ETV Bharat / bharat

कांवड़ पर थूकने का आरोप: कांवड़ियों ने जमकर किया हंगामा, एसपी सिटी की गाड़ी में तोड़फोड़ - kanwariyas created ruckus in meerut

यूपी के मेरठ में राष्ट्रीय राजमार्ग 58 पर कांवड़ियों ने जमकर हंगामा किया. कांवड़ियों का आरोप है कि एक युवक ने उनकी कांवड़ पर थूक दिया. एसएसपी ने कहा कि आरोपों की जांच आसपास लगे सीसीटीवी से चेक करके करेंगे.

etv bharat
कांवड़ पर थूकने का आरोप
author img

By

Published : Jul 23, 2022, 5:29 PM IST

मेरठ: जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग 58 पर कांवड़ियों ने शनिवार को जमकर हंगामा किया. कांवड़ियों का आरोप है कि एक युवक ने उनकी कांवड़ पर थूक दिया. इससे उनकी कांवड़ खंडित हो गई. कावड़ियों की मानें तो पुलिस उनकी कोई सहायता नहीं कर रही है. जिसके चलते अब कांवड़ियों ने एसपी सिटी की गाड़ी में तोड़फोड़ भी की. इस पूरे घटनाक्रम में एसपी सिटी विनीत भटनागर के घायल होने की भी सूचना है. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. मामला थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र के नेशनल हाईवे का है. शिव भक्तों के फूटे गुस्से के बाद आनन-फानन में डीएम और एसएसपी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे.

यह भी पढ़ें: बाबा काशी विश्वनाथ को मिला 20 किलो चांदी का नया आसन, जलाभिषेक के बाद किया जाएगा अर्पित

एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने कहा कि शिव भक्तों के लिए गाड़ी की व्यवस्था करा दी गई है. उन्होंने कहा कि जो भी बात कांवड़ियों ने बताई है. उनके आरोपों की जांच आसपास लगे सीसीटीवी से चेक करके करेंगे.

rr

वहीं, दूसरी ओर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर कावड़िए सड़क पर बैठ गए. जिसके बाद भीड़ जुटती चली गई और फिर बवाल होने लगा. बवाल की सूचना पर डीएम और एसएसपी मौके पर पहुंचे. आरोपी अराजक तत्व को गिरफ्तार कर लिया गया, जिसके बाद कांवड़ियों ने उसे अपने सुपुर्द लेने की मांग को लेकर हंगामा कर दिया. करीब 1 घंटे तक हंगामा चलता रहा.

इस मामले में डीएम दीपक मीणा ने बताया कि पूरे मामले में एक आरोपी को पुलिस ने पकड़ा है. पूछताछ कर रहे हैं. शिवभक्तों के साथ प्रशासन है. उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन कावड़ियों के साथ है. हम लोग कांवरियों से बात करने को तैयार है. जो भी आरोपी होंगे, उन पर कड़ी से कड़ी कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

डीएम दीपक मीणा ने बताया कि पूरे मामले में एक आरोपी को पुलिस ने पकड़ा है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

मेरठ: जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग 58 पर कांवड़ियों ने शनिवार को जमकर हंगामा किया. कांवड़ियों का आरोप है कि एक युवक ने उनकी कांवड़ पर थूक दिया. इससे उनकी कांवड़ खंडित हो गई. कावड़ियों की मानें तो पुलिस उनकी कोई सहायता नहीं कर रही है. जिसके चलते अब कांवड़ियों ने एसपी सिटी की गाड़ी में तोड़फोड़ भी की. इस पूरे घटनाक्रम में एसपी सिटी विनीत भटनागर के घायल होने की भी सूचना है. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. मामला थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र के नेशनल हाईवे का है. शिव भक्तों के फूटे गुस्से के बाद आनन-फानन में डीएम और एसएसपी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे.

यह भी पढ़ें: बाबा काशी विश्वनाथ को मिला 20 किलो चांदी का नया आसन, जलाभिषेक के बाद किया जाएगा अर्पित

एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने कहा कि शिव भक्तों के लिए गाड़ी की व्यवस्था करा दी गई है. उन्होंने कहा कि जो भी बात कांवड़ियों ने बताई है. उनके आरोपों की जांच आसपास लगे सीसीटीवी से चेक करके करेंगे.

rr

वहीं, दूसरी ओर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर कावड़िए सड़क पर बैठ गए. जिसके बाद भीड़ जुटती चली गई और फिर बवाल होने लगा. बवाल की सूचना पर डीएम और एसएसपी मौके पर पहुंचे. आरोपी अराजक तत्व को गिरफ्तार कर लिया गया, जिसके बाद कांवड़ियों ने उसे अपने सुपुर्द लेने की मांग को लेकर हंगामा कर दिया. करीब 1 घंटे तक हंगामा चलता रहा.

इस मामले में डीएम दीपक मीणा ने बताया कि पूरे मामले में एक आरोपी को पुलिस ने पकड़ा है. पूछताछ कर रहे हैं. शिवभक्तों के साथ प्रशासन है. उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन कावड़ियों के साथ है. हम लोग कांवरियों से बात करने को तैयार है. जो भी आरोपी होंगे, उन पर कड़ी से कड़ी कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

डीएम दीपक मीणा ने बताया कि पूरे मामले में एक आरोपी को पुलिस ने पकड़ा है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.