ETV Bharat / bharat

कानपुर के जवान की गोली लगने से मौत, नाशिक एयरफोर्स स्टेशन में था तैनात

author img

By

Published : Oct 22, 2022, 1:02 PM IST

कानपुर में रहने वाले एयरफोर्स जवान की नाशिक में मौत हो गयी. उसकी गोली लगने की वजह से मौत हुई.

Etv Bharat
एयरफोर्स जवान की नाशिक में मौत

कानपुर: जिले के एयरफोर्स जवान की नाशिक में संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से (Kanpur Airforce jawan dies) मौत हो गई. जवान घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र के फत्तेपुर गांव का निवासी है. घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया है. मृतक जवान का पार्थिव शरीर शनिवार को गांव पहुंचने की उम्मीद है.

घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र के फत्तेपुर गांव निवासी श्रीराम पाल खेती किसानी करते हैं. उन्होंने बताया कि उनका 27 साल का बेटा वीरेंद्र पाल वायुसेना में जवान था. जो महाराष्ट्र के नासिक एयरफोर्स स्टेशन में टेक्निकल आर्मरी में तैनात था. उन्होंने बताया कि बड़े भाई राजू के पास वहां से फोन आया, जिससे वीरेंद्र की मौत (Kanpur Airforce jawan dies in Nashik) होने की जानकारी मिली.

परिजनों ने मुंबई में नौसेना में तैनात अपने साले को फोनकर घटना की जानकारी ली. जब उनका साला मौके पर पहुंचा तो पता चला कि वीरेंद्र की गोली लगने से मौत हो गई है. बड़े भाई राजू ने बताया कि उनके साले ने वहां पर एयरफोर्स स्टेशन में लगे सीसीटीवी फुटेज में वीरेंद्र अपने कमरे के बाहर टहलते हुए दिखाई दे रहे हैं. थोड़ी देर टहलने के बाद वह कमरे के अंदर गए और गोली चलने की आवाज सुनाई दी. जिससे गोली लगने से जवान की मौत हो गई.

पढ़ें- चलती ट्रेन से GRP के सिपाहियों ने यात्री को नीचे फेंका, मौत

2017 में कानपुर की प्रियंका से हुई थी शादी: जवान वीरेंद्र (Kanpur jawan Virendra dies of bullet injury) की शादी सन् 2017 में कानपुर के नौबस्ता थाना क्षेत्र के बक्तौरीपुरवा निवासी प्रियंका के साथ हुई थी. वीरेंद्र का चार साल का एक बेटा आयुष भी है. हादसे की जानकारी मिलते ही प्रियंका और परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है. मामले में घाटमपुर थानाध्यक्ष रामबाबू सिंह ने बताया कि अभी तक कोई भी जानकारी नहीं मिली है.

पढ़ें- फिरोजाबाद मेडिकल कॉलेज में मोबाइल टॉर्च की रोशनी में टांके लगाने का वीडियो वायरल, सीएमएस ने दी सफाई

कानपुर: जिले के एयरफोर्स जवान की नाशिक में संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से (Kanpur Airforce jawan dies) मौत हो गई. जवान घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र के फत्तेपुर गांव का निवासी है. घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया है. मृतक जवान का पार्थिव शरीर शनिवार को गांव पहुंचने की उम्मीद है.

घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र के फत्तेपुर गांव निवासी श्रीराम पाल खेती किसानी करते हैं. उन्होंने बताया कि उनका 27 साल का बेटा वीरेंद्र पाल वायुसेना में जवान था. जो महाराष्ट्र के नासिक एयरफोर्स स्टेशन में टेक्निकल आर्मरी में तैनात था. उन्होंने बताया कि बड़े भाई राजू के पास वहां से फोन आया, जिससे वीरेंद्र की मौत (Kanpur Airforce jawan dies in Nashik) होने की जानकारी मिली.

परिजनों ने मुंबई में नौसेना में तैनात अपने साले को फोनकर घटना की जानकारी ली. जब उनका साला मौके पर पहुंचा तो पता चला कि वीरेंद्र की गोली लगने से मौत हो गई है. बड़े भाई राजू ने बताया कि उनके साले ने वहां पर एयरफोर्स स्टेशन में लगे सीसीटीवी फुटेज में वीरेंद्र अपने कमरे के बाहर टहलते हुए दिखाई दे रहे हैं. थोड़ी देर टहलने के बाद वह कमरे के अंदर गए और गोली चलने की आवाज सुनाई दी. जिससे गोली लगने से जवान की मौत हो गई.

पढ़ें- चलती ट्रेन से GRP के सिपाहियों ने यात्री को नीचे फेंका, मौत

2017 में कानपुर की प्रियंका से हुई थी शादी: जवान वीरेंद्र (Kanpur jawan Virendra dies of bullet injury) की शादी सन् 2017 में कानपुर के नौबस्ता थाना क्षेत्र के बक्तौरीपुरवा निवासी प्रियंका के साथ हुई थी. वीरेंद्र का चार साल का एक बेटा आयुष भी है. हादसे की जानकारी मिलते ही प्रियंका और परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है. मामले में घाटमपुर थानाध्यक्ष रामबाबू सिंह ने बताया कि अभी तक कोई भी जानकारी नहीं मिली है.

पढ़ें- फिरोजाबाद मेडिकल कॉलेज में मोबाइल टॉर्च की रोशनी में टांके लगाने का वीडियो वायरल, सीएमएस ने दी सफाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.