कानपुर: कानपुर के बिल्हौर थाना क्षेत्र के चकत्तापुर गांव में 12 से अधिक दबंगों ने एक दलित परिवार के घर में घुसकर कहर बरपाया. इसमें महिलाओं और बच्चों सहित कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
पीड़ित का बिल्हौर पुलिस पर आरोप है कि उनके शिकायती पत्र को थाने में कई बार बदलवाया गया. पीड़ित के मुताबिक, दूसरे पक्ष की रिपोर्ट तो लिख ली गई. लेकिन, दलितों को केवल आश्वासन दिया गया. पीड़ित का कहना है कि गांव के एक शख्स के पुआल में उनका मवेशी चला गया था. इसके चलते विवाद हो गया. इस संबंध में सीओ बिल्हौर राजेश कुमार ने मामले का संज्ञान लेकर कार्रवाई की बात कही है.
यह भी पढ़ें: मथुरा: यमुना एक्सप्रेसवे पर दो कारें आपस में भिड़ने से 4 की मौत, 4 घायल