ETV Bharat / bharat

ज्ञानवापी विवाद पर बोलीं कंगना रनौत, भगवान शिव को किसी स्ट्रक्चर की जरूरत नहीं - संविधान से छेड़छाड़

फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत अपनी रिलीज होने वाली फिल्म धाकड़ की प्रमोशन के लिए वाराणसी पहुंची. इस दौरान उन्होंने ज्ञानवापी विवाद को लेकर बड़ा बयान दिया.

etv bharat
कंगना रनौत
author img

By

Published : May 18, 2022, 9:13 PM IST

वाराणसीः धर्म और अध्यात्म की नगरी काशी में बुधवार को फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत अपनी रिलीज होने वाली फिल्म धाकड़ की प्रमोशन के लिए पहुंची. सबसे पहले बाबा विश्वनाथ के दर पर मत्था टेका और नौका बिहार से विश्व प्रसिद्ध मां गंगा की आरती में शामिल हुईं. गंगा पूजन करने के बाद गंगा आरती के अद्भुत दृश्य को देखा और भक्ति में लीन नजर आई. इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए ज्ञानवापी में शिवलिंग मिलने पर कंगना रनौत ने कहा कि जैसे मथुरा के कण-कण में श्री कृष्ण और अयोध्या के कण-कण में भगवान श्री राम हैं. वैसे ही काशी के कण- कण में भगवान शिव है. भगवान शिव को किसी स्ट्रक्चर की जरूरत नहीं है, वह कण- कण में है.


मीडिया से बातचीत करते हुए कंगना ने कहा कि वह अपनी फिल्म मणिकर्णिका के लिए भी यहां पर आ चुकी हैं. आज दोबारा अपनी आने वाली फिल्म धाकड़ के प्रमोशन के लिए यहां आई हैं. उन्होंने कहा कि बाबा काशी विश्वनाथ का दर्शन पूजन किया है. इससे पहले कंगना रनौत ने विश्वनाथ धाम कॉरिडोर में भ्रमण किया और हर हर महादेव, काशी विश्वनाथ का जयकारा लगाया. उल्लेखनीय है कि इससे पहले सुपरहिट फिल्म आरआरआर के प्रमोशन के लिए जूनियर एनटीआर, राम चरण भी काशी आए थे. उन्होंने अपनी फिल्म का प्रमोशन किया था, इसके बाद फिल्म सुपर डुपर हिट रही.

वाराणसीः धर्म और अध्यात्म की नगरी काशी में बुधवार को फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत अपनी रिलीज होने वाली फिल्म धाकड़ की प्रमोशन के लिए पहुंची. सबसे पहले बाबा विश्वनाथ के दर पर मत्था टेका और नौका बिहार से विश्व प्रसिद्ध मां गंगा की आरती में शामिल हुईं. गंगा पूजन करने के बाद गंगा आरती के अद्भुत दृश्य को देखा और भक्ति में लीन नजर आई. इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए ज्ञानवापी में शिवलिंग मिलने पर कंगना रनौत ने कहा कि जैसे मथुरा के कण-कण में श्री कृष्ण और अयोध्या के कण-कण में भगवान श्री राम हैं. वैसे ही काशी के कण- कण में भगवान शिव है. भगवान शिव को किसी स्ट्रक्चर की जरूरत नहीं है, वह कण- कण में है.


मीडिया से बातचीत करते हुए कंगना ने कहा कि वह अपनी फिल्म मणिकर्णिका के लिए भी यहां पर आ चुकी हैं. आज दोबारा अपनी आने वाली फिल्म धाकड़ के प्रमोशन के लिए यहां आई हैं. उन्होंने कहा कि बाबा काशी विश्वनाथ का दर्शन पूजन किया है. इससे पहले कंगना रनौत ने विश्वनाथ धाम कॉरिडोर में भ्रमण किया और हर हर महादेव, काशी विश्वनाथ का जयकारा लगाया. उल्लेखनीय है कि इससे पहले सुपरहिट फिल्म आरआरआर के प्रमोशन के लिए जूनियर एनटीआर, राम चरण भी काशी आए थे. उन्होंने अपनी फिल्म का प्रमोशन किया था, इसके बाद फिल्म सुपर डुपर हिट रही.

कंगना रनौत ने वाराणसी में किया फिल्म का प्रमोशन.

इसे भी पढ़ें-ज्ञानवापी मामले में अब मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड पैरवी को आगे आया...ये है तैयारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.