगिल युद्ध के दौरान 5140 की चोटी पर कब्जा करने के बाद 'ये दिल मांगे मोर' कहा. अगले दिन जब एक टीवी चैनल पर विक्रम बत्रा ने ये दिल मांगे मोर कहा तो मानो देश के युवाओं के रग-रग में जोश भर गया. करगिल पहुंचते वक्त विक्रम बत्रा लेफ्टिनेंट थे लेकिन 5140 की चोटी से पाकिस्तानियों का सफाया करने के बाद उन्हें जंग के मैदान में ही कैप्टन प्रमोट किया गया और अब वो थे कैप्टन विक्रम बत्रा.

तिरंगा भी फहराया और तिरंगे में लिपटकर भी आया- 5140 की चोटी फतह करने के बाद भारतीय फौज के हौसले और भी बुलंद हो गए. जिसकी एक सबसे बड़ी वजह थे कैप्टन विक्रम बत्रा. 5140 पर तिरंगा लहराने के बाद तत्कालीन सेना प्रमुख जनरल वीपी मलिक ने खुद उन्हें फोन पर बधाई दी थी. इसके बाद मिशन था 4875 की चोटी पर तिरंगा फहराना. कहते हैं कि उस वक्त कैप्टन विक्रम बत्रा की तबीयत खराब थी लेकिन इसके बावजूद उन्होंने अपने सीनियर्स से इस मिशन पर जाने की इजाजत मांगी.

करगिल युद्ध में अपनी बटालियन के साथ विक्रम बत्रा.
करगिल युद्ध में अपनी बटालियन के साथ विक्रम बत्रा.

सेना के हर जवान को शपथ दिलाई जाती है कि रणभूमि में वो सबसे पहले देश फिर अपने साथियों और आखिर में खुद की सोचेगा और कैप्टन विक्रम बत्रा ने आखिरी सांस तक इस शपथ को निभाया. 4875 पर मिशन के दौरान विक्रम बत्रा के एक साथी को गोली लग गई जो सीधा दुश्मनों की बंदूकों के निशाने पर था. घायल साथी को बचाते हुए ही दुश्मन की गोली कैप्टन विक्रम बत्रा को लग गई और करगिल जंग के उस सबसे बड़े नायक को शहादत मिली.

विक्रम बत्रा ने एक बार बातों-बातों में दोस्तों से कहा था कि वो तिरंगा लहराकर आएंगे या फिर तिरंगे में लिपटकर आएंगे लेकिन आएंगे जरूर. करगिल की जंग में जाबांज कैप्टन विक्रम बत्रा ने 5140 पर तिरंगा लहराया और फिर 4875 के मिशन के दौरान शहादत पाई. विक्रम बत्रा ने तिरंगा लहराया भी और तिरंगे में लिपकर पालमपुर लौटे भी.

करगिल के शेरशाह कैप्टन विक्रम बत्रा.
करगिल के शेरशाह कैप्टन विक्रम बत्रा.

करगिल का बत्रा टॉप- करगिल की जंग में शेरशाह पाकिस्तान के लिए खौफ का दूसरा नाम हो गया था. 4875 की चोटी से पाकिस्तानियों को खदेड़कर तिरंगा लहराने वाले विक्रम बत्रा से पाकिस्तानी सैनिक और घुसपैठिये थर-थर कांपते थे. 4875 की चोटी को फतह करने के दौरान विक्रम बत्रा शहीद हो गए, भारतीय जाबांजों ने उस चोटी पर भी तिरंगा फहराया और आज इस चोटी को बत्रा टॉप के नाम से जानते हैं.

करगिल की जंग खत्म होने से चंद दिन पहले 7 जुलाई 1999 को करगिल का सबसे बड़े नायक ने सर्वोच्च बलिदान दिया था. विक्रम बत्रा 24 साल की उम्र में शहीद हो गए थे. करगिल की चोटियां और पाकिस्तानी उसे शेरशाह के नाम से जानते हैं, मां-बाप के जिगर का टुकड़ा लव और दुनिया के लिए अमर हुआ वो नाम था कैप्टन विक्रम बत्रा, जो दुश्मन की धज्जियां उड़ाने के बाद कहता था 'ये दिल मांगे मोर'

कैप्टन विक्रम बत्रा की कहानी युवाओं में जोश भरती है.
कैप्टन विक्रम बत्रा की कहानी युवाओं में जोश भरती है.

एक बेटा देश के लिए दूसरा परिवार के लिए- कैप्टन विक्रम बत्रा की शहादत के बाद पालमपुर में राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार हुआ. देश के सबसे बड़े हीरो विक्रम बत्रा और पालमपुर के लव को देखने के लिए हजारों की भीड़ उमड़ी. आंखों में नमी और सीने में गर्व लिए हर किसी ने कैप्टन विक्रम बत्रा को आखिरी सलाम किया. विक्रम की मां कहती हैं कि दो बेटियों के बाद उन्हें एक बेटा चाहिए था लेकिन भगवान ने जुड़वा बेटे दिए. जिनमें से एक बेटा देश के लिए था और दूसरा मेरे लिए.

'परमवीर' कैप्टन विक्रम बत्रा- कैप्टन विक्रम बत्रा को मरणोपरांत देश का सर्वोच्च वीरता पुरस्कार परमवीर चक्र दिया गया. 26 जनवरी 2000 को उनके पिता जीएल बत्रा ने तत्कालीन राष्ट्रपति केआर नारायणन से वो सम्मान हासिल किया. कैप्टन विक्रम बत्रा की वीरता से प्रभावित तत्कालीन सेना प्रमुख वीपी मलिक ने कहा था कि ''विक्रम बत्रा में वो जोश, जज्बा और जुनून था जिसने उन्हें देश का सबसे बड़ा हीरो बनाया. वीपी मलिक ने कहा था कि ''विक्रम बत्रा इतने प्रतिभाशाली थे कि अगर वो शहीद ना होते तो एक दिन मेरी कुर्सी पर बैठते'' यानि वीपी मलिक कहना चाहते थे कि कैप्टन विक्रम बत्रा एक दिन देश के सेना प्रमुख बन सकते थे.

करगिल के 'शेरशाह' कैप्टन विक्रम बत्रा.
करगिल के 'शेरशाह' कैप्टन विक्रम बत्रा.

किस्से कहानियों में वो करगिल का 'शेरशाह'- कैप्टन विक्रम बत्रा की शहादत और करगिल की जीत को आज 23 बरस हो गए हैं लेकिन उनकी बहादुरी, यारी और देशभक्ति के जज्बे के किस्से आज भी मशहूर हैं. पालमपुर की गलियों से लेकर स्कूल, चंडीगढ़ के कॉलेज से लेकर IMA देहरादून के गलियारों और करगिल की ऊंची चोटियों पर आज भी उनके सबसे होनहार वीरवानों में से एक विक्रम बत्रा के किस्से और कहानियां जिंदा हैं.

उनके माता-पिता, भाई-बहन और दोस्तों के बीच वो आज भी मौजूद हैं एक मीठी सी याद बनकर. करगिल के शेरशाह का दुश्मन को धूल चटाकर 'ये दिल मांगे मोर' कहना आज भी देश के युवाओं की नस-नस में जोश भरने के लिए काफी है. उनकी कहानी कई युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत हो सकती है क्योंकि 24 बरस की जिस उम्र में आज के युवा किताब के पन्नों या भविष्य की उधेड़बुन में उलझे रहते हैं उस उम्र में विक्रम बत्रा करगिल का जंग का वो चेहरा बने जिसे देखकर युवा देश पर मर मिटने की कसमें खाते हैं.

विक्रम बत्रा को मरणोपरांत परमवीर चक्र मिला.
विक्रम बत्रा को मरणोपरांत परमवीर चक्र मिला.

ये भी पढ़ें: Kargil Vijay Diwas: पहाड़ के वीरों ने दुश्मन को चटाई थी धूल, करगिल की चोटियों पर निरंतर गूंजता रहेगा विक्रम बत्रा जैसे सपूतों का बलिदान

पालमपुर/शिमला: आज कारगिल विजय दिवस (Kargil Vijay Diwas 2022) है. दुनिया की इस सबसे मुश्किल जंग को आज 23 साल बीत चुके हैं. देश अपने उन रणबांकुरों को याद कर रहा है जिन्होंने देश की रक्षा के लिए सर्वोच्च बलिदान दे दिया. कारगिल जंग में कई नायकों के किस्से हम हमेशा सुनते आए हैं, उन्हीं में से एक हैं शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा, जिनके जिक्र के बिना करगिल की जीत की कहानी हमेशा अधूरी रहेगी. क्योंकि जब-जब कारगिल की बात होगी कैप्टन विक्रम बत्रा (captain vikram batra) का जिक्र होना लाजमी हो जाएगा. कारगिल के उस शेरशाह के किस्से ही ऐसे हैं, जिन्हें सुनकर आपमें जोश भर जाएगा.

फिल्मी पर्दे पर भी दिखा कारगिल का शेरशाह- साल 2021 में बॉलीवुड फिल्म 'शेरशाह' रिलीज हुई थी. जिसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा ने विक्रम बत्रा का किरदार निभाया था. वैसे शेरशाह सिर्फ एक फिल्म का नाम नहीं है, असल में ये कहानी उस रियल नायक की है जिसके बिना करगिल के जंग की कहानी अधूरी है. इससे पहले भी करगिल युद्ध पर बनी फिल्म LOC KARGIL में भी विक्रम बत्रा का किरदार अभिषेक बच्चन ने निभाया था. 'ये दिल मांगे मोर' की पंच लाइन आपने किसी टीवी एड में जरूर सुनी होगी या आपकी जुबां पर भी ये अल्फाज जरूर आए होंगे. लेकिन साल 1999 के करगिल युद्ध में ये पंच लाइन देश के उस नायक की पहचान बन गई जिसकी कहानी आज भी करगिल की वादियों में जिंदा है. 26 जुलाई को देश में करगिल जीत की याद में विजय दिवस का जश्न मनाया जा रहा है लेकिन इस जश्न में जोश उस जंग के हीरो की कहानी भरती है जिसे देश, करगिल और दुश्मन पाकिस्तान शेरशाह (Shershah of Kargil war) के नाम से जानता है.

विक्रम बत्रा के जिक्र के बैगर अधूरी है करगिल की कहानी.
विक्रम बत्रा के जिक्र के बैगर अधूरी है करगिल की कहानी.

करगिल का शेरशाह, मां-बाप का दुलारा लव- विक्रम बत्रा का जन्म 9 सितंबर 1974 को हिमाचल के पालमपुर में हुआ था. घुग्गर गांव के स्कूल टीचर जीएल बत्रा और मां कमलकांता बत्रा दो बेटियों के बाद एक बेटा चाहते थे. भगवान ने दोगुनी खुशियां उनकी झोली में डाल दीं और कमलकांता बत्रा ने जुड़वां बेटों को जन्म दिया, जो माता-पिता के लिए लव-कुश थे. विक्रम बड़े थे जिन्हें लव और छोटे भाई विशाल को कुश कहकर बुलाते थे. मां भी टीचर थी तो बत्रा ब्रदर्स की पढ़ाई की शुरुआत घर से ही शुरू हो गई थी. डीएवी स्कूल पालमपुर में पढ़ाई के बाद कॉलेज की पढ़ाई के लिए वो चंडीगढ़ चले गए. स्कूल और कॉलेज के उनके साथी और टीचर आज भी उनकी मुस्कान, दिलेरी और उनके मिलनसार स्वभाव को याद करते हैं.

लाखों की सैलरी ठुकरा दी- विक्रम बत्रा का सेलेक्शन मर्चेंट नेवी में हांगकांग की एक शिपिंग कंपनी में हुआ था, ट्रेनिंग के लिए बुलावा भी आ चुका था लेकिन उन्होंने सेना की वर्दी को चुना. मर्चेंट नेवी की लाखों की तनख्वाह देश के लिए जान न्योछावर करने के जज्बे के सामने बौनी साबित हुई. विक्रम के पिता जीएल बत्रा कहते हैं कि गणतंत्र दिवस परेड में NCC कैडेट के रूप में हिस्सा लेना विक्रम का सेना की तरफ झुकाव का पहला कदम था. मर्चेंट नेवी के लाखों के पैकेज को छोड़ विक्रम बत्रा ने कुछ बड़ा करने की ठानी और 1995 में IMA की परीक्षा पास की.

करगिल युद्ध में विक्रम बत्रा का कोड नेम शेरशाह था.
करगिल युद्ध में विक्रम बत्रा का कोड नेम शेरशाह था.

"तिरंगा लहराकर आऊंगा या तिरंगे में लिपटकर"- विक्रम बत्रा यारों के यार थे वो दोस्तों के साथ वक्त बिताने का कोई मौका नहीं छोड़ते थे. करगिल की जंग से कुछ वक्त पहले विक्रम बत्रा अपने घर आए थे. तब उन्होंने अपने दोस्तों को एक कैफे में पार्टी दी थी. बातचीत के दौरान उनके एक दोस्त ने कहा कि तुम अब फौजी हो अपना ध्यान रखना. जिसपर विक्रम बत्रा का जवाब था ''चिंता मत करो, मैं तिरंगा लहराकर आऊंगा या फिर तिरंगे में लिपटकर आऊंगा लेकिन आऊंगा जरूर''.


करगिल के 'शेरशाह' का दिल मांगे मोर- करगिल की जंग में विक्रम बत्रा का कोड नेम शेरशाह (Shershah of Kargil) था और इसी कोडनेम की बदौलत पाकिस्तानी उन्हें शेरशाह कहकर बुलाते थे. 5140 की चोटी जीतने के लिए रात के अंधेरे में पहाड़ की खड़ी चढ़ाई से दुश्मन की निगाहों से बचते हुए जाना था. विक्रम बत्रा ने अपने साथियों के साथ पहाड़ी पर कब्जा जमाए पाकिस्तानियों को धूल चटाई और उस पोस्ट पर कब्जा किया. जीत के बाद वायरलेस से बेस पर संदेश पहुंचाना था तो वायरलेस पर विक्रम बत्रा की आवाज गूंजी 'ये दिल मांगे मोर'.

कैप्टन विक्रम बत्रा 24 साल में हुए थे शहीद.
कैप्टन विक्रम बत्रा 24 साल में हुए थे शहीद.

लेफ्टिनेंट से कैप्टन बने विक्रम बत्रा- करगिल युद्ध के दौरान पाकिस्तानियों ने ऊंची-ऊंची चोटियों पर कब्जा कर लिया था जहां से भारतीय फौज पर निशाना लगाना आसान था. करगिल युद्ध जीतने के लिए इन चोटियों पर वापस कब्जा करना जरूरी था. विक्रम बत्रा को उनके सीओ ने 5140 की चोटी पर कब्जा करने की जिम्मेदारी सौंपी, जिसे उन्होंने बखूबी निभाया. विक्रम बत्रा उस वक्त देश के रियल हीरो बन गए जब उन्होंने करगिल युद्ध के दौरान 5140 की चोटी पर कब्जा करने के बाद 'ये दिल मांगे मोर' कहा. अगले दिन जब एक टीवी चैनल पर विक्रम बत्रा ने ये दिल मांगे मोर कहा तो मानो देश के युवाओं के रग-रग में जोश भर गया. करगिल पहुंचते वक्त विक्रम बत्रा लेफ्टिनेंट थे लेकिन 5140 की चोटी से पाकिस्तानियों का सफाया करने के बाद उन्हें जंग के मैदान में ही कैप्टन प्रमोट किया गया और अब वो थे कैप्टन विक्रम बत्रा.

तिरंगा भी फहराया और तिरंगे में लिपटकर भी आया- 5140 की चोटी फतह करने के बाद भारतीय फौज के हौसले और भी बुलंद हो गए. जिसकी एक सबसे बड़ी वजह थे कैप्टन विक्रम बत्रा. 5140 पर तिरंगा लहराने के बाद तत्कालीन सेना प्रमुख जनरल वीपी मलिक ने खुद उन्हें फोन पर बधाई दी थी. इसके बाद मिशन था 4875 की चोटी पर तिरंगा फहराना. कहते हैं कि उस वक्त कैप्टन विक्रम बत्रा की तबीयत खराब थी लेकिन इसके बावजूद उन्होंने अपने सीनियर्स से इस मिशन पर जाने की इजाजत मांगी.

करगिल युद्ध में अपनी बटालियन के साथ विक्रम बत्रा.
करगिल युद्ध में अपनी बटालियन के साथ विक्रम बत्रा.

सेना के हर जवान को शपथ दिलाई जाती है कि रणभूमि में वो सबसे पहले देश फिर अपने साथियों और आखिर में खुद की सोचेगा और कैप्टन विक्रम बत्रा ने आखिरी सांस तक इस शपथ को निभाया. 4875 पर मिशन के दौरान विक्रम बत्रा के एक साथी को गोली लग गई जो सीधा दुश्मनों की बंदूकों के निशाने पर था. घायल साथी को बचाते हुए ही दुश्मन की गोली कैप्टन विक्रम बत्रा को लग गई और करगिल जंग के उस सबसे बड़े नायक को शहादत मिली.

विक्रम बत्रा ने एक बार बातों-बातों में दोस्तों से कहा था कि वो तिरंगा लहराकर आएंगे या फिर तिरंगे में लिपटकर आएंगे लेकिन आएंगे जरूर. करगिल की जंग में जाबांज कैप्टन विक्रम बत्रा ने 5140 पर तिरंगा लहराया और फिर 4875 के मिशन के दौरान शहादत पाई. विक्रम बत्रा ने तिरंगा लहराया भी और तिरंगे में लिपकर पालमपुर लौटे भी.

करगिल के शेरशाह कैप्टन विक्रम बत्रा.
करगिल के शेरशाह कैप्टन विक्रम बत्रा.

करगिल का बत्रा टॉप- करगिल की जंग में शेरशाह पाकिस्तान के लिए खौफ का दूसरा नाम हो गया था. 4875 की चोटी से पाकिस्तानियों को खदेड़कर तिरंगा लहराने वाले विक्रम बत्रा से पाकिस्तानी सैनिक और घुसपैठिये थर-थर कांपते थे. 4875 की चोटी को फतह करने के दौरान विक्रम बत्रा शहीद हो गए, भारतीय जाबांजों ने उस चोटी पर भी तिरंगा फहराया और आज इस चोटी को बत्रा टॉप के नाम से जानते हैं.

करगिल की जंग खत्म होने से चंद दिन पहले 7 जुलाई 1999 को करगिल का सबसे बड़े नायक ने सर्वोच्च बलिदान दिया था. विक्रम बत्रा 24 साल की उम्र में शहीद हो गए थे. करगिल की चोटियां और पाकिस्तानी उसे शेरशाह के नाम से जानते हैं, मां-बाप के जिगर का टुकड़ा लव और दुनिया के लिए अमर हुआ वो नाम था कैप्टन विक्रम बत्रा, जो दुश्मन की धज्जियां उड़ाने के बाद कहता था 'ये दिल मांगे मोर'

कैप्टन विक्रम बत्रा की कहानी युवाओं में जोश भरती है.
कैप्टन विक्रम बत्रा की कहानी युवाओं में जोश भरती है.

एक बेटा देश के लिए दूसरा परिवार के लिए- कैप्टन विक्रम बत्रा की शहादत के बाद पालमपुर में राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार हुआ. देश के सबसे बड़े हीरो विक्रम बत्रा और पालमपुर के लव को देखने के लिए हजारों की भीड़ उमड़ी. आंखों में नमी और सीने में गर्व लिए हर किसी ने कैप्टन विक्रम बत्रा को आखिरी सलाम किया. विक्रम की मां कहती हैं कि दो बेटियों के बाद उन्हें एक बेटा चाहिए था लेकिन भगवान ने जुड़वा बेटे दिए. जिनमें से एक बेटा देश के लिए था और दूसरा मेरे लिए.

'परमवीर' कैप्टन विक्रम बत्रा- कैप्टन विक्रम बत्रा को मरणोपरांत देश का सर्वोच्च वीरता पुरस्कार परमवीर चक्र दिया गया. 26 जनवरी 2000 को उनके पिता जीएल बत्रा ने तत्कालीन राष्ट्रपति केआर नारायणन से वो सम्मान हासिल किया. कैप्टन विक्रम बत्रा की वीरता से प्रभावित तत्कालीन सेना प्रमुख वीपी मलिक ने कहा था कि ''विक्रम बत्रा में वो जोश, जज्बा और जुनून था जिसने उन्हें देश का सबसे बड़ा हीरो बनाया. वीपी मलिक ने कहा था कि ''विक्रम बत्रा इतने प्रतिभाशाली थे कि अगर वो शहीद ना होते तो एक दिन मेरी कुर्सी पर बैठते'' यानि वीपी मलिक कहना चाहते थे कि कैप्टन विक्रम बत्रा एक दिन देश के सेना प्रमुख बन सकते थे.

करगिल के 'शेरशाह' कैप्टन विक्रम बत्रा.
करगिल के 'शेरशाह' कैप्टन विक्रम बत्रा.

किस्से कहानियों में वो करगिल का 'शेरशाह'- कैप्टन विक्रम बत्रा की शहादत और करगिल की जीत को आज 23 बरस हो गए हैं लेकिन उनकी बहादुरी, यारी और देशभक्ति के जज्बे के किस्से आज भी मशहूर हैं. पालमपुर की गलियों से लेकर स्कूल, चंडीगढ़ के कॉलेज से लेकर IMA देहरादून के गलियारों और करगिल की ऊंची चोटियों पर आज भी उनके सबसे होनहार वीरवानों में से एक विक्रम बत्रा के किस्से और कहानियां जिंदा हैं.

उनके माता-पिता, भाई-बहन और दोस्तों के बीच वो आज भी मौजूद हैं एक मीठी सी याद बनकर. करगिल के शेरशाह का दुश्मन को धूल चटाकर 'ये दिल मांगे मोर' कहना आज भी देश के युवाओं की नस-नस में जोश भरने के लिए काफी है. उनकी कहानी कई युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत हो सकती है क्योंकि 24 बरस की जिस उम्र में आज के युवा किताब के पन्नों या भविष्य की उधेड़बुन में उलझे रहते हैं उस उम्र में विक्रम बत्रा करगिल का जंग का वो चेहरा बने जिसे देखकर युवा देश पर मर मिटने की कसमें खाते हैं.

विक्रम बत्रा को मरणोपरांत परमवीर चक्र मिला.
विक्रम बत्रा को मरणोपरांत परमवीर चक्र मिला.

ये भी पढ़ें: Kargil Vijay Diwas: पहाड़ के वीरों ने दुश्मन को चटाई थी धूल, करगिल की चोटियों पर निरंतर गूंजता रहेगा विक्रम बत्रा जैसे सपूतों का बलिदान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.