उदयपुर. राजस्थान के उदयपुर में हुए कन्हैया लाल हत्याकांड (KanhaiyaLal Murder Case) का मामला एक बार फिर से सुर्खियों में है. 28 जून को दिनदहाड़े रियाज और गौस मोहम्मद ने मिलकर कन्हैया लाल साहू की धारदार हथियार से हत्या कर दी थी. जिसके बाद इस निर्मम हत्याकांड की गूंज विश्व भर में सुनाई दी थी. लेकिन एक बार फिर कन्हैयालाल हत्याकांड का मामला ट्विटर पर छाया हुआ है.
बुधवार सुबह से ही ट्विटर पर #KanhaiyaLal ट्रेंड कर रहा है. दरअसल, कन्हैयालाल हत्याकांड को लेकर एक टीवी रियलिटी शो में एक सिंगर ने गाना गया है. इस गाना के जरिए उन्होंने हत्याकांड से जुड़े हुए सभी पहलुओं का जिक्र किया है.
-
Bahadur & Bold he is, jo log sochte hain voh bolke dikhaya hai💪🏻
— MTV Hustle (@mtvhustle) September 13, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Watch @realmeIndia MTV HUSTLE 2.0, Co-powered by @WildStoneIndia New Classic Range, every Sat & Sun 7️⃣PM on MTV & Voot#MTVHustle2 #HustleWithBadshah #HustleKeSquadBosses #HustleKarHaasilKar pic.twitter.com/fhOIKZ0nSe
">Bahadur & Bold he is, jo log sochte hain voh bolke dikhaya hai💪🏻
— MTV Hustle (@mtvhustle) September 13, 2022
Watch @realmeIndia MTV HUSTLE 2.0, Co-powered by @WildStoneIndia New Classic Range, every Sat & Sun 7️⃣PM on MTV & Voot#MTVHustle2 #HustleWithBadshah #HustleKeSquadBosses #HustleKarHaasilKar pic.twitter.com/fhOIKZ0nSeBahadur & Bold he is, jo log sochte hain voh bolke dikhaya hai💪🏻
— MTV Hustle (@mtvhustle) September 13, 2022
Watch @realmeIndia MTV HUSTLE 2.0, Co-powered by @WildStoneIndia New Classic Range, every Sat & Sun 7️⃣PM on MTV & Voot#MTVHustle2 #HustleWithBadshah #HustleKeSquadBosses #HustleKarHaasilKar pic.twitter.com/fhOIKZ0nSe
पढ़ें-कन्हैयालाल हत्याकांड की घटना को बताया सरकार का फेलियर...PFI बैन के सवाल पर साधी चुप्पी
लोगों की अपनी भावनाएं हैं- इस पूरे मामले को लेकर कन्हैया लाल साहू के बड़े बेटे यश साहू ने कहा कि लोगों की अपनी भावनाएं हैं. हम उनका सम्मान करते हैं, लेकिन हमारे पिता के जाने का जो दर्द हमने झेला है वह आज भी हमें हर रोज कमी महसूस कराता है. यश ने कहा कि मैंने भी गाना सुना है, जो ट्विटर और इंस्टाग्राम पर ट्रेंड कर रहा है. इस पूरे गाने में कट्टरता के खिलाफ और मेरे पापा का भी जिक्र किया गया है. जिस तरह से मेरे पिता की निर्मम हत्या की गई, इस जघन्य वारदात से हमारा परिवार आज भी सदमे से बाहर नहीं निकल पाया है.
यश साहू ने कहा कि घर में आज भी पापा की कमी हर रोज महसूस होती है. इस कमी को कोई पूरा नहीं कर पाएगा, लेकिन मेरे पापा के हत्यारे आज भी सलाखों के पीछे हैं उन्हें कब सजा होगी इससे लेकर हमारे पूरे परिवार को आस है. 3 महीने बीत जाने के बाद भी अभी तक हत्यारों को उनकी गुनाहों की सजा नहीं मिल पाई है. यश ने कहा कि सरकार को कोई बड़ा फैसला लेना चाहिए, जिससे इन गुनाहगारों को जल्द सजा मिल पाए.
पढ़ें- Udaipur Murder Case: कन्हैयालाल हत्याकांड के चश्मदीदों ने सुनाई हैवानियत की आंखों देखी
बता दें, 28 जून को कन्हैयालाल साहू अपनी दुकान पर थे. इसी दौरान आरोपी रियाज और गौस मोहम्मद उनके दुकान पर कस्टमर बनकर आए और कुर्ते का नाप देने के दौरान कन्हैया पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. इस वारदात को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गए और सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो वायरल कर दिया. पुलिस मामले में अब तक 9 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है.