ETV Bharat / bharat

UP: बांग्लादेशी नागरिक रिजवान को कोलकाता लेकर पहुंची कानपुर पुलिस, पकिस्तान से है कनेक्शन

पुलिस टीम बांग्लादेशी नागरिक रिजवान को कोलकाता लेकर पहुंची गई. यहां शनिवार को जांच शुरू की जानी है. जांच एजेंसियां उसके पाकिस्तान कनेक्शन, हवाला कारोबार और बैंक खातों में पैसों की बारिश और बांग्लदेशी नशीली दवाओं और विधायक इरफान सोलंकी से संबंधों के बारे में पूछताछ कर रही है.

बांग्लादेशी नागरिक डॉ. रिजवान
बांग्लादेशी नागरिक डॉ. रिजवान
author img

By

Published : Dec 24, 2022, 3:51 PM IST

कानपुरः मूलगंज थाना क्षेत्र से गिरफ्तार बांग्लादेशी से कमिश्नरेट पुलिस अब 3 दिनों की रिमांड पर पूछताछ कर रही है. बांग्लादेशी नागरिक डॉ. रिजवान परिवार के साथ छिपकर कानपुर में रह रहा था. पुलिस ने रिजवान समेत उसके परिवार के 6 सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था. बांग्लादेशी नागरिक से आईबी, एटीएस, पुलिस समेत कई जांच एजेंसियां पूछताछ कर रही है.

रिजवान शुक्रवार सुबह आठ बजे से रविवार शाम पांच तक पुलिस कस्टडी रिमांड पर है. जांच एजेंसियां उसके पाकिस्तान कनेक्शन, हवाला कारोबार, बैंक खातों में पैसों की बारिश और बांग्लदेशी नशीली दवाओं और विधायक इरफान सोलंकी से संबंधों के बारे में पूछताछ कर रही है. पुलिस ने सवालों की लंबी लिस्ट तैयार की है.

बांग्लादेशी को रिमांड पर लेने के बाद पुलिस टीम शुक्रवार सुबह कानपुर जेल से बाहर आते ही मात्र 1 घंटे की पूछताछ के बाद हवाई जहाज से दिल्ली और फिर कोलकाता के लिए रवाना हो गई. देर रात बांग्लादेशी डॉक्टर रिजवान के साथ कोलकाता पहुंची, जहां शनिवार को जांच शुरू की जानी है. सूत्रों की मानें तो कोलकाता से ही हवाला कारोबार फलता फूलता था. यहां पर ही रिजवान का हवाले का पैसा आता था. इसके बाद वह देश भर में पैसा भेजता था. कोलकाता जाने से पहले रिजवान को दिल्ली भी ले जाया गया था, जहां पर भी पूछताछ में कई बातें सामने आई हैं. दिल्ली की कुछ जगहों पर रिजवान के कनेक्शन की जांच की जा रही है.

पढ़ेंः कानपुर में पकड़े गए बांग्लादेशी नागरिक को पुलिस ने तीन दिन की रिमांड पर लिया, पूछताछ शुरू

कानपुरः मूलगंज थाना क्षेत्र से गिरफ्तार बांग्लादेशी से कमिश्नरेट पुलिस अब 3 दिनों की रिमांड पर पूछताछ कर रही है. बांग्लादेशी नागरिक डॉ. रिजवान परिवार के साथ छिपकर कानपुर में रह रहा था. पुलिस ने रिजवान समेत उसके परिवार के 6 सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था. बांग्लादेशी नागरिक से आईबी, एटीएस, पुलिस समेत कई जांच एजेंसियां पूछताछ कर रही है.

रिजवान शुक्रवार सुबह आठ बजे से रविवार शाम पांच तक पुलिस कस्टडी रिमांड पर है. जांच एजेंसियां उसके पाकिस्तान कनेक्शन, हवाला कारोबार, बैंक खातों में पैसों की बारिश और बांग्लदेशी नशीली दवाओं और विधायक इरफान सोलंकी से संबंधों के बारे में पूछताछ कर रही है. पुलिस ने सवालों की लंबी लिस्ट तैयार की है.

बांग्लादेशी को रिमांड पर लेने के बाद पुलिस टीम शुक्रवार सुबह कानपुर जेल से बाहर आते ही मात्र 1 घंटे की पूछताछ के बाद हवाई जहाज से दिल्ली और फिर कोलकाता के लिए रवाना हो गई. देर रात बांग्लादेशी डॉक्टर रिजवान के साथ कोलकाता पहुंची, जहां शनिवार को जांच शुरू की जानी है. सूत्रों की मानें तो कोलकाता से ही हवाला कारोबार फलता फूलता था. यहां पर ही रिजवान का हवाले का पैसा आता था. इसके बाद वह देश भर में पैसा भेजता था. कोलकाता जाने से पहले रिजवान को दिल्ली भी ले जाया गया था, जहां पर भी पूछताछ में कई बातें सामने आई हैं. दिल्ली की कुछ जगहों पर रिजवान के कनेक्शन की जांच की जा रही है.

पढ़ेंः कानपुर में पकड़े गए बांग्लादेशी नागरिक को पुलिस ने तीन दिन की रिमांड पर लिया, पूछताछ शुरू

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.